रोटरी क्लब ऑफ ऋषिकेश दिवास और रोटरी यमुनानगर रिवेरा द्वारा जरूरतमंद कन्या को उसके विवाह के अवसर सिलाई मशीन देकर बनाया आत्मनिर्भर, क्लब की सभी सदस्यों ने भी विवाह का जरूरतमंद सामान देकर करी आर्थिक मदद
ऋषिकेश 6 जुलाई। रोटरी क्लब ऑफ ऋषिकेश दिवास और रोटरी यमुनानगर रिवेरा द्वारा संयुक्त रूप से एक जरूरतमंद कन्या को उसके विवाह के अवसर पर विवाह का जरूरत मंद सामान देकर आर्थिक रूप से मदद की।
शनिवार को रोटरी क्लब ऑफ ऋषिकेश एवं रोटरी यमुनानगर रिवेरा द्वारा एक जरूरतमंद कन्या को उसके विवाह के अवसर पर सिलाई मशीन दी गई एवम साथ साथ ही कन्या को सूट ..साड़ी..बर्तन घर के जरूरतमंद सामान देकर कन्या को नयी जिंदगी की शुरुआत करने के लिए क्लब की सभी महिला सदस्यों ने आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष तनू जैन, सचिव डॉ शुभांगी रैना ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत रोटरी का उद्देश्य लड़कियों के जीवन में व उनकी जीवनशैली में बदलाव लाना है। इसी उद्देश्य से रोटरी क्लब द्वारा कन्या को उसके विवाह पर सिलाई मशीन देकर आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया गया। क्योंकि सशक्त लड़कियां ही भविष्य में सशक्त महिलाएं बनती है ।
इस मौके पर रोटरी ऋषिकेश दिवास की अध्यक्ष तनू जैन, सचिव डॉ शुभांगी रैना, पूर्व अध्यक्ष रेखा गर्ग, ऋतु असूजा, रेनु गुप्ता, अनुप्रिया तायल, पूनम वर्मा, भावना कौशल एवं भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष माधवी गुप्ता मौजूद रही।
Leave a Reply