ऋषिकेश में स्मैक नशे का पर्याय बन चुके सौदागर गुरुचरण को फिल्मी ड्रामा के उपरांत आखिरकार किया गिरफ्तार, हिस्ट्रीशीटर पत्नी वा तीनों बेटियो के खिलाफ भी किया मुकदमा दर्ज, गुरुचरण पर 47 मुकदमे व उसकी पत्नी शांति देवी पर 12 मुकदमे पूर्व में है दर्ज

ऋषिकेश 31 जुलाई । ऋषिकेश में नशे का पर्याय बन चुके स्मैक वा अन्य नशो का सौदागर गुरुचरण को आज बड़े फिल्मी ड्रामे के बाद आखिरकार गिरफ्तार कर ही लिया गया है। साथ ही साथ उसकी हिस्ट्रीसीटर पत्नी शांति देवी और तीनों पुत्री सोनम, सोनिया, व रानी पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने पर मुकदमा दर्ज़ कर दिया गया है।

 हिस्ट्रीसीटर गुरुचरण पर 47 मुकदमे व उसकी हिस्ट्री सीटर पत्नी शांति देवी पर 12 मुकदमे पंजीकृत हैं, और दोनों कोतवाली ऋषिकेश के हिस्ट्रीसीटर भी है।

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी ने बताया कि उप निरीक्षक दिनेश राणा और एस.ओ.जी. प्रभारी उप निरीक्षक विनोद कुमार ने एक पुलिस टीम को साथ लेकर वांछित गुरुचरण को तलाश कर रहे थे, कि मुखबिर ने सूचना दी की आपका वांछित गुरुचरण गली नंबर 19 चंदेश्वरवर नगर में खड़ा हुआ है‌।

सूचना पर विश्वास कर उक्त टीम तुरंत मौके पर पहुंची और गुरु चरण को पकड़ लिया व उसे गिरफ्तारी का कारण बताया गया। जिस पर उसके द्वारा पुलिस टीम का विरोध करते हुए जोर-जोर से चिल्लाने लगा एवं लोगों को पुलिस के विरुद्ध इकट्ठा करने की कोशिश गई।

हल्ला सुनकर उसकी हिस्ट्रीशीटर पत्नी शांति देवी अपनी तीनो पुत्री सोनिया सोनम ओर रानी को साथ लेकर पुलिस बल के साथ धक्का मुक्की कर गाली गलौज करने लगी और पुलिस को झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी देने लगी।

गुरुचरण उसकी पत्नी व तीनों पुत्री द्वारा पुलिस के विरुद्ध लोगों को इकट्ठा करने की कोशिश की गई मगर कोई व्यक्ति उनके साथ नहीं आया। जिसपर एस.ओ.जी प्रभारी विनोद कुमार द्वारा कोतवाली ऋषिकेश से और फोर्स मंगाई गयी।

इस पर वरिष्ठ उप निरीक्षक उत्तम रमोला मय सरकारी वाहन और फोर्स के मौके पर पंहुचे। फोर्स के आने पर उसकी पत्नी व तीनों पुत्रिया गली में इधर-उधर भाग गई और पुलिस टीम ने मौके से गुरु चरण को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तारी से बचने व पुलिस टीम का विरोध कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के संबंध में हिस्ट्री सीटर गुरुचरण उसकी हिस्ट्रीसीटर पत्नी शांति देवी व तीनों पुत्रिया सोनम सोनिया और रानी के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!