ऋषिकेश,09अगस्त । आगामी 11अगस्त को आयोजित ग्लोबल हिलिंग दिवस पर ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में विश्व के कई देशों के प्रतिनिधि भाग लेकर स्वास्थ्य लाभ लेंगे।
यह जानकारी परमार्थ निकेतन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान आध्यात्मिक हीलर कृष्णा कांत मिश्रा, कृष्णा गुरु ने देते हुए बताया, कि उन्होंने अपना जीवन अधिकांश शारीरिक संघर्ष के साथ गुजारा है। एक वक्त उन्होंने पंथ विशेष के ब्लड बैंक से ब्लड देने की बात की। उन्होंने कहा कि हम अपने ही पंथ के लोगों को ही देते हैं। शिक्षा और स्वास्थ्य की जरूरत भी सिर्फ अपने पंथ के लोगों को। यह सुनकर उन्हें बड़ा दुख हुआ। ऊपर वाले ने उन्हें समान बनाकर भेजा है, लेकिन हमने उसे बाँट दिया। तभी से मैंने संकल्प लिया कि मैं कुछ ऐसा करूंगा जिसमें पंथ और धर्म से पहले मानवता हो।”
उन्होंने कहा कि कहने को सब कहते हैं कि हम सब एक हैं, पर इंसानों को पंथ और धर्म में बाँटने से इंसानियत का गला घोटा गया है। एक दिन, 11 अगस्त को निर्धारित कर, उन्होंने धर्म, पंथ, को देश-विदेश के लोगों को एक कड़ी में बांधना शुरू किया। उन्हें ऑनलाइन कांसेप्ट का भी भरपूर सहयोग मिला है।
11अगस्त को ऑनलाइन करने के बाद, 2017 से नियमित रूप से किसी एक देश में करने का निर्णय लिया। भारत देश तो स्वतः ही वसुदेव कुटुंबकम का संदेश देता है। 2016 का ऑनलाइन, 2017 मलेशिया, 2018 भारत उज्जैन, 2019 दुबई, में आयोजित किया गया।
2020-2021 कोविड की वजह से ऑनलाइन, 2022 अमेरिका सिएटल, 2023 न्यूयॉर्क में। 11 अगस्त 2024 को नवम ग्लोबल हीलिंग डे ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन आश्रम में आयोजित होना है। कृष्णगुरूजी सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में देश विदेश से लोग शामिल होगे. कार्यक्रम 9 अगस्त से ही प्रारंभ हो चुका है, जिसमे कृष्णा मिश्रा अनुयायियों को स्पर्श चिकित्सा डिवाइन एस्ट्रो हीलिंग सिखाएंगे। समापन 11 अगस्त को ग्लोबल हीलिंग से होगा जिसमे संयुक्त मानव धर्म प्रार्थना एवम टच हीलिंग होगी।
Post Views: 1,251















Leave a Reply