ऋषिकेश,10 अगस्त । हिंदू जागरण मंच , राष्ट्रीय हिंदू संगठन एवं गंगा सेवा रक्षा दल द्वारा बांग्लादेश में निर्दोष हिंदुओं की हत्या व महिलाओं से बलात्कार किए जाने ओर हिंदू धर्म के लोगों के घर दुकानों मंदिरों पर आक्रमण कर उन्हें जलाने से रूष्ट होकर इस्लामी कट्टर पंथियों का पुतले फूंक कर भारत के प्रधानमंत्री से अंतरराष्ट्रीय मंच पर इस घटना की आवाज बुलंद किए जाने की मांग की है।
शनिवार को हरिद्वार रोड स्थित पुरानी चुंगी के निकट हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक सतवीर तोमर के नेतृत्व में आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान उन्होंने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि बांग्लादेश में इस प्रकार की घटनाओं को देखते हुए सनातन धर्म के लोगों को गम्भीरता से लेना चाहिए,यह घटना सोची समझी रणनीति का हिस्सा है। अगर अभी भी हिंदू समाज नहीं जागा तो इसके भयंकर परिणाम आगे देखने को मिलेंगे। सतवीर तोमर ने भारत के प्रधानमंत्री से बांग्लादेश की घटना को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाए जाने के साथ हिन्दूओं की सुरक्षा किए जाने की मांग की है।
इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच के नगर अध्यक्ष नीरज सहरावत,
कृष्णा बडोनी, सतनाम, सुशील मलिक, बिनोद, गजेन्द्र नेगी, सोनू वर्मा, अशोक मालिक ,कृष्णपाल, राकेश वर्मा, धर्मपाल कश्यप, राहुल शमी, आभिनव सहरावत, सुनील वर्मा ,मदन कुमार सिंह, रुपेश, रबिन्द्र राजभर सन्नी कुमार, मंजीत चौहान, किशनलाल ,हर्षित कुमार, पवन कुमार जोशी ,मंजीत कुमार, राधे कुमार, ताराचंद आदि मौजूद थे।
इसी कड़ी में राष्ट्रीय हिंदू संगठन एवं गंगा सेवा रक्षा दल के संयुक्त नेतृत्व में स्वयंसेवकों द्वारा भी आई.डी. पी. एल. हरिद्वार मार्ग पर बांग्लादेश में हिंदुओं की हो रही निर्मम हत्या, मंदिरों में तोड़फोड़, हिंदू समाज के लोगों के साथ हिंसा के खिलाफ रोष व्याप्त होने पर बांग्लादेश के मुस्लिम जिहादियों का पुतला दहन किया गया।
राष्ट्रीय हिंदू संगठन के जिला देहरादून, अध्यक्ष श्री जगदीश प्रसाद भंडारी ने कहा को विश्व के सभी देश बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार के साक्षी हैं जिसे हिंदुस्तान कभी माफ नहीं करेगा।
गंगा सेवा रक्षा दल के अध्यक्ष पंडित नरेंद्र शर्मा ने कहा.. पाकिस्तानी जिहादी बांग्लादेश मे हिंदुओं के ऊपर किए जा रहे अत्याचार के खिलाफ भारत में रहने वाले शरणार्थी मुसलमानो को बांग्लादेश के पाकिस्तानी जिहादियों का विरोध करना चाहिए। भारत में रहने वाले मुसलमानों की खामोशी से भारत का हिंदू उन पर किस प्रकार से विश्वास करें। उत्तराखंड सरकार बांग्लादेशी श्याणार्थियों को चिन्हित शीघ्र उत्तराखंड से बाहर निकलने का काम करें।
कार्यक्रम में उपस्थित। राष्ट्रीय हिंदू संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी राजेश्वर शर्मा ,अविनाश सेमेल्टी, हरेंद्र गवरी , सुनील शर्मा ताजवर सिंह नेगी, ममता नेगी प्रमिला त्रिवेदी, कुंवर सिंह बिष्ट, मोहन प्रसाद भट्ट,विजयदेवी नौटियाल, हेमलता चौहान आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Leave a Reply