ब्लड डोनर इन ऋषिकेश के संस्थापक रोहित बिजल्वाण को मिला राष्ट्रीय अवार्ड ,रक्तदान के क्षेत्र में ऋषिकेश का किया नाम रोशन, 8000 से ज्यादा लोगों को रक्त की कराई मदद,
ऋषिकेश 13 अगस्त। ऋषिकेश में रक्त दानवीर के नाम से मशहूर रोहित बिजल्वाण ने ऋषिकेश का नाम रोशन कर दिया है। उनको रक्तदान करने के क्षेत्र में लगातार अपनी सेवा के लिए राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
मुजफ्फरनगर में आयोजित सम्मान समारोह में ऋषिकेश में लगातार खुद रक्तदान और दूसरों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए रोहित बिजल्वाण को शामिल होने का मौका मिला।
कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश को समर्पित एक दौड़ जज्बा 10 से रोहित बिजल्वाण को नवाजा गया रोहित ने बताया कि यह उनके लिए हर्ष का विषय है कि उनको इस अवार्ड के लिए चुना गया ।
उन्होंने बताया कि वह रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित करते हैं पहले भी उनको बहुत अवार्ड मिल चुके हैं जैसे राजस्थान बिहार पंजाब सहारनपुर वेस्ट बंगाल रुड़की हरिद्वार देहरादून हरियाणा जैसे राज्यों में शहरों में अवार्ड मिल चुका है ।
10 अगस्त को उनको राष्ट्रीय अवार्ड मिला है रोहित ने बताया वह अभी तक करीब 8000 से ज्यादा लोगों की मदद कर चुके हैं एवं जरूरत पड़ने पर किसी को उनकी आवश्यकता पड़ती है तो वह इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं 9149201174 रोहित समाज के लिए इतना कहना चाहते हैं रक्तदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले एवं जरूरतमंदों के लिए आगे आए और रक्तदान करें साथ में उनके टीम के ब्लड डोनर इन ऋषिकेश के सदस्य सुमित नेगी को भी सम्मानित किया गया है।
Leave a Reply