ऋषिकेश 14 अगस्त। 7 दिन पूर्व नाबालिक के साथ हुए दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी के पश्चात थाना मुनि की रेती पुलिस द्वारा संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर घटना में सम्मिलित होटल संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
थाना मुनि की रेती प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि बती. 07 अगस्त को थाना मुनि की रेती जनपद टिहरी गढ़वाल पर वादी धीरज सिंह(काल्पनिक नाम) पुत्र जीत सिंह निवासी 14 बीघा, थाना मुनि की रेती, टिहरी गढ़वाल द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री उम्र लगभग 13 वर्ष को अज्ञात अभियुक्त द्वारा बहला फुसलाकर भाग ले जाने के सम्बन्ध में घटना से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए तथा नाबालिग बालिका से सम्बन्धित होने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार पुलिस द्वारा एक टीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा मुनि की रेती, ऋषिकेश, लक्ष्मण झूला, रायवाला, रानीपोखरी के आस- पास करीब 400 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया।
जिसके आधार पर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 07 08.2024 को कुष्ठ आश्रम रोड, मुनि की रेती से आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी अभियुक्त द्वारा पूछताछ में अपना नाम रविंद्र मिश्रा पुत्र गुप्तेश्वर मिश्रा निवासी शिवाजीनगर गली न0 34, ऋषिकेश, देहरादून उम्र 27 वर्ष बताया तथा यह भी बताया कि वह पूर्व में पूर्णानंद पब्लिक स्कूल में खेल प्रशिक्षक(कोच ) के पद पर कार्यरत था। उक्त व्यक्ति के कब्जे से नाबालिक अपहर्ता को दिनांक 07.08.24 को बरामद किया गया। प्रभारी निरीक्षक, मुनि की रेती के नेतृत्व में उक्त घटना का मात्र 09 घंटे के लिए में खुलासा किया गया। अभियुक्त रविंद्र मिश्रा उपरोक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार नई टिहरी भेजा जा चुका है।
मामले की जांच से पाया गया कि आरोपी युवक द्वारा ऋषिकेश क्षेत्र में होटल डिवाइन रेजिडेंसी में कमरे को दुष्कर्म हेतु किराए पर लिया गया। जिसमें आरोपी द्वारा पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। घटना से सीसीटीवी फुटेज तथा विजिटर रजिस्टर का अवलोकन से पाया गया कि आरोपी द्वारा नाबालिक की आईडी प्रस्तुत न कर स्वयं की आईडी होटल संचालक अंकुश यादव पुत्र मथुरा यादव ग्राम निपानियां, थाना सिरसा जनपद जालौन उत्तर प्रदेश (उम्र 20वर्ष) को दी गई तथा पीड़िता को डरा धमकाकर होटल के कमरे में दुष्कर्म किया गया। पीड़िता के साथ दुष्कर्म जैसी जघन्य घटना होने के उपरांत होटल संचालक अंकुश यादव उपरोक्त को साक्ष्यों के आधार पर कैलाश गेट क्षेत्र से 14 अगस्त को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
Leave a Reply