बेटी द्वारा अपनी ही मां पर ही उसका यौन शोषण करवाने का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि उसकी मां ने उसकी अश्लील वीडियो रिकॉर्डिंग कर ब्लैकमेल करते हुए अपने दूसरे पति से भी उसके साथ दुष्कर्म करवाया गया।
रुड़की प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकारों से वार्ता करते हुए पीड़ित युवती ने बताया कि उसकी मां ने करीब छह वर्ष पूर्व उसके पिता से तलाक लेकर एक व्यक्ति के साथ रहना शुरू कर दिया। जिसके साथ वह कुछ दिन रही और उक्त व्यक्ति ने उसके साथ भी शारीरिक शोषण किया। आरोप है कि उसके बाद उसकी मां ने जयपुर राजस्थान में एक चिकित्सक से शादी कर ली और फिर उस चिकित्सक के साथ उसके जबरन शारीरिक संबंध बनवाए। आरोप है कि अन्य से भी उसे संबंध बनाने का दबाव बनाया। आरोप यह भी है कि उसकी अश्लील वीडियो बनाई गई।
युवती के अनुसार वह किसी तरह से भागकर रुड़की आ गई और अपने एक अंकल के साथ उनके घर रहने लगी। कुछ दिनों पहले एक युवक के साथ सोशल मीडिया पर उसकी मित्रता हुई जिसकी खबर उसकी मां को लग गई। आरोप है कि मां ने उक्त युवक के साथ शादी करवाने की बात कही और उसके साथ घूमने फिरने को कहा।
युवती का आरोप है कि उसकी मां ने युवक को पैसे देकर शादी का झांसा देते हुए उसके साथ कलियर में एक जगह शारीरिक संबंध बनाए गए और उसकी विडियो रिकॉर्डिंग भी की। युवती का आरोप है कि उसकी मां और युवक उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं। इसके साथ ही जिन लोगों ने रुड़की में उसे शरण दी उनके घर आकर उनके साथ अभद्रता की और जान से मारने की धमकी दी। युवती ने बताया कि वह नीट की तैयारी कर रही है, लेकिन इस प्रकार की घटनाओं से उसका भविष्य अधर में लटका हुआ है। बताया कि मामले में गंगनहर पुलिस को भी तहरीर दी गई है।
Leave a Reply