ऋषिकेश 24 अगस्त। ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय में पिछले काफी समय से चल रही चिकित्सकों की कमी को शासन के स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरा किया जा रहा है।
शुक्रवार को उत्तराखंड शासन के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा अनुभाग की ओर से जारी 75 चिकित्सकों की तबादला सूची में शांती प्रपन्न शर्मा उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश के हिस्से चार चिकित्सक आए हैं। राहत भरी खबर यह है कि इनमें एक सर्जन और एक नेत्र सृजन सहित दो चिकित्सकों को यहां और भेजा जा रहा है।
सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ आर राजेश कुमार की ओर से जारी की गई सूची में बताया गया कि संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर में तैनात सर्जन डॉ. लोकेश सलूजा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ टिहरी में तैनात नेत्र सर्जन डा. विनय ड्यूटी, संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर में तैनात डा. अजय कुमार ग और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छाम टिहरा में तैनात डा. धर्मेंद कमार उनियाल को
को अब ऋषिकेश चिकित्सालय में तैनाती दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई तबादला सूची से ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय में पिछले लंबे समय से चल रही सर्जन सहित अन्य चिकित्सकों की कमी को पूरा कर राहत दिलाने का कार्य किया है।
Leave a Reply