ऋषिकेश 25 अगस्त। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार एवं पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुई महिला चिकित्सक और देहरादून के आईएसबीटी में नाबालिक के साथ दुष्कर्म की घटना को लेकर ऋषिकेश तीर्थ नगरी में संतों एवं नागरिकों ने रोष जताते हुए प्रदर्शन किया।
रविवार को राष्ट्रीय हिन्दु शक्ति संगठन एवं संत समाज के नेतृत्व में तीर्थ नगरी के नागरिको और संतों ने मिलकर इंद्रमणि बडोनी चौक पर भारत में युवतियों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं एवम बांग्लादेश मे हुए हिन्दुओ पर अत्याचार को लेकर भारत में महिलाओं की सुरक्षा की मांग करते हुए सड़को पर प्रदर्शन किया।
इस मौके पर विरक्त वैष्णव मंडल के अध्यक्ष व श्री राम तपस्थली आश्रम ब्रह्मपुरी के महामंडलेश्वर स्वामी दया रामदास महाराज ने कहा कि इन सभी घटनाओं की जितनी भी निंदा की जाए कम है। सरकार महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों को रोकने के लिए कठोर से कठोर कानून बनाए, दुराचाि को फांसी देने का प्रावधान किया जा इस तरह के सभी मामले फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाए जाए।
राष्ट्रीय हिन्दु शक्ति संगठन प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र भटनागर ने कहा कि बांग्लादेश हो चाहे भारत जहां कहीं भी हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं उसको लेकर अब हिंदू समाज चुप नहीं बैठेगा। प्रधानमंत्री को चाहिए कि वह अंतरराष्ट्रीय मंच पर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को प्रमुखता के साथ उठाएं। वहां रह रहे हिंदू परिवारों की सुरक्षा के व्यापक प्रबंध सरकार कराए। उन्होंने कहा कि महिलाओं और नाबालिकों पर बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाएं देश और समाज के लिए चिंताजनक है। इसके लिए सभी को जागरूक होने की जरूरत है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय हिन्दु शक्ति संगठन प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र भटनागर, श्री राम तपस्थली आश्रम ब्रह्मपुरी के महामंडलेश्वर स्वामी दया रामदास महाराज श्री तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज, गंगा सेवारक्षक दल के अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, योगीआशुतोष, नीलम बिजल्वान, आलोकचावला, रोहित जोशी, अनुराग, संजय शर्मा, गोतम नागपाल आदि मौजूद रहें।
Leave a Reply