ऋषिकेश 1 सितंबर। तीर्थ नगरी ऋषिकेश में सोशल मीडिया पर एक निजी न्यूज चैनल चलाने वाले पर कुछ अराजक तत्वों ने बड़ी बेरहमी से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है ।
रविवार की सुबह कोतवाली ऋषिकेश के इंद्रानगर में कुछ दबंगों द्वारा सोशल मीडिया पर निजी न्यूज चैनल चला रहे शख्स पर हमला कर दिया जिसे लहुलुहान अवस्था में राजकीय अस्पताल ऋषिकेश लाया गया। राजकीय अस्पताल ऋषिकेश में घायल को प्राथमिक उपचार के पश्चात उसकी हालत देख चिकित्सकों द्वारा हायर सेंटर रेफर कर दिया गया ।
बताया जा रहा है कि एक निजी न्यूज चैनल चलाने वाले द्वारा अवैध शराब तस्करी की सूचना पर इंद्रानगर में स्टिंग ऑपरेशन करने पहुंचे थे। जिस पर वहां पर मौजूद कुछ और अराजक तत्वों द्वारा स्टिंग ऑपरेशन कर रहे निजी न्यूज चैनल के मालिक पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे न्यूज़ चैनल के मालिक के सिर और पैर में गंभीर चोट आई है।
निजी न्यूज चैनल के मालिक पर हुए इस हमले से गुस्साए लोगों द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में इकट्ठा हो प्रदर्शन करते हुए आरोपियों की जल्द से जल्द कड़ी कार्यवाही करते हुए गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
इसी बीच घायल हुए न्यूज़ चैनल के मालिक के पक्ष में आए लोगों द्वारा घटना से आहत होकर इंदिरा नगर स्थित आरोपी के घर पर पहुंचकर वहां पर तोड़फोड़ कर दी। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला। जहां पर गुस्साई भीड़ द्वारा भी पुलिस के ऊपर अपना विरोध जाहिर किया गया। वहां पर मौजूद लोगों का कहना था कि यहां पर बड़े पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार किया जाता है।
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस में समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष द्वारा अभी तक कोई भी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है पुलिस का यह भी कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आ चुका है। जिस पर उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
Leave a Reply