राजनीतिक षड्यंत्र के चलते ऋषिकेश महाविद्यालय में छात्र संघ समारोह अयोजन पर लगाई जा रही रोक: हिमांशु जाटव  18 सितंबर तक महाविद्यालय में छात्र संघ समारोह नहीं कराये जाने पर अनिश्चितकालीन ताला बंदी की दी चेतावनी

ऋषिकेश, 14 सितंबर। श्री देव सुमन विश्वविद्यालय परिषद ऋषिकेश में होने वाले संभावित चुनाव से पूर्व छात्र संघ समारोह आयोजन को लेकर विद्यालय प्रशासन द्वारा रोक लगाई जाने पर छात्र संघ अधिकारियों द्वारा रोष जताया है। 

 छात्राओं के बीच अपनी बात पहुंचाने के लिए आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों पर महाविद्यालय प्रशासन‌ द्वारा‌ रोक लगा जाने के विरोध के चलते 18 सितंबर से महाविद्यालय में अनिश्चितकालीन तालाबंदी‌ की जाएगी।
यह जानकारी के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष हिमांशु जाटव, महासचिव माघवेंद्र मिश्रा ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि छात्र संघ चुनाव से पूर्व परंपरा रही है, कि महाविद्यालय में छात्र संघ समारोह आयोजित किया जाता रहा है, परंतु इस बार रोक क्यों लगाई जा रही है, जिसके पीछे सत्ता रूढ़ पार्टी का राजनीतिक षड्यंत्र दिख रहा है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उनके द्वारा महाविद्यालय प्रशासन को पहले भी पत्र दिए जा चुके हैं, परंतु अभी तक उसका कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। उन्होंने ऐलान कियाहै कि यदि 18 सितंबर तक उनके पत्रो पर संज्ञान नहीं लिया गया तो महाविद्यालय में अनिश्चितकालीन तालाबंदी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!