Advertisement

महाविद्यालय में छात्र संघ समारोह नहीं कराये जाने पर तालाबंदी करने पहुंचे छात्र गुटों में तनातनी,  कॉलेज परिसर का माहौल गर्माया, मौके पर पुलिस बल तैनात,  छात्र संघ अध्यक्ष और महासचिव ने दी आमरण अनशन की चेतावनी


ऋषिकेश, 18 सितंबर।  श्री देव सुमन विश्वविद्यालय परिषद ऋषिकेश में घोषित छात्रसंघ समारोह नहीं कराए जाने पर  छात्र संघ के  अध्यक्ष हिमांशु जाटव,महासचिव माघवेंद्र मिश्रा के द्वारा घोषित तालाबंदी को लेकर एबीवीपी और एनएसयूआई के छात्र गुटों के बीच आपस में तनातनी से कॉलेज परिसर का माहौल गर्मा गया। मामले को देखते हुए किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा 

बताते चलें श्री देव सुमन विश्वविद्यालय परिसर में होने वाले संभावित चुनाव से पूर्व छात्र छात्राओं के बीच अपनी बात पहुंचाने के लिए आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों पर महाविद्यालय प्रशासन‌ द्वारा‌ लगाई गई रोक  का  विरोध करते हुए  छात्र संघ के  अध्यक्ष हिमांशु जाटव, महासचिव माघवेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में आज तालाबंदी करने पहुंचे एनएसयूआई छात्रों और अखिल भारतीय विद्यार्थी  छात्र गुटों के बीच आपस में हुईं तनातनी से महाविद्यालय का माहौल गर्मा गया है। महाविद्यालय परिसर में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा। 

उक्त प्रकरण के कारण महविधालय में शिक्षण कार्य भी प्रभावित ‌हो गया है।‌‌‌‌ छात्र संघ के  अध्यक्ष हिमांशु जाटव, महासचिव माघवेंद्र मिश्रा  का कहना था कि ‌छात्र‌ संघ चुनाव से पूर्व परंपरा रही है, कि महाविद्यालय में छात्र संघ समारोह आयोजित किया जाता रहा है, परंतु इस बार रोक क्यों लगाई जा रही है, जिसके पीछे सत्ता रूढ़ पार्टी का राजनीतिक षड्यंत्र दिख रहा है।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में उनके द्वारा महाविद्यालय प्रशासन को पहले भी पत्र दिए जा चुके हैं, परंतु अभी तक उसका कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। उन्होंने महाविद्यालय की हट धर्मिता के चलते ‌ यदि उन्हें कॉलेज परिसर में समारोह करने पर रोक नहीं हटाई जाती है तो वह आमरण अनशन करने के लिए मजबूर होंगे। 

उधर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला सहसंयोजक अक्षत बिजलवान विभाग प्रमुख मनीष राय बताया कि एनएसयूआई द्वारा आयोजित तालाबंदी केवल छात्रों के शिक्षण कार्य को प्रभावित एवं कॉलेज छात्र संघ कोष को ठिकाने लगाने की योजना है। जिसका अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से घोर विरोध हैं और उनका संगठन पूरी तरह से कॉलेज प्रशासन के साथ है। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *