ऋषिकेश, 29 दिसंबर। मध्य प्रदेश निवासी एक युवती जो कि नरेंद्र नगर के होटल में कार्यरत थी, की ऋषिकेश स्थित आम बाग के फ्लैट में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है जिसकी सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार नरेंद्र नगर स्थित होटल में होटल में कार्यरत मध्यप्रदेश स्थित जबलपुर निवासी 20 वर्षीय मेघा तामिया दिसंबर 2023 से होटल में काम कर रही थी, जोकि 24 सितंबर की शाम को ड्यूटी करने के बाद ऋषिकेश स्थित आम बाग गली नंबर 3 के फ्लैट में पहुचीं, ए एस आई मनोज रावत ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है,
जिससे आधी रात को मेघा द्वारा अपने बंद कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला लगता है। जिसका पता उस समय लगा जब मेघा की रूम पार्टनर होटल से ड्यूटी करने के उपरांत फ्लैट पर सुबह पहुंची ।जिसने कमरे के अंदर देखा कि मेघा द्वारा फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी है। जिसे उसने पड़ोसियों की सहायता से फंदे से नीचे उतारकर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत मेघा को मृत घोषित कर दिया पुलिस ने मेघा का शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया, जहां से उसके शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है , पुलिस ने बताया कि मेघा के कमरे से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है यह भी बताया जा रहा है कि मेघा डिप्रेशन में थी।
Leave a Reply