ऋषिकेश 15 दिसंबर। नगर निगम ऋषिकेश के चुनाव में मेयर सीट आरक्षित किए जाने पर अनूसुचित जाति के लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई है। इसके लिए उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी और कबीना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का आभार जताया और आतिशबाजी की।
रविवार को भाजपा कार्यकर्ता और अनुसूचित जाति के लोग दून तिराहे पर एकत्रित होकर आतिशबाजी करते हुए खुशी मनाई । उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का आभार जताते हुए धन्यवाद भी दिया ।
इस मौके पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रहे भाजपा नेता शंभू पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदैव अनुसूचित जाति समाज को आगे बढ़ने का काम किया है। इसी क्रम में प्रदेश की धामी सरकार ने भी अनुसूचित जाति समाज का मान सम्मान बढ़ाया है। ऋषिकेश शहर के नगर पंचायत से लेकर नगर निगम तक के सफर में पहली बार मेयर पद को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है। जो सराहनीय कार्य है।
इस दौरान देवदत्त शर्मा, सुमित पंवार, किशन मंडल, चंदू यादव, सुजीत यादव, दिवाकर मिश्रा,अरविंद राजभर, पीयूष गुप्ता, हरिंदर यादव, लाल बाबू महतो, गगन ठेकेदार, सुरेश ठेकेदार, रूपेश गुप्ता, तेजबहादुर यादव, परवीन नौटियाल, राजेंद्र बिष्ट, सुरेश राम, दीनदयाल राजभर, राकेश राजभर, शिवकुमार अग्रवाल, जितेन्द्र पाल, अजय दास,अजय जयसवाल, सोनू पांडे, विनोद राम, हीरा लाल,आनंद शर्मा, अनिरुद्ध शर्मा, मृत्युंजय गुप्ता, मोनू कुमार, नीरज सिंह,नवीन सिंह, रोहित गुप्ता, रोशन शाह, राजेश ध्यानी मौजूद रहें।
Leave a Reply