ऋषिकेश 26 दिसंबर। राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता संगठन के तत्वावधान में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन संगठन कार्यालय में किया गया ।
बैठक में अभिकर्ताओं की समस्याओं, संगठन का लेखा-जोखा एवं नई कार्यकारिणी के संबंध में वार्तालाप की गई । बैठक में अभिकर्ताओ कि समस्याओं पर भी विचार विमर्श किया गया और निस्तारण भी किया गया । बैठक की अध्यक्षता के के सचदेवा अध्यक्ष, संचालन अजय गुप्ता महामंत्री ने किया । संगठन के उपाध्यक्ष हंसराज मंदौलिया ने बताया कि राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता संगठन ऋषिकेश की 2 वर्षीय कार्यकारिणी का कार्यकाल इसी माह दिसंबर में समाप्त हो रहा है और नई कार्यकारिणी का गठन आगामी माह जनवरी में किया जाएगा । बैठक में कोषाध्यक्ष अजय ब्रेजा ने संगठन का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया । बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि शहर के समाज सेवियों को समय-समय पर संगठन की ओर से सम्मानित किया जाएगा और उनके विचारों को अमल में लाया जाएगा । बैठक में गीता सचदेवा, गोल्डी ब्रेजा ,रीना ढींगरा ,मंजू शर्मा, रेखा शुक्ला ,शशि मिश्रा, संगीता गुप्ता, नंदकिशोर अग्रवाल, शिखा ब्रेजा, रमा गौतम, अनीता रैना ,रविंद्र प्रकाश भारद्वाज, हंसराज मंदोलिया, शिवकुमार गौतम, योगेश ब्रेजा, राजेंद्र रैना व तमाम सदस्य उपस्थित थे ।
Leave a Reply