Advertisement

उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव,  ऋषिकेश में नामांकन के अंतिम दिन 7 ने महापौर व 40 वार्डों के लिए पार्षद पद के लिए 162 लोगों ने किये नामांकन पत्र दाखिल 


ऋषिकेश 30 दिसंबर। ऋषिकेश नगर निगम के चुनाव के लिए भरे जाने वाले नामांकन के अंतिम दिन ऋषिकेश तहसील में मेयर पद के लिए राजनीतिक दलों के साथ पार्षदों ने अपने समर्थकों को के साथ नामांकन भरे, जिसमें मेयर पद के लिए एक महिला सहित 7 लोगों ने व 40 वार्डों के पार्षद पद के लिए 162 लोगों ने अपने नामांकन पत्रों को जमा कराया।

रिटर्निंग अधिकारी के के शाह ने बताया कि ऋषिकेश नगर निगम के चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से मेयर पद पर दीपक प्रताप जाटव पुत्र मदन लाल जाटव,निवासी गली नंबर 4 सोमेश्वर मंदिर रोड शान्ति नगर ऋषिकेश , भारतीय जनता पार्टी के शंभु पासवान पुत्र नागेंद्र पासवान,निवासी 215 चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश, उत्तराखंड क्रांति दल से महेंद्र सिंह पुत्र आशाराम निवासी 31 आवास विकास कालोनी ऋषिकेश, व निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में‌ सूरत सिंह कोहली पुत्र भोरी सिंह कोहली,निवासी विस्थापित कॉलोनी ऋषिकेश, दिनेश चंद्र ( मास्टर जी) पुत्र बसंत लाल, निवासी नंदूफार्म ऋषिकेश, प्रेम नाथ राव पुत्र राम शरण,निवासी 60/164 चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश, प्रियंका पत्नी पंकज, निवासी ऋषिलोक कालोनी ऋषिकेश, के साथ नगर निगम ऋषिकेश के 40 वार्डो के लिए पार्षद पद हेतु नामांकन 295 पत्र की खरीदे गए। 

जिसमें से कुल जमा हुए 162 पत्र नामांकन के लिए जमा किए गए। जिनकी जांच का कार्य 31 दिसंबर व 1 जनवरी को किया जाएगा। , 2 जनवरी को नाम वापसी तथा 3 जनवरी को प्रत्याशियों को सिंबल आवंटित किए जाएंगे। इसके पश्चात 23 जनवरी को मतदाताओं द्वारा मतदान किया जाएगा। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *