ऋषिकेश, 0 1 जनवरी। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे भीक्षा वृत्ति मुक्ति अभियान के दौरान ऋषिकेश त्रिवेणी घाट से रेस्क्यू टीम द्वारा 10 बच्चों को बाल निकेतन देहरादून भेजा गया है ।
बुधवार की सुबह देहरादून से बाल सुधार समिति के सदस्यों ने त्रिवेणी घाट पर भीक्षावृर्ती करते हुए 10 बच्चों को पकड़ा जिन्हे देहरादून जिन्हें बाल सुधार गृह भेजा गया ।
जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों का टीम द्वारा रेस्क्यू किया गया बच्चों कि GD व मेडिकल करवा कर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा और बालकों को समर्पण (खुला आश्रय )रखवाया जाएगा।
Post Views: 1,379















Leave a Reply