ऋषिकेश 1 जनवरी। अशासकीय विद्यालय के शिक्षक द्वारा नगर निकाय चुनाव लड़ने पर लगाई गई आपत्ति को चुनाव रिटर्निंग अधिकारी द्वारा खारिज कर दिया गया।
नगर निगम ऋषिकेश के होने वाले चुनाव में वार्ड नंबर 32 सभासद/पार्षद भाजपा से टिकट मिलने पर अशासकीय विद्यालय श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत द्वारा नमांकन किया गया था।
जिसको लेकर विपक्ष द्वारा नामांकन पर आपत्ति लगाई गई थी। जिस पर रिटर्निंग ऑफिसर डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने अपने आदेश में स्पष्ट लिखा कि शिकायतकर्ता ने शिकायत के समर्थन में कोई भी डॉक्यूमेंट प्रस्तुत नहीं किया जबकि गोविंद सिंह रावत ने सभी प्रपत्रों के साथ-साथ हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की नजीरें भी उनके समक्ष रखी अंत में आपत्ति खारिज करते हुए गोविंद सिंह रावत के नामांकन को स्वीकृत किया गया।और चुनाव लड़ने की अनुमति दे दी गई।
Leave a Reply