ऋषिकेश 4 जनवरी। तीर्थ नगरी ऋषिकेश में श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज की चार दिवारी से सटाकर बनाई जा रही अवैध रूप से बिना नक्शा पास कराए 23 दुकानों पर स्थानीय नागरिकों के विरोध के चलते प्रशासन द्वारा पुलिस फोर्स की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
शनिवार को तहसील प्रशासन और भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण की टीम द्वारागंगानगर स्थित श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज की चारदीवारी के अंदर ऋषिकेश पब्लिक स्कूल की ओर हरिद्वार मार्ग को जोड़ती हुई 15 फीट चौडी सड़क की ओर वर्ष 2019 में दुकानों का निर्माण किया जा रहा था। जिसका स्थानीय नागरिकों के विरोध के चलते कार्य को रुकवा दिया गया था। जिसको लेकर शनिवार को तहसील प्रशासन और भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण की टीम द्वारा अवैध रूप से बनी 23 दुकानों पर बुलडोजर चलाने के कार्रवाई शुरू कर दी।
बताते चलें पूर्व में भी बीते साल दुकानों को लेकर स्थानीय नागरिकों ने भी आपत्ति जताई थी। इस संबंध में पैरामेक्स अपार्टमेंट निवासी कल्याण समिति से जुड़े वरिष्ठ नागरिक कैलाश चंद्र जोशी ने भी हाल में ही उप जिलाधिकारी ऋषिकेश को शिकायती पत्र दिया था। जिसमें उन्होंने अवगत कराया कि यहां बन रही दुकानों के कारण भविष्य में इस मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन होगा। जिससे आबादी क्षेत्र में व्यवधान उत्पन्न होगा। इतना ही नहीं जिस मार्ग पर यह दुकानें बनी हैं, उस मार्ग पर ऋषिकेश पब्लिक स्कूल भी स्थित है, जिसमें सैंकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चों का आवागमन भी होता है। जिस कारण सड़क पर भारी ट्रैफिक बना रहता है। इस निर्माण को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की ओर से भी नोटिस जारी किया गया था।
शनिवार को हुई इस कार्रवाई के संबंध में एमडीडीए के सहायक अभियंता शशांक सक्सेना ने बताया कि भवन स्वामी द्वारा संबंधित निर्माण का नक्शा पास नहीं कराया गया था। पूर्व में इनको सभी कार्रवाई पूर्ण करने के लिए समय दिया गया था। समय समाप्त हो जाने के बाद शनिवार के रोज श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के स्टेडियम से सटी गंगा विहार स्थित 23 दुकानों पर पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई अमल में लाई गई है।इस मौके पर कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है।
Post Views: 1,830
Leave a Reply