ऋषिकेश 26 फरवरी। हरियाणा से ऋषिकेश घूमने आई यात्रियों के साथ हुए पार्किंग विवाद में पुलिस द्वारा यात्रियों के साथ मारपीट करने के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
थाना मुनि की रेती प्रभारी ने बताया कि 25 फरवरी मंगलवार को शुभम पुत्र राजेश कुमार निवासी करनाल हरियाणा द्वारा थाना मुनि की रेती पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि आज दिनांक 25.02.2025 को वह अपने साथियों के साथ ऋषिकेश घूमने आए थे, उनके द्वारा अपने वाहन को खारा स्रोत पार्किंग में खड़ा किया गया था जहां पर उनके साथ राफ्टिंग वाले अभिषेक आदि 8-10 लोगों द्वारा उनके साथ मारपीट की गई तथा उनकी गाड़ी को तोड़ दिया गया।
जिसके आधार पर थाना मुनि की रेती पर संबंधित धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
जिस संबंध में पुलिस द्वारा जांच कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
Post Views: 1,341
Leave a Reply