ऋषिकेश 7 मार्च। थाना मुनि की रेती पुलिस ने 6.045 kg व थाना कैंपटी पुलिस ने 500 ग्राम चरस, कुल 6.50 किलो मूल्य करीब रुपए 13 लाख से अधिक की चरस बरामद कर जनपद टिहरी में अवैध चरस की अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी की है। जिसके साथ दोनों चरस तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। साथ ही एक शराब तस्कर को 7 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ भी गिरफ्तार किया गया है।
शुक्रवार को थाना मुनि की रेती में आयोजित पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती के नेतृत्व में थाना मुनि की रेती पुलिस एवं SOG की संयुक्त टीम का गठन किया गया।
जिसमें दिनांक 07.03.2025 को संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त रविन्द्र सिंह पुत्र हरि सिंह निवासी कमार उत्तरकाशी उम्र 50 वर्ष को अवैध रूप से चरस की तस्करी करते हुये मुनि की रेती क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 06.045 किलोग्राम ग्राम चरस बरामद हुई। यह चरस मनेरी क्षेत्र उत्तरकाशी से लेकर हरिद्वार में मिस्सरपुर , पदार्थां, ज्वालापुर आदि क्षेत्रो में बेचने के लिए ले जा रहा था।
रविंद्र सिंह ढाई से तीन किलो चरस पूर्व में भी हरिद्वार में सप्लाई कर चुका है ।जिसके खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। अभियुक्त इससे पहले भी 02 बार जिला उत्तरकाशी के मनेरी थाने से गिरफ्तार हो चुका है
इसी कड़ी में कैंपटी पुलिस ने भी कारवाही करते हुए यमुनोत्री मार्ग पर मसूरी बैंड के पास नेपाली मूल के अभियुक्त ताजिम सामिल तमांग, पुत्र गयाशे तमांग नि 0 ग्राम नामखा, थाना धरतोली उम्र 26, , को 500 ग्राम चरस के साथ समय 11,30 बजे रात्रि गिरफ्तार ,यह विकास नगर से माल लेकर आ रहा था।
जबकि मुनि की रेती क्षेत्र में चौकी भद्रकाली के निकट RTO चेकपोस्ट के पास पुलिस ने चेतन कुमार पुत्र सुरेश हाल निवासी गली न 0 2, बीस बीघा, ऋषिकेश, मूल नि 0 ग्राम आडू पुर, डूडली, थाना चांदपुर, बिजनौर,उम्र 27 को वाहन मारुति sx4 यूके10A6759 में 07 पेटी मैकडॉवेल अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया। शराब तस्कर चेतन कुमार एक बार पहले भी शराब तस्करी में गिरफ्तार हो चुका है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने यह भी बताया कि कुल 6.50 किलो मूल्य करीब रुपए 13 लाख से अधिक की चरस बरामद कर जनपद टिहरी में अवैध चरस की अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी की है
Post Views: 1,173
Leave a Reply