Advertisement

ऋषिकेश बाइक रेंटल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा एनीथिंग लिजिट कंपनी को डरा धमका कर कार्य नहीं करने दे रही: वेदांश पांडे 


ऋषिकेश 21 अप्रैल। ऋषिकेश तपोवन व आसपास के क्षेत्र में ऑनलाइन एप के द्वारा ट्रांसपोर्ट और बाइक कैब का कार्य कर रही एनीथिंग लिजिट कंपनी के संचालन में कुछ स्थानीय असामाजिक तत्वों द्वारा व्यवधान पैदा कर मारपीट कर गाड़ियां सीज कर कार्य नहीं करने दिया जा रहा है, यह कहना है  कंपनी के संस्थापक एवं निदेशक वेदांश पांडे का ।

सोमवार को ऋषिकेश आईएसबीटी स्थित प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए वेदांश पांडे ने बताया कि एनीथिंग लिजिट जो स्टार्टअप इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त एक हाइपर लोकल सर्विस प्लेटफॉर्म है। जो कि ऑनलाइन एप है। जो उत्तराखंड में वैध ट्रांसपोर्ट एग्रीगेटर के रूप में लाइसेंस प्राप्त है और एफएसएसएआई द्वारा अनुमोदित ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म भी है। वर्तमान में एनीथिंग लिजिट को ऋषिकेश में अपने संचालन में बार-बार अवैध और अनुचित बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है। इसमें हमारे ड्राइवरों को डराना-धमकाना, हमारी सत्यापित सेवाओं में विघ्न डालना और कुछ गैरकानूनी समूहों द्वारा जबरन सेवाएं बंद करवाना शामिल है, जिनके पास कोई वैध लाइसेंस या कानूनी अधिकार नहीं है।

उन्होंने बताया कि ऋषिकेश में सुरक्षित, वैध और समुदाय को सशक्त बनाने वाली परिवहन एवं स्थानीय सेवाएं उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता के बावजूद जिनमें सत्यापित बाइक टैक्सी सेवाएं, कानूनी लाइसेंस सहायता, टूरिज्म कंसियरज सेवाएं और डिजिटल शॉप फ्रंट शामिल हैं।

 उन्होंने आरोप लगाया कि हमारे फील्ड स्टाफ और ड्राइवरों को लगातार धमकियों और उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है।जिसको लेकर ऋषिकेश बाइक रेंटल वेलफेयर सोसाइटी के कुछ सदस्यों एवं अन्य के खिलाफ विधिवत रूप से एफआईआर दर्ज कराई गई है।इस मामले को उन्होंने राज्य मानवाधिकार आयोग और अन्य उच्च अधिकारियों के पास उठाया है।

उन्होंने कहा कि वैध व्यापार संचालन, स्थानीय रोजगार एवं टूरिज्म हब्स में सत्यापित सेवा इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए सभी को उनका सहयोग करना चाहिए। 
पत्रकार वार्ता में कंपनी के अधिवक्ता अरविंद कुमार भी मौजूद थे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *