एम्स अस्पताल ऋषिकेश में समुदाय विशेष के डॉक्टर द्वारा मिठाई वितरण व सोशल मीडिया पर विवादित स्टेटस लगाने का मामला,  हिंदू संगठनों का गुस्सा नहीं आ रहा थमता नजर, फिर से एम्स अस्पताल पहुंचे प्रदर्शनकारी,  तहसीलदार, पुलिस और एम्स प्रशासन द्वारा दिया गया उचित कार्रवाई का आश्वासन


ऋषिकेश 05 मई। एम्स अस्पताल ऋषिकेश में समुदाय विशेष डॉक्टर द्वारा पहलगाम हमले के बाद मिठाई वितरण करने एवं अपने सोशल मीडिया पर विवादित स्टेटस लगाने के चलते हिंदू सगठनों का गुस्सा थमता नजर नहीं आ रहा है।

बताते चले बीते कुछ दिन पूर्व उक्त चिकित्सक  के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता एम्स अस्पताल में घुसकर एम्स प्रशासन को ज्ञापन देकर उक्त घटना से अवगत कराया था और संबंधित चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई थी। 
जिसको लेकर एम्स प्रशासन द्वारा उनको अगले कुछ दिनों में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था। 
सोमवार को फिर से विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा एम्स प्रशासन की ओर से मिले आश्वासन पर इतने दिन भी जाने के पास साथ भी उचित  कार्रवाई न होते देख फिर से एम्स अस्पताल ऋषिकेश पहुंच गए। और प्रदर्शन करने लगे। जहां एम्स प्रशासन की सिक्योरिटी द्वारा उनको गेट पर ही रोक लिया गया। उक्त घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही तहसीलदार सुरेंद्र कुमार एवं पुलिस उप निरीक्षक विनोद कुमार अपनी टीम के साथ एम्स अस्पताल ऋषिकेश पहुंच गए जहां पर उन्होंने प्रदर्शनकारियों से वार्ता कर उक्त मामले में उचित कार्रवाई का समय मांगते हुए आश्वासन दिया गया।
 जबकि उक्त मामले में एम्स प्रशासन का कहना है कि उक्त मामले की पूरी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है जिसमें एम्स प्रशासन द्वारा अपना पूरा सहयोग पुलिस प्रशासन को दिया जाएगा। 
उक्त मामले को लेकर संबंधित चिकित्सक ने अपनी सफाई में कहा कि पहलगाम हमले के बाद उसके द्वारा मिठाई वितरण किसी भी गलत मंशा से नहीं की गई थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *