ऋषिकेश 10 मई। ऋषिकेश थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस द्वारा ज्वेलरी व नगदी चोरी करने वाले 02 चोरों को चोरी की गयी ज्वैलरी/नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया है।
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि शुक्रवार 9 मई को सिद्धेश्वरी उर्फ शिवानी रावत पुत्री डब्बल सिंह रावत निवासी कम्यूनिटी हॉल वैशाली दिल्ली द्वारा तहरीर देकर पुलिस को अवगत कराया कि वह व उनकी माता जी मधु रावत श्यामपुर ऋषिकेष से शादी समारोह के बाद अपने घर दिल्ली जाने हेतु बस स्टाप ऋषिकेश में गये थे कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनका बैग चोरी कर लिया बैग में हमारी ज्वैलरी व पैसे थे। तहरीर के आधार पर थाना में अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जिसकी जाँच चौकी प्रभारी बस अड्डा ऋषिकेश के सुपुर्द की गयी ।
उसे घटना के संबंध में बस अड्डा क्षेत्र में मुखबिर की सहायता से 9 मई को पुलिस टीम द्वारा नटराज चौक के पास जंगलात बैरियर से 1- अनिल पुत्र ईश्वर निवासी म0 न0 329 ब्लाक न0-3, ग्राम कनोह, थाना अगरवा, जिला हिसार, हरियाणा हाल पता-वार्ड नंबर 14 बरवाला, थाना बरवाला, जिला हिसार, हरियाणा उम्र 31 वर्ष, 2 दर्शन पुत्र सोनी निवासी ग्राम हांसी, थाना हांसी, जिला हिसार, हरियाणा उम्र 42 वर्ष को मय चोरी की गयी ज्वैलरी व नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया ।
Leave a Reply