ऋषिकेश 02 जून।नकारात्मक विचारों को सकारात्मक विचारो में बदल कर नई ऊर्जा संचय के द्वारा हील कर सभी असाध्य बीमारियों को दूर करती है प्राणिक हीलिंग यह कहना है। हीलिंग कार्यशाला की आयोजन कर्ता रीता वर्मा का।
रविवार को आदेवतानंद मार्ग पर एक हीलिंग कार्यशाला का एक दिवसीय आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में विभिन्न स्थानों से आए हीलरों ने भाग लिया और आत्मिक व मानसिक उपचार के आधुनिक और पारंपरिक तरीकों पर चर्चा की। कार्यशाला के दौरान प्रसिद्ध हीलर रीता वर्मा ने उपस्थित प्रतिभागियों को ऊर्जा उपचार, ध्यान और चक्र संतुलन की विभिन्न विधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे नियमित ध्यान और ऊर्जा संतुलन से व्यक्ति शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से स्वस्थ रह सकता है। कार्यशाला में प्रतिभागियों को प्रैक्टिकल सेशन, गाइडेड मेडिटेशन, और ग्रुप हीलिंग एक्सरसाइज के माध्यम से उपचार की गहराई से समझ दी गई। रीता वर्मा ने यह भी कहा कि “हीलिंग केवल बीमारी का इलाज नहीं, बल्कि संपूर्ण जीवनशैली में संतुलन और सकारात्मकता लाने की प्रक्रिया है।”
पिछले 14 वर्षों से कार्यरत यह प्रक्रिया बिना टच किए हीलिंग प्रक्रिया के द्वारा सैकड़ों लोगों को जिनको डॉक्टर भी जवाब दे चुके थे, जिनमें खुद डॉक्टर भी शामिल है, उनको स्वास्थ्य लाभ दे चुके है।
कार्यक्रम का समापन शांतिपाठ और सामूहिक ध्यान के साथ हुआ
Leave a Reply