Advertisement

पुलिस प्रशासन की हठधर्मिता के कारण ऋषिकेश, तपोवन और लक्ष्मणझूला क्षेत्र का व्यवसाय चौपट, रुट डायवर्ट करने से क्षेत्र के व्यवसायी परेशान, उत्तराखंड विक्रम मालिक चालक एसोसिएशन ने दी चेतावनी, अगर हल न निकाला तो किसी भी हद तक जाने को मजबूर, पुलिस प्रशासन की होगी जिम्मेदारी


ऋषिकेश, 3 जून। विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा पर देश के कोने कोने से आने वाले यात्रियों पर ऋषिकेश, लक्ष्मण झूला व तपोवन क्षेत्र के व्यवसायियों का व्यवसाय निर्भर है, मगर पुलिस प्रशासन द्वारा यात्रियों के वाहनों को नेपाली फार्म से भानियावाला-नटराज या सीधे वाय पास नरेंद्रनगर और गरुड़चटी से बैरोज चीला नहर से हरिद्वार रुट पर वाय पास करने से ऋषिकेश, लक्ष्मण झूला व तपोवन क्षेत्र के वाहन, होटल, राफ्टिंग, व्यापारी, पार्किंग व अन्य व्यवसायी को रोजगार न मिलने से खासे परेशान है। उन्होंने इसका सीधा-सीधा आरोप पुलिस प्रशासन पर लगाया है।

उन्होंने चेतावनी देते हुए साफ शब्दों में कहा कि अगर संबधित व्यवसायियों की समस्या का निकारण नहीं निकाला गया तो वह पुलिस प्रशासन के विरोध में किसी भी हद तक जाने के लिए मजबूर होगें। जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।
मंगलवार को उत्तराखंड विक्रम मालिक चालक एसोसिएशन के बैनर तले टैम्पो, ई रिक्शा, होटल, व्यापार, राफ्टिंग, वाहन व पार्किंग सहित अन्य व्यवसाय से जुड़े व्यवसायियों ने उत्तराखण्ड विक्रम टैम्पो महासंघ के अध्यक्ष विनय सारस्वत की अध्यक्षता में आईएसबीटी ऋषिकेश में स्थित ऋषिकेश प्रेस क्लब में एक पत्रकार वार्ता आयोजित की।
इस अवसर पर महासंघ के अध्यक्ष विनय सारस्वत ने कहा कि इस तीन चार माह की चारधाम यात्रा पर हम सभी व्यवसायियों का रोजगार निर्भर है। मगर पुलिस प्रशासन की हठधर्मिता के कारण हम सबका व्यवसाय ठप्प पड़ा हुआ है कहा कि हमें अपने साथ काम करने वालें लोगों का वेतन देना तो दूर खुद परिवार का भरणपोषण करने में भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

जिसका मुख्य कारण दूर-दूर से आने वाले यात्रियों का रुट डायवर्ट करना है, क्योंकि पुलिस हरिद्वार से आने वाले यात्रियों को नहीं तो नेपाल फार्म से और नहीं बद्रीनाथ-केदारनाथ व गंगोत्री-यमुनोत्री को गरुड़ चटी से ऋषिकेश आने दे रहे हैं जिसका असर सभी व्यवसायियों पर पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि जबकि आईबीपीएल ऋषिकेश में यात्री बसों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है फिर यात्रियों को ऋषिकेश नहीं आने दिया जा रहा है।

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष ललित मिश्रा, उत्तराखंड परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जयेंद्र रमोला ने कहा की हम सबको मिलकर इस समस्या से लड़ना होगा। कहा कि पुलिस द्वारा रुट को डायवर्ट करने से जहां देश के कोने-कोने से आने वाले यात्रियों को रहने के लिए जगह जगह होटल, खाना आदि समस्या से जुझना पड़ रहा है वहीं यहां के व्यवसायियों के खाली बैठे है।

कहा कि इस सबंध से जल्द एक बड़ी बैठक बुलाई जाए। व इस समस्या से शासन प्रशासन को अवगत कराया जाए। अगर फिर भी समस्या का समाधान नहीं होता है तो आगे आंदोलन की रणनीति बनाई जाए।

इस अवसर पर त्रिलोक भंडारी, सुनील शर्मा, राजेन्द्र लांबा, विनोद उनियाल, विरेंद्र गुसाईं आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *