ऋषिकेश 5 जून । जातीराम अग्रवाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आदर्श नगर ऋषिकेश में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गुरु प्रसाद उनियाल ने कहा कि प्रकृति बिना मानव जीवन संभव नहीं। हमें चाहिए हम वर्ष में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं।प्रकृति से हम हैं, हमसे प्रकृति नहीं।
इस अवसर पर तहसील से प्रहलाद बिष्ट (पटवारी), गीता पाल (आंगनवाड़ी कार्यकर्ता), अमिता चौहान (आशा सुपरवाइजर), रचना , विनोद कुमारी (आशा), संतोष डबराल , संजू शर्मा , व विद्यालय के भैया बहनों ने संयुक्त रूप से वृक्षारोपण किया।
Leave a Reply