Advertisement

पुलिस ने बाजार में जाली नोट झोंकने जा रहे गिरोह का किया पर्दाफाश, 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर 6 लाख के जाली नोट किए बरामद 


28 जून । पुलिस ने बाजार में चलन में आने से पहले ही जाली नोट पकड़कर नकली नोट बना रहे कथित गैंग का कच्चा चिट्ठा खोल दिया है। जिसमे जाली नोट गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनसे ₹600000/- (छः लाख) के जाली नोट बरामद किए गए हैं। 

हरिद्वार कप्तान के दिए इनपुट पर सीआईयू रुड़की व कोतवाली रूडकी पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन को अंजाम देते हुए मार्केट मे जाली नोट चलने से पहले ही गैंग के 03 सदस्यों 1.बालेश्वर उर्फ बाली पुत्र रघुवीर सिंह निवासी भोटावाली पांवटा साहिब जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश हाल निवासी ग्राम हरीपुर हरबर्टपुर विकासनगर देहरादून
2.मनीष कुमार पुत्र स्व0 लेखपाल निवासी कुडीनेत वाला रायसी कोतवाली लक्सर
3.हिमांशु पुत्र पलटूराम निवासी वर्ल्ड बैंक कालोनी रूडकी को दबोचकर 500-500 रूपये के कुल छह लाख रुपये के जाली नोट बरामद किए। इसके साथ ही पुलिस ने 04 मोबाइल फोन और नकली नोट बनाने के उपकरण भी जब्त किए।

पूछताछ के आधार पर प्रकाश में आए 05 अन्य व्यक्तियों की तलाश की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *