ऋषिकेश,01सितम्बर । ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर स्थित इंद्रमणि बडोनी चौक पर एक ट्रक और मैक्स की भिड़ंत होने के बाद मैक्स चालक सहित नो लोग घायल हो गए । मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह 6:00 बजे एक ट्रक हरिद्वार की ओर से ढाल वाला जा रहा था, कि इसी बीच एक मैक्स जोकि ऋषिकेश से चमोली जाने के लिए सवारियां भरकर निकली थी।
कि वह ट्रक की चपेट में आकर पलट गई, जिसमें मैक्स का चालक पंकज 26 वर्ष पुत्र सुनील सिंह निवासी देव राडा थराली, मुकेश कुमार 36 वर्ष पुत्र मुरली लाल, धीरेंद्र सिंह 40 वर्ष पुत्र महिपाल सिंह निवासी थराली, ओम प्रकाश, कविता नेगी पत्नी महेंद्र सिंह नेगी , रैणा देवी पत्नी ज्ञान तिवारी, गंगा देवी 60 वर्ष पत्नी गंगा सिंह थराली नोटी, महेंद्र सिंह पुत्र भगवान सिंह ग्राम मेटा मला थराली चमोली ,कविता उम्र 14 साल पुत्री महेंद्र सिंह,घायल हो गए, जबकि पैदल अपने काम पर जा रहा माही, लाल उम्र 58 वर्ष पुत्र बिन शाही , भी उक्त दुर्घटना में आकर घायल हो गये हैं।
सभी घायलों को आपातकालीन सेवा 108 द्वारा राजकीय चिकित्सालय में उपचार के लिए लाया गया है जहां उनका उपचार जारी है ।
Leave a Reply