ऋषिकेश ,01 सितम्बर । उत्तर प्रदेश बक्सर से ऋषिकेश घूमने आए अपने परिवार के साथ ठहरे एक व्यक्ति की शराब के नशे में होटल के स्विमिंग पुल में गिरकर मौत हो गई ।
मिली जानकारी के अनुसार थाना मुनिकीरेती क्षेत्र के तपोवन स्थित एक होटल में बक्सर जिला हापुड उत्तर प्रदेश से चार लोग अपने परिवार के साथ मंगलवार को ठहरे थे ।कि रात को सभी ने शराब पी और वह होटल से निकलकर स्विमिंग पुल के किनारे से बाहर जा रहे थे।
कि अचानक गोपाल गोयल उम्र 40 वर्ष पुत्र ओम प्रकाश गोयल का पांव फिसल गया।और वह स्विमिंग पुल में जा गिरे, जब तक होटल के कर्मचारी और परिजन उन्हें उपचार के लिए ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय लेकर पहुंचे ।तब तक देर हो चुकी थी।
जिनके चिकित्सालय पहुंचने पर चिकित्सकों ने गोपाल गोयल को मृत घोषित कर दिया। जिसकी सूचना थाना मुनिकीरेती को दे दी गई है ।जो कि मामले की जांच में जुटी है ।
Leave a Reply