नैनीताल-खुर्पाताल में बिजली की लाइन पर पेड़ गिरने से 500 मीटर लाइन क्षतिग्रस्त, पाइंस व ज्योलीकोट में भी बिजली की लाइन को नुकसान
नैनीताल, 03 अप्रैल। नैनीताल सहित आसपास के क्षेत्रों में वनाग्नि की वजह से शनिवार को पूरे दिन विद्युत आमर्ति प्रभावित व बाधित हुई है। नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में सुबह से बार-बार चल रहीं तेज हवाएं आग को भड़काने में मदद कर रही हैं। बताया गया है कि जंगल में लगी आग की वजह से मुख्यालय के निकटवर्ती खुर्पाताल क्षेत्र में बिजली की लाइन पर पांच-छह पेड़ गिर गए, इस वजह से यहां 500 मीटर बिजली की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। इसके अलावा ज्योलीकोट व पाइंस क्षेत्र में भी बिजली की लाइन व ट्रांसफरों को वनाग्नि की वजह से नुकसान पहुंचा है। विद्युत वितरण खंड नैनीताल के उप मंडल अधिकारी पर्यंक पांडे ने बताया कि वनाग्नि की वजह से लाइनों को काफी नुकसान पहुंचा है। फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था के जरिए आपूर्ति शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। इधर मुख्यालय में भी डीएसबी परिसर के निकट सहित कई क्षेत्रों में वनाग्नि की घटनाएं हुई हैं।
Leave a Reply