चिपको आंदोलन की वर्षगांठ पर पौधारोपण कर नगर निगम महापौर ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश



ऋषिकेश,26 मार्चचिपको आदोंलन की वर्षगांठ पर नगर निगम महापौर ने गोरा देवी चौक पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान विभिन्न प्रजातियों के पौधे रौंपकर प्रकृति का श्रृंगार किया गया।इस अवसर पर महापौर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण जरूरी है इसिलिये हम सभी को अधिक से अधिक पौधरोपण कर धरती को हरा भरा बनाने में अपना सहयोग करना चाहिए । वृक्षों के बिना धरती पर जीवन संभव नहीं, मानव जीवन में प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में वृक्षारोपण करना चाहिए । मानव जीवन में वृक्षों का बहुत महत्व है, जिंदगी के साथ और जिंदगी के बाद भी व्यक्ति को लकड़ी का सहारा लेना पड़ता है । वृक्ष होंगे तो लकड़ी भी होगी और व्यक्ति को अपने जीवन और मरण उपरांत आने वाली नई पीढ़ी के लिए वृक्ष लगाने चाहिए ।

शुक्रवार की पूर्वाहन 11 बजे अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार नगर निगम महापौर अनिता ममगाई के नेतृत्व में गौरा देवी चौक पर पौधारोपण कार्यक्रम चलाया गया।इस मौके पर मोजूद उपस्थिती के साथ महापौर ने शहरवासियों से जंगल एवं पर्यावरण को संरक्षित रखने का आह्वान किया।महापौर ने बताया कि वर्ष 1977-78 में प्रसिद्ध पर्यावरणविद् पद्मविभूषण सुन्दरलाल बहुगुणा ने डांग गांव के जंगल को कटने से बचाने के लिए ग्रामीणों के साथ मिलकर चिपको आंदोलन शुरू किया व इसे कटने से बचाया। चिपको आन्दोलन की विरासत के रूप में ग्रामीणों को मिले जंगल को ग्रामीणों ने आज भी एक धरोहर के रूप में संरक्षित व पोषित किया हुआ है। महापौर ने कहा कि नगर निगम की कमान संभालने के बाद उनके द्वारा समय-समय पर विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर सैकड़ों पौधे रौंपे गये। प्रकृति को बचाने का सन्देश देते हुए महापौर ने कहा कोरोना जैसे मुश्किल हालात में प्रकृति से जुड़ना व उसके लिए उपहार को भविष्य की पीढ़ियों को लौटाना, हमारी आने वाली मानव सभ्यता को संरक्षण देने जैसा है । भविष्य में भी पर्यावरण संरक्षण के लिए हमारे कार्यक्रम निरंतर जारी रहेंगे । इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त एलम दास, वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह रावत, स्थानीय पार्षद एडवोकेट राकेश सिंह मियां, विजेंद्र मोगा, विजय बडोनी, कमला गुनसोला, कमलेश जैन,जगत नेगी,डीपी रतूड़ी, पंकज शर्मा, प्रशांत कुमार, राजपाल ठाकुर, जसवंत सिंह रावत, अक्षत खेरवाल, मनु कोठारी, जॉनी लामा, प्रिंस गुप्ता, विपिन कुकरेती, राजेश कोठियाल, रेखा सजवान
सच्चिदानंद भट्ट,अंजलि रावत,सुनीता नोटियाल, सफाई निरीक्षक सचिन रावत, अभिषेक मल्होत्रा, नरेश खारवाल,आदि उपस्थित थे।

महाकुंभ 2021 की तैयारियों को लेकर राज्य के प्रमुख सचिव ने मेला अधिकारी के साथ किया स्थलीय निरीक्षण



 

ऋषिकेश 26 मार्च। उत्तराखंड के प्रमुख सचिव ओमप्रकाश सिंह ने महाकुंभ 2021 के चलते व्यवस्थाओं को लेकर उत्तराखंड उच्च न्यायालय में डाली गई, जनहित याचिका पर न्यायालय द्वारा लिए गए संज्ञान के बाद दिए गए दिशा निर्देश के अनुपालन में प्रमुख सचिव ने मेला अधिकारी के साथ मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया।
शुक्रवार को राज्य के प्रमुख सचिव ओमप्रकाश सिंह कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत के साथ मुनिकीरेती स्थित गंगा रिसोर्ट पहुंचे, जहां उन्होंने तमाम अधिकारियों को जनहित याचिका के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अप्रैल से प्रारंभ होने वाले महाकुंभ से पहले समय सीमा के अंतर्गत सभी तैयारियों को पूरा कर लिया जाए। जिससे आने वाले कुंभ के दौरान किसी भी श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना ना करना पड़े । प्रमुख सचिव ओमप्रकाश सिंह ने बैठक में टिहरी ,पौड़ी, देहरादून के साथ कुंभ मेले के तमाम अधिकारियों के साथ घाट क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तमाम घाटों का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए। ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मुनी की रेती स्वर्ग आश्रम ,ऋषिकेश व जोंक नगर पंचायत क्षेत्र में घाटों के निर्माण के साथ की गई, व्यवस्थाओं के अतिरिक्त घाटों पर लगी यात्रियों की सुरक्षा को लेकर लगाई गई चैन साफ सफाई के साथ साउंड , सूचना संकेतों को व्यवस्था को समय सीमा के अंतर्गत धनुष किया जाए प्रमुख सचिव के साथ अधिकारियों ने लक्ष्मण झूला , राम झूला पूर्णानंद पार्किंग ,का स्थलीय मौका मुआयना भी किया ।बैठक के दौरान जनपद के पौड़ी देहरादून के बीच तमाम जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक सहित स्थानीय नगर निगम नगर पालिका के तमाम अधिकारी भी मौजूद थे ।

यह समापन नहीं स्थापन है कुंभ आज का नहीं बल्कि सनातन से है- चिदानन्द सरस्वती



 

ऋषिकेश 25 मार्च । ‘कुम्भ कांक्लेव, 2021’’ का दो दिवसीय आयोजन इंडिया थिंक काउंसिल, परमार्थ निकेतन, ऋषिकेेश और अन्य संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।
कुम्भ कंाक्लेव के समापन अवसर पर परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष परम पूज्य स्वामी श्री चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि आज समापन नहीं स्थापन है, कुंभ आज का नहीं बल्कि सनातन से है । उन्होंने कहा कि समुद्र मंथन के समय से ही कुंभ की परंपरा रही है और इस कुंभ परंपरा के माध्यम से भारतीय संस्कृति की वैज्ञानिकता का आज भी स्थापन हो रहा है । आज संपूर्ण विश्व भारतीय संस्कृति की वैज्ञानिकता को स्वीकार कर रहा है, योग दिवस के माध्यम से, अध्यात्म के माध्यम से या फिर कोविड – 19 महामारी के इस काल में आयुर्वेद के माध्यम से । वसुधैव कुटुंबकम की परंपरा का सबसे बड़ा उदाहरण आज हमारी संस्कृति ही है । कोविड -19 में आज विश्व को भारत दवाइयां और वैक्सीन दे रहा है । जाती-पांती, ऊंच-नीच, अमीर-गरीब, भाषा और क्षेत्र के सभी बंधनों को तोड़ते हुए वर्षों से कुंभ की परंपरा भारत और विश्व को जोड़ रही है । आज भी बिना किसी निमंत्रण के करोड़ों लोग माँ गंगा की गोद में चले आते हैं क्योंकि हम सभी सहोदर हैं यानी भारत माँ के उदर से उत्पन्न । भारतीय संस्कृति जोड़ती है और इसी जोड़ने की परंपरा का 6 वर्ष और 12 वर्ष में संकल्प का अवसर है कुंभ । आज समापन नहीं अपितु इस संकल्प को पुनः जागृत करने का अवसर है।
उत्तर प्रदेश के माननीय कैबिनेट मंत्री श्री नंद गोपाल नंदी जी ने कहा कि आज हमारे देश को कुंभ की बड़ी आवश्यकता है। राष्ट्र को सूत्रबद्ध करने की, राष्ट्र को एकजुट करने की और कुंभ की आस्था को पुनर्स्थापित करती है। करोड़ों लोग केवल एक पंचांग की पंक्ति को पढ़कर मां गंगा के प्रति, नदियों और जल के प्रति, संस्कृति के प्रति आस्था लेकर बिना किसी व्यवस्था की चिंता करते हुए कुंभ स्नान के लिए एक ही दिन और एक ही स्थान पर एकत्रित हो जाते हैं । यह सूत्रबद्धता नहीं, एकजुटता नहीं तो और क्या है । वर्तमान में केंद्र और समान विचार की राज्य सरकारें भारतीय संस्कृति और राष्ट्र उत्थान के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही हैं । हम आज विश्व पटल पर गर्व से कह सकते हैं कि हम भारतीय हैं । हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री का अमेरिका दौरा हो, विश्व के किसी अन्य देश दौरा हो सभी जगह भारतीय राष्ट्रगान और भारतीय ध्वज को विदेशियों से सम्मान मिला है । यह भारत को विश्व गुरु के रूप में स्थापित होने का शुभ संकेत है । कार्यक्रम में दिल्ली से पधारे कपिल मिश्रा ने अपनी ओजस्वी वाणी से भारतीय संस्कृति के मूल का परिचय देते हुए कहा कि आतंकी और अलगाववादी विचारधारा चाहे कुछ भी कर ले एक दिन उन्हें भी भारत की समग्र संस्कृति को आत्मसात करना होगा।
इंडिया थिंक काउंसिल के संयोजक श्री सौरभ पांडे ने समापन के अवसर पर सभी का धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कुंभ कांक्लेव सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लेकर एक बड़े आयोजन का प्रयास करेगा ताकि संपूर्ण राष्ट्र में धर्म, संस्कृति के विकास को तीव्र गति मिले और इंडिया थिंक काउंसिल का जागरूकता का उद्देश्य पूरा हो सके।
पावन गंगा तट में आज के समापन समारोह में श्री अखिलेश मिश्रा, अपर विदेश सचिव, प्रोफेसर गिरीश चंद तिवारी चेयरमैन उच्च शिक्षा आयोग और श्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने सहभाग किया ।

एम्स का टास्क फोर्स सततरूप से कोरोना से प्रभावित लोगों के लिए एक सहारा बना है -रविकांंत



ऋषिकेश, 25 मार्च ।अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश की ओर से कोरोनाकाल में जनजागरुकता के उद्देश्य से निदेशक रवि कांत के निर्देशन में गठित कोविड19 कम्यूनिटी टास्क फोर्स सततरूप से कोरोना से प्रभावित एवं इसका दंश झेल चुके लोगों के लिए एक सहारा बना हुआ है। कोविड19 महामारी के इस चरण में कोविड19 कम्यूनिटी टास्क फोर्स ने ऋषिकेश नगर, आसपास के क्षेत्रों, समीपवर्ती गांवों में अभियान चलाकर लोगों को इस बाबत जागरुक किया और विभिन्न विद्यालयों का भ्रमण कर विद्यार्थियों से इस महामारी पर चर्चा की। इस दौरान बातचीत के दौरान पता चला है कि छात्र- छात्राएं अभी भी कोरोना के सदमे से उभर नहीं पाए हैं। बातचीत में यह भी सामने आया है कि इन दिनों बढ़ते हुए कोरानो के केस विद्यार्थियों के लिए चिंता का विषय बन गए हैं। इस अवसर पर अपने संदेश में एम्स निदेशक प्रो. रवि कांत ने कहा कि इस महामारी से लड़ने के लिए कोविड 19 वैक्सीन कारगर साबित हो रही है, लिहाजा इसके संक्रमण से अब घबराने की आवश्यता नहीं है बल्कि सुरक्षा के लिहाज से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क पहनने व कम से कम 40 सेकंड तक साबुन से अच्छी तरह से हाथ धोने आदि से दिनचार्य को सामान्य बनाया जा सकता है। उनका मानना है कि अभी खतरा टला नहीं है, मगर ऐसी स्थिति में घबराने की बजाए सूझबूझ से काम लेने की जरुरत है।

     अध्ययनों से ज्ञात हुआ है कि देश में विद्यार्थी तीन स्तर पर हैं स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालय लेवल। इन तीनों ही स्तर के विद्यार्थियों पर कोविड19 की वजह से मानसिक, शारीरिक व आर्थिक स्तर पर दुष्प्रभाव पड़ा है। इसमें मानसिकरूप से प्रभावित होने वाले बच्चे चिड़चिड़ापन, डिप्रेशन आदि से ग्रसित हैं व सामाजिक दूरी बढ़ने से उन्हें अकेले रहने की आदत हो गई है,जिसका दुष्प्रभाव उनके एकेडमिक लेवल पर पड़ रहा है। साथ ही कोविड के दौर में मोबाईल के माध्यम से अधिक कार्य करने से आंखों में ज्यादा जोर पड़ना, आंखों की दूसरी तकलीफें व थकावट आदि की समस्याएं भी बढ़ृी हैं। ऐसी स्थिति में इस सबसे घबराने की बजाए सूझबूझ से काम लेने की जरुरत है। अभिभावकों से आग्रह है ​कि बच्चों को हरसमय मोबाईल नहीं दें व उन्हें खेल और अन्य रचनात्मक गतिविधियों में शामिल होने के लिए भी प्रोत्साहित करें।

    इस बाबत एम्स ऋषिकेश कम्यूनिटी टास्क फोर्स के नोडल ऑफिसर डा. संतोष कुमार ने कहा कि कोविड19 से बच्चों की सुरक्षा में अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षकों को कोविड19 के खौफ के मद्देनजर छात्र छात्राओं में हो रहे मनोविकार एवं उनमें किसी भी प्रकार के शारीरिक व मानसिक बदलाव लक्षणों को पहचानने का प्रयास करना चाहिए व यथासंभव उनके प्रति आत्मियता व सहानुभूति के साथ साथ कुशल व्यवहार रखना चाहिए।मुहिम के दौरान विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों व छात्रों से बातचीत में यह तथ्य भी सामने आए हैं कि कुछ बच्चों में कोविड महामारी के बाद से कुछ लक्षण उभरकर सामने आए हैं, जिनमें डर लगना, चिड़चिड़ापन, नींद नहीं आना आदि प्रमुखरूप से शामिल हैं, उन्होंने बताया कि इस तरह के लक्षणों से घबराने की आवश्यकता नहीं है। बल्कि ऐसे समय में अभिभावकों व शिक्षकों को समानरूप से बच्चों के प्रति सद्व्यहार अपनाना चाहिए।

रंगों के त्यौहार होली पर्व पर शहर को मैला न करें।_महापौर



बाजारों में स्वच्छता मुहिम चलाई

ऋषिकेश 25 मार्च -रंगों के त्यौहार होली पर्व पर शहर को मैला न करने के संदेश के साथ आज महापौर स्वच्छता अभियान के लिए शहर के बाजारों में उतरी। नगर निगम की स्वच्छता टीमों के साथ शहर की प्रथम नागरिक महापौर अनिता ममगाई ने आज देवभूमि ऋषिकेश के विभिन्न बाजारों में स्वच्छता मुहिम चलाई।इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्व पर लोग शहर को घर की तरह स्वच्छ रखे।
गुरुवार की दोपहर अपने साप्ताहिक स्वच्छता कार्यक्रम के तहत महापौर ने घाट चौक पर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ कराया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि होली का त्योहार बिल्कुल निकट है ।प्रत्येक शहर वासी का दायित्व है कि पर्व पर शहर को मैला ना होने दें।

उन्होंने बताया कि महाकुंभ के लिए निगम का फोकस शहर की स्वच्छता पर बना हुआ है।उन्होंने शहर के लोगों से अनुरोध किया है कि वे सफाई व्यवस्था में सहयोग करें। कूड़े इकट्ठा होने पर निगम को तत्काल बताएं। शहरवासियों से अपील करते हुए महापौर ने कहा कि होली के दिन गीले रंगों का प्रयोग न करे। गंदगी इकट्ठा बिल्कुल ना होने दें और हो जाए तो तुरंत उसे साफ करें। इससे गंदगी की समस्या नहीं बढ़ेगी। इस अवसर पर उन्होंने शहर के व्यापारियों को होली पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी। स्वच्छता अभियान चलाने वालों में स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर अशोक बेलवाल,पार्षद अजीत गोल्डी, पवन शर्मा, बी एन तिवारी, धीरेंद्र सेमवाल, अभिषेक मल्होत्रा, प्रशांत कुकरेती, नरेश खैरवाल, नीरू गौतम, जोगी ,सोनी ,मुनि, प्रेमा, शुशीला, रेनू रविआदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

रेलवे पुलिस ने महाकुंभ 2021 के चलते यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे स्टेशन पर की चेकिंग



ऋषिकेश 25 मार्च । महाकुंभ 2021 के चलते आरपीएफ ने हरिद्वार से ऋषिकेश योग नगरी रेलवे स्टेशन पर आने वाली तमाम रेलगाड़ियों के अंदर व रेलवे स्टेशन पर ज्वलनशील पदार्थों व विस्फोटक सामग्री को लेकर सतर्कता बरते हुए सुरक्षा की दृष्टि से गहन चेकिंग की । उल्लेखनीय है कि महाकुंभ 2021 के चलते हरिद्वार से ऋषिकेश बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना प्रारंभ हो गया है जिनकी सुरक्षा को लेकर आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन सहित हरिद्वार से ऋषिकेश आने वाली सभी ट्रेनों में ज्वलनशील पदार्थों के साथ संभावित विस्फोटक सामग्री को लेकर व्यापक स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया लेकिन इस दौरान किसी भी तरह की कोई सामग्री पुलिस को नहीं मिली पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह रूटीन चेकिंग की गई है ।जो कि आगे भी जारी रहेगी।

हवाई साबित हुई ऋषिकेश में नये डिग्री कॉलेज खोले जाने की घोषणा- डॉ राजे सिंह नेगी



ऋषिकेश-25मार्च ।ऋषिकेश के ग्रामीण क्षेत्र में ने डिग्री कॉलेज खोले जाने की मांग का जिन्न एक बार फिर बंद बोतल से बाहर निकल आया है। इस बार उक्त मांग को अंतरराष्ट्रीय गढवाल महासभा ने प्रमुखता के साथ उठाया है। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी ने कहा कि उक्त मांग को लेकर जनप्रतिनिधि सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेकते रहे हैं।

नये डिग्री कॉलेज के निर्माण को लेकर बड़ी बड़ी घोषणाएं भी की जा चुकी है लेकिन यह तमाम घोषणाएं सिर्फ हवाई साबित हुई है।उन्होंने बताया कि न्याय पंचायत श्यामपुर में नया डिग्री कॉलेज खोले जाने की मांग लंबे समय से की जा रही है। अपने-अपने स्तर से ग्रामीणो, छात्र व कई सामाजिक संस्थाए इसके लिए संघर्षरत रही हैं।

लगातार बढ़ रही छात्र संख्या और मेरिट की बाध्यता के चलते ऋषिकेश और डोईवाला महाविद्यालय में सभी विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में विद्यार्थियों को देहरादून या अन्य शहरों की तरफ जाना पड़ता है। छिद्दरवाला में कॉलेज खुलने से श्यामपुर न्याय पंचायत की 18 ग्राम सभा के छात्रों को लाभ मिलेगा और क्षेत्र की उच्च शिक्षा की जरूरत पूरी हो सकेगी।उन्होंने कहा कि नया डिग्री कॉलेज जल्द खोला जाना बेहद जरूरी है। ग्रामीण क्षेत्र में कॉलेज खुलेगा तो इसका लाभ ग्रामीण क्षेत्र के उन सभी बच्चों को मिलेगा जो पढ़ाई के लिए शहर नही जा पाते हैं। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ नेगी के अनुसार जल्द ही इस संदर्भ में महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री व उच्चशिक्षा मंत्री से भेंटवार्ता कर नये डिग्री कॉलेज की मांग को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपेगा।

हाथी ने मचाई रेलवे स्टेशन पर धमाचौकड़ी



हरिद्वार हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर बुधवार की देर रात जंगल से निकलकर हाथी प्लेटफार्म नंबर 2 पर पहुंच गया जिसे देख कर यात्रियों में भगदड़ मच गई।

https://youtu.be/myoThTWehes

जिसकी सूचना पर कुंभ मेला पुलिस व जीआरपी ने हाथी को शोर मचा कर जंगल की ओर खदेड़ा।

भाजपा किसान मोर्चा के मंडल कार्यकारिणी की हुई घोषणा यशवंत सिंह रावत बने अध्यक्ष



 

ऋषिकेश 25 मार्च ।भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा देहरादून के जिलाध्यक्ष नरेंद्र रावत जिला प्रभारी वीर सिंह चौहान की सूची पर वीर भद्र मंडल के किसान मोर्चा की कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है यह जानकारी मोर्चे के मंडल अध्यक्ष यशवंत सिंह रावत ने देते हुए बताया कि वीरभद्र मंडल किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष पद पर बालम सिंह रावत, किरण त्यागी, महामंत्री पद पर प्रिया ढकाल, मंत्री सरिता बिष्ट, हेमलता चौहान, ऋषभ चौहान ,कुलदीप टंडन कोषाध्यक्ष पद पर सीताराम भाटी, सोशल मीडिया प्रभारी दिनेश शर्मा, मीडिया प्रभारी नीलकमल के अतिरिक्त मोर्चे के सदस्य के रूप में हरदीप, सविता ,विनीता बिष्ट ,राजेश्वरी सेमवाल, चिरंजीलाल नौटियाल, अभिषेक नेगी, रोहन कोठियाल, तथा मायाराम उनियाल के नाम की घोषणा की है। जिनसे यशवंत सिंह रावत ने अपेक्षा की है कि यह सभी कार्यकर्ता जन जन तक भारतीय जनता पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार कर किसान मोर्चा को अपने क्षेत्र में मजबूत करेंगे।

केदारनाथ धाम के लिए हेलीसेवा की बुकिंग एक अप्रैल से शुरू जो जाएगी – दिलीप जावलकर



 

ऋषिकेश, 25 मार्च ।केदारनाथ धाम के लिए हेलीसेवा की बुकिंग एक अप्रैल से शुरू जो जाएगी। गत वर्ष चयनित ऑपरेटर ही इस बार भी सेवा देंगे। किराया भी पिछली बार वाला ही लागू रहेगा।

केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि नजदीक आने के साथ ही नागरिक उड़्डयन विभाग ने धाम में हवाई सेवा की तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में एक अप्रैल से हेली कंपनियों की बुकिंग शुरू की जा रही है। नागरिक उड्डयन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि बुकिंग शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री की अनुमति प्राप्त हो गई है।

जीएमवीए के जरिए ही हेली टिकट की ऑनलाइन बुकिंग होगी। विभाग ने गत वर्ष चयनित ऑपरेटर से तीन साल तक सेवा देने का अनुबंध किया है, इस प्रकार पूर्व में तय ऑपरेटर, पिछले साल के किराए पर ही इस साल भी सेवाएं देंगे। 70 फीसदी टिकट ऑनलाइन उपलब्ध कराएं जाएंगे। गत वर्ष कोविड के कारण शुरुआत में चार धाम यात्रा संचालित नहीं हो पाई थी। हालांकि बरसात के बाद करीब एक महीने धाम में हेली सेवाओं का संचालन हुआ। इस बार ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है।

प्रति व्यक्ति एक तरफ का यह होगा किराया

गुप्तकाशी से – 3875
फाटा से – 2360
सिरसी से – 2340

बुकिंग के लिए वेबसाइट https://heliservices.uk.gov.in पर जाना होगा।

17 मई को खुलेगा कपाट
विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट 17 मई को भक्तों के लिए खोले जाएंगे। केदारनाथ धाम के कपाट खोलने के लिए भगवान भैरवनाथ की 13 मई को पूजा-अर्चना की जाएगी। बाबा केदार की चल विग्रह डोली पहले ऊखीमठ से प्रस्थान कर 14 मई को फाटा विश्राम के लिए पहुंचेगी। जबकि 15 मई को को गौरीकुंड और 16 मई को केदारनाथ धाम पहुंचेगी। 17 मई को सुबह पांच बजे भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे। केदारनाथ समेत चारधामों के कपाट हर साल अक्टूबर-नवंबर में सर्दियों में बंद कर दिए जाते हैं, जो अगले साल फिर अप्रैल-मई में भक्तों के लिए खोल दिए जाते हैं।