ऋषिकेश नगर निगम के पास सभी खर्चा किए जाने के बाद अभी तक 17 करोड़ 43 लाख बीस हजार बचे हैं



ऋषिकेश नगर निगम के पास सभी खर्चा किए जाने के बाद अभी तक 17 करोड़ 43 लाख बीस हजार बचे हैं

ऋषिकेश ,21.मार्च । नगर निगम ऋषिकेश की बोर्ड बैठक में वार्षिक बजट वर्ष 2021-22 पर चर्चा के दौरान सदन को बताया गया है कि नगर निगम की विभिन्न मदों से वर्ष 2019 -20 में वास्तविक आय 56 करोड़ 98 लाख 89 हजार 442 हुई है। जबकि अनुमानित मूल बजट वर्ष 2020- 21 का 44 करोड़ 35 लाख 6414 था ।जिसके परिपेक्ष में फरवरी 2021 तक बोर्ड को कुल आय 54 करोड़ 20 लाख 20 हजार 885 हुई ।जबकि अनुमानित बजट में यह आय 48 करोड़ 40 लाख 26 हजार 414 रखी गई थी ।बैठक में यह भी बताया कि बोर्ड ने विभिन्न मदों में वर्ष 2021 -22 के बजट में खर्च किए जाने का अनुमानित बजट 13 करोड़ 37लाख रखा है। बैठक में यह भी बताया कि नगर निगम बोर्ड को यह आय पालिका के अंतर्गत आने वाले भवन तथा भूमि कर के अतिरिक्त पशु तथा वाहन कर ,वेबसाइट शुल्क , पार्किंग ,विज्ञापन कर के अतिरिक्त अन्य स्रोतों से प्राप्त की गई है। बैठक में बताया गया कि जहां नगर निगम द्वारा विभिन्न स्रोतों से आय की जा रही है ।वहीं खर्च भी प्रकाश ,बिजली सामान , जन स्वास्थ्य तथा औजारों के मदों में ,सफाई कर्मचारियों का वेतन, ठेके पर रखे गए आउटसोर्सिंग, स्वच्छता समिति सफाई की जाने के सामान इत्यादि पर किए गए हैं। कुल मिलाकर बोर्ड को बताया कि सभी खर्चा किए जाने के बाद बोर्ड के पास अभी ₹17,43,20,299 शेष बचे हैं।

ऋषिकेश को ऑरेंज सिटी बनाए जाने के प्रस्ताव को नगर निगम महापौर ने लिया वापस



ऋषिकेश को ऑरेंज सिटी बनाए जाने के प्रस्ताव को
नगर निगम महापौर ने लिया वापस
ऑरेंज सिटी बनाए जाने के प्रस्ताव के समर्थन में छह पार्षद भगवा कपड़े पहनकर पहुंचे सदन में

ऋषिकेश 21 मार्च । ऋषिकेश नगर निगम बोर्ड की विगत 15 मार्च को हुई बैठक में नगर निगम महापौर के ऋषिकेश को ऑरेंज सिटी बनाए जाने के प्रस्ताव पर हुई, स्थगित बैठक के बाद आज पुनः आयोजित बैठक में नगर निगम महापौर ने अपना प्रस्ताव वापस ले लिया है। रविवार को बुलाई गई बैठक के दौरान भगवा का विरोध करने वाले सभी पार्षदों ने बोर्ड बैठक का जहां बहिष्कार किया वही कुछ पार्षदों ने  विपिन पंत, गुरविंदर सिंह ,राजेंद्र बिष्ट ,विजेंद्र मोगा, जयेश राणा, भगवा पगड़ी व वस्त्र पहनकर सदन में पहुंचे ।जिसमें बैठक प्रारंभ होने पर नगर निगम महापौर अनीता ममगांंईं ने पूर्व में लाए गए ,ऋषिकेश को और ऑरेंज सिटी बनाए जाने के प्रस्ताव को वापस लेते हुए कहा कि वह इस प्रस्ताव को जनता के माध्यम से सदन में लाएंगे ।अभी फिलहाल इसको स्थिति कर 6 महीने बाद पुनः लाया जाएगा ।

वही नगर निगम के मुख्य आयुक्त नरेंद्र सिंह क्यूरियाल ने बजट पर चर्चा कराए जाने की बात कही तो ,नगर निगम पार्षद देवेंद्र प्रजापति ने कोरम का हवाला देते हुए कहा कि बैठक में बजट का प्रस्ताव लाए जाने से पूर्व उस पर भी विचार करना चाहिए लेकिन उन्हें बैठक के नियम का पहाड़ा पढ़ाइए जाने के बाद बैठक प्रारंभ की गई । जिसमें नगर निगम ऋषिकेश का वार्षिक बजट वर्ष 2021 -22 पर विचार किया गया ।

 पुलिस उप निरीक्षक के रिश्वत लेने के बाद सीबीआई टीम ने ऋषिकेश श्यामपुर घर पर मारा छापा



चंडीगढ़ में एक टैक्सी चालक से  पुलिस उप निरीक्षक के रिश्वत लेने के बाद सीबीआई टीम ने ऋषिकेश श्यामपुर घर पर मारा छापा

ऋषिकेश, 21 मार्च । शनिवार की देर रात सीबीआई की 4 सदस्य टीम ने चंडीगढ़ में एक टैक्सी चालक से धोखाधड़ी के मामले में रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किए गए, पुलिस के वरिष्ठ उपनिरीक्षक को गिरफ्तार किए जाने के बाद ऋषिकेश गुमानीवाला स्थित उसके निवास पर छापा मारा ।जिसमें पुलिस ने उसके घर से एक डायरी बरामद की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऋषिकेश श्यामपुर गुमानीवाला निवासी वरिष्ठ पुलिस उप निरीक्षक हेमंत खंडूरी को चंडीगढ़ में एक टैक्सी चालक से धोखाधड़ी के मामले में रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद सीबीआई की चार सदस्यों की टीम के अतिरिक्त दो महिला कांस्टेबलों के साथ 9:30 बजे ऋषिकेश कोतवाली पहुंची, जहां उनके द्वारा औपचारिकताएं पूरी करने के बाद टीम सीधे श्याम पुलिस चौकी इंचार्ज सुशील प्रसाद चमोली से मिली, और उसके बाद सीबीआई निरीक्षक सुनील लखेड़ा के नेतृत्व में टीम ने हेमंत खंडूरी के निवास गुमानीवाला श्यामपुर गली नंबर 28 पर छापामारी की। जहां टीम को पारिवारिक सदस्यों में हेमंत खण्डूरी की मां मिली। जिनसे टीम के सदस्यों ने आवश्यक जानकारी जुटाई, जिसके बाद टीम को उसके घर से आवश्यक दस्तावेजों में मात्र एक डायरी बरामद हुई ,जिसे लेकर टीम सीधे देहरादून वापस लौट गई ,बताते चलें कि उक्त मामले में देहरादून कैंट में मामला दर्ज किया गया था। सीबीआई की टीम हेमंत खंडूरी के घर पर लगभग डेढ़ से 2 घंटे तक छानबीन करती रही। सीबीआई की छापेमारी के बाद पुलिस महकमे में भी खलबली मची है।

परिजनों से लड़कर युवक ने हाथ व गले की नसें काटी



ऋषिकेश,21 मार्च ।पारिवारिक झगड़े के कारण ऋषिकेश पहुंचे एक युवक ने संयुक्त रोटेशन बस अड्डे पर स्थित एक होटल के कमरे में हाथ व गले की नस काटकर आत्महत्या किए जाने का असफल प्रयास किया। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर घायल युवक को राजकीय चिकित्सालय उपचार के लिए पहुंचाया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि पुलिस कंट्रोल पर सूचना मिली थी , कि बस अड्डे पर स्थित राजकमल होटल में एक युवक ने कमरा किराए पर लिया था। लेकिन काफी देर तक होटल के मैनेजर द्वारा बार-बार दरवाजा खटकाने पर भी कमरा नहीं खोला गया। जिस पर पुलिस टीम ऋषिकेश ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खटखटाया, तो दरवाजा नहीं खोला। जिस पर दरवाजे को तोड़कर अंदर जाकर देखा तो अंदर युवक लहूलुहान अवस्था में पड़ा था। दोनों हाथ की नसें तथा गले की नस कटी हुई थी।उसकी सांसे चल रही थी। जिस पर पुलिस द्वारा तुरंत उक्त व्यक्ति को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी है।युवक का नाम चिंटू कुमार (27 वर्ष)पुत्र मोहन प्रसाद निवासी 1146/ 42 फ्लोर ग्राउंड जगदंबा कॉलोनी झील-काली विहार कादीपुर दिल्ली है।
उक्त व्यक्ति के परिजनों को जब बताया तो उन्होंने बताया कि वह घर से लड़कर गुस्से में ऋषिकेश गया था।