कांग्रेस संगठनात्मक चुनाव के मद्देनज़र ऋषिकेश कांग्रेस ने की बैठक, बूथ अध्यक्षों व बूथ डेलीगेटों के चयनों के लिये ब्लॉक चुनाव अधिकारी को सौंपा सर्वसम्मति पत्र



ऋषिकेश 28 जून। रेलवे रोड़ कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस संगठनात्मक चुनाव के मद्देनज़र महानगर कांग्रेस ऋषिकेश के ब्लॉक चुनाव अधिकारी राकेश नेगी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें बूथ अध्यक्षों व बूथ डेलीगेटों की के चयनों के लिये सर्वसम्मति पत्र सौंपा गया ।
ब्लॉक चुनाव अधिकारी राकेश नेगी ने कहा कि कांग्रेस संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया के तहत आज महानगर ऋषिकेश के बूथ अध्यक्षों व बूथ डेलीगेटों के चुनाव के लिये सर्वसम्मति से नाम लिये गये व सर्वसम्मति निर्वाचित घोषित किये गये इसके पश्चात द्वितीय चरण में ब्लॉक अध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य का चुनाव होगा ।

कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला ने कहा कि कांग्रेस एक लोकतांत्रिक संगठन है इसके तहत इसमें चुनाव किये जा रहे हैं और आज रायवाला कांग्रेस ब्लॉक कमेटी के बूथ अध्यक्षों, बूथ डेलीगेटों व ज़िला सदस्यों का सर्वसम्मति से चयन किया गया जिसकी सूची चुनाव अधिकारी को सौंपी गई और जल्द ही ब्लॉक अध्यक्ष सहित ब्लॉक कार्याकारिणी का चुनाव किया जायेगा ।

महानगर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत व कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय ने बताया कि सर्व सम्मति से सभी कांग्रेस जनों ने ब्लॉक चुनाव अधिकारी राकेश नेगी को बूथ अध्यक्षों व बूथ डेलीगेटों के चुनाव का प्रस्ताव दिया गया ।

कार्यक्रम में ज़िलाध्यक्ष अश्वनी बहुगुणा, विजय पाल रावत, प्रदेश सचिव मदन कुमार शर्मा, ललित मोहन मिश्रा, प्रदेश सचिव शैलेंद्र बिष्ट, पार्षद राकेश मिया, पार्षद देवेन्द्र प्रजापति, राहुल रावत, धर्मेंद्र गुलियाल, पार्षद मनीष अरविंद जैन प्रवीण जैन, रुकम पोखरियाल, दौलत चौहान शर्मा, बुरहान अली, इमरान सैफी, योगेश शर्मा, त्रिलोकी नाथ तिवारी, सुमित त्यागी, गौरव राणा, नीरज चौहान, पार्षद राधा रमोला, सरोज देवराडी, रोशनी, विमला रावत, मधु जोशी, उमा ओबरॉय, सावित्री देवी, सूरज बिश्नोई, मॉटी आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड में आप पार्टी से विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा रहे कर्नल अजय कोठियाल अपने समर्थकों के साथ शामिल हुए भाजपा में



ऋषिकेश 24 मई। आम आदमी पार्टी (आप) के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के चेहरे रहे कर्नल अजय कोठियाल मंगलवार को बलवीर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की मौजूदगी में सैकड़ों की संख्या में अपने समर्थकों के संग भाजपा में शामिल हुए।इस मौके पर आप के प्रदेश पदाधिकारी रहे भूपेश उपाध्यक्ष, नवीन पिरसाली सहित अन्य।

डॉ राजे सिंह नेगी ने भी छोड़ा आम आदमी पार्टी का दामन , पूर्व में कर्नल कोठियाल सहित कई पदाधिकारियों ने भी छोड़ी आम आदमी पार्टी, उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी का कुनबा सिमटता जा रहा



 

ऋषिकेश 21मई। – आम आदमी पार्टी के ऋषिकेश विधायक प्रत्याशी रहे डॉ राजे सिंह नेगी ने पार्टी का दामन छोड़ दिया है। उन्होंने पार्टी हाईकमान को अपना इस्तीफा भेजते हुए व्यक्तिगत कारणों से पार्टी छोड़ने की बात कही है।

उन्होंने बताया कि ऋषिकेश विधानसभा सीट से उनको पार्टी उम्मीदवार बनाए जाने पर वह पार्टी का धन्यवाद देते हैं।  उन्होने कहा कि वह ना सिर्फ आम आदमी पार्टी बल्कि उन तमाम लोगों के भी आभारी हैं जिन्होंने उनपर विश्वास जताया।

उल्लेखनीय है कि डॉ नेगी  तीर्थ नगरी ऋषिकेश में एक समाज सेवक के तौर पर भी कार्य करते आए हैं। उत्तराखण्डी बोली,भाषा,साहित्य एवं संस्कृति को आगे बड़ाने में उनकी भूमिका किसी से छिपी नही रही है। विभिन्न जन आदोंलनों से जुड़े रहे डॉ नेगी ने तकरीबन डेढ वर्ष पूर्व आम आदमी पार्टी का दामन था।

उनकी स्वच्छ व निर्विवाद छवि को देखते हुए पार्टी ने अपनी प्रथम सूची में ही उन्हें ऋषिकेश विधानसभा चुनाव से प्रत्याशी बनाने की घोषणा कर दी थी। हालांकि उत्तराखंड में कमजोर संगठन के कारण वो ओर उनकी पार्टी कोई खास करिश्मा ना कर सकी। डॉ नेगी ने कहा कि एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में वो सदैव पूर्व की भांति जनहित के कार्य करते रहेंगे।

बजट में निगम के साथ हुए सौतेले व्यवहार पर मेयर ने सीएम से की मुलाकात मुख्यमंत्री ने दिया न्यायोचित हक का आश्वासन, महापौर ने जताया आभार



ऋषिकेश 17 मई।  राज्य वित्त आयोग के बजट में ऋषिकेश नगर निगम के साथ हुए सौतेले व्यवहार के बाद निगम पार्षदों के बड़ते आक्रोश को देखते हुए महापौर अनिता ममगाई ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की।इस दौरान महापौर ने त्रैमासिक बजट के सम्पूर्ण विषय की विस्तृत जानकारी दी।

मंगलवार की शाम महापौर  ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की।महापौर ने उन्हें अवगत कराया कि राज्य वित्त आयोग के बजट में जिस प्रकार ऋषिकेश नगर निगम की घोर उपेक्षा की गई है उससे निगम बोर्ड के तमाम सदस्यों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ पूरे शहर की जनता स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रही है।

हेरत की बात यह भी है छोटे छोटे निकायों तक का बजट कही दुगना तो कहीं चौगुना किया गया है।ऋषिकेश का बजट ना बढ़ाए जाने से विकास कार्य प्रभावित होने के साथ शहर में तमाम व्यवसथाओ का पटरी से उतरने का संकट भी खड़ा हो गया है।

महापौर की तमाम बातें गौर से सुनने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने तत्काल अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।मुख्यमंत्री ने महापौर को आश्वस्त किया कि ऋषिकेश अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी के साथ विश्व प्रसिद्ध चारधाम का मुख्य द्वार भी है।ऋषिकेश नगर निगम के हितों का पूरा ख्याल रखा जायेगा।

जल्द ही उन्होंने वित्त एवं शहरी विकास मंत्री एवं नगर निगम पार्षदों के साथ बैठक करने की भी बात कही,जिसपर नगर निगम महापौर ने मुख्यमंत्री का आभार जताया।

काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी में शिवलिंग का पाया जाना हिंदुओं की सबसे बड़ी जीत ,साक्षी महाराज मामले के समाधान के लिए राम जन्म भूमि की तर्ज पर की जाए न्यास कमेटी गठित



ऋषिकेश 18 मई ।उन्नाव से भाजपा के फायर ब्रांड सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि हिंदुओं की आस्था के केंद्र काशी ‌विश्वनाथ ज्ञानवापी का न्यायालय द्वारा गठित टीम द्वारा सर्वे किए जाने के उपरांत नंदी के सामने भगवान शिव लिंग का पाया जाना हिंदुओं की सबसे बड़ी जीत है।

अब न्यायालय को राम जन्मभूमि मामले में गठित समिति की तर्ज पर इस मामले को निपटाने के लिए एक समिति का गठन किया जाना चाहिए ।

यह विचार भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने मंगलवार को ऋषिकेश मे स्थित भगवान भवन आश्रम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि काशी विश्वनाथ की भूमि पर ज्ञानवापी मंदिर में न्यायालय के आदेश पर गठित टीम द्वारा किए गए सर्वे के बाद मिले साक्ष्यों ने हिंदू समाज को सुखद व दुखद अनुभव का एहसास करा दिया है ,जहां नंदी द्वारा हजारों वर्षों से की गई उनकी तपस्या फलीभूत हुई है, जिनकी तपस्या के कारण उन्हें भगवान भोलेनाथ के दर्शन भी हो गए हैं।

जो कि हिंदू समाज के लिए सुखद पूर्ण स्थिति है, साथ ही उन्होंने कहा कि अब मुस्लिम समाज को भी यह एहसास हो गया है कि मुस्लिम आक्रांताओं ले समाज का मान मर्दन करने के लिए मंदिरों पर आक्रमण कर मस्जिदों का ढांचा‌ खडा किया है। ऐसे भारत में लाखों मंदिर हैं, जो कि मुस्लिम आक्रांताओं द्वारा तोड़े गए‌है। उन्होंने कहा कि जब मैं वर्ष 1981 में मथुरा का सांसद था उस समय मैंने एक बात कही थी, कि दिल्ली मे लाल किले के किनारे जिस जामा मस्जिद का निर्माण किया गया है। वहां भगवान विष्णु का मंदिर है यदि आज वहां खुदाई कर सर्वे किया जाए, तो वहां मूर्तियां ही मिलेंगी। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि अगर मेरी बात गलत निकल जाए तो मैं मृत्युदंड की सजा पाने के लिए भी तैयार हूं ।लेकिन आज तक किसी भी मुस्लिम समाज के धर्मगुरु ने मेरी बात का खंडन नहीं किया है ।

उन्होंने कहा कि अब पूरी तरह स्पष्ट हो गया है कि ज्ञानवापी में भगवान भोलेनाथ का ही मंदिर है जिसका समाधान किए जाने के लिए अब अयोध्या के राम मंदिर की तरह एक न्यास कमेटी गठित की जाए और इस मामले का समाधान किया जाए साक्षी महाराज ने कहा कि मुस्लिम आकांक्षाओं ने हिंदू समाज का ही नहीं, बल्कि मुस्लिम समाज को भी क्षति पहुंचाने का कार्य किया है। उनका कहना था कि भारत संविधान पर विश्वास करता है और सभी समाज को भी उसका सम्मान करना चाहिए ,भाजपा नेता साक्षी महाराज ने कहा कि अब यह भी साबित हो गया है, कि भारत हिंदू राष्ट्र की ओर तेजी से बढ़ रहा है । देश मोदी के ही हाथों में सुरक्षित है, और आने वाले दशकों तक बीजेपी ही इस देश पर राज करेगी ।क्योंकि उसका विकल्प कोई नहीं है। मोदी के नेतृत्व में जो भी किया जाएगा वह संविधान के अनुरूप होगा

अब संविधान का असम्मान करने वालों की खैर नहीं है ,यह भी साबित हो गया है ।देश में रहना है तो‌‌न्यायपालिका ,कार्यपालिका का सम्मान करना ही होगा ।उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों से आग्रह किया है कि वह असुदीन ‌ओबीसी जैसे नेताओं के बहकावे में आकर गुमराह ना हो।

पंचम राज्य वित्त आयोग में ऋषिकेश को प्राप्त हुए बजट पर निगम पार्षदों ने जताई नाराजगी +महापौर के नेतृत्व में पार्षद मिलेंगे प्रमुख सचिव से



ऋषिकेश, 18 मई । नगर निगम ऋषिकेश की पंचम राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त धनराशि राज्य के अन्य निगमों को‌‌प्राप्त होने पर सभी नगर निगम पार्षदों ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए इस मामले को प्रदेश के मुख्य सचिव के दरबार में ले जाए जाने के लिए एक जूटता दिखाई।

मंगलवार को नगर निगम के सभागार में आयोजित निगम की महापौर अनिता ममगांई की अध्यक्षता में बैठक के दौरान पार्षदों ने कहा कि राज्य के अन्य निगमों की अपेक्षाकृत ऋषिकेश को पंचम राज्य वित्त आयोग के दौरान चार करोड़ 48 लाख 71 हजार का जो बजट प्राप्त हुआ है, वह ऊंट के मुंह में जीरा जैसा है। जबकि ऋषिकेश नगर निगम उत्तराखंड राज्य के मुख्य द्वार पर ‌होने के कारण मुख्य श्रेणी में आता है।

जिस की उपयोगिता को समझते हुए शासन स्तर पर पालिका से अपग्रेड कर निगम का दर्जा दिया गया है। जबकि इसी बजट से निगम के कर्मचारियों को वेतन के अतिरिक्त रिटायरमेंट होने वाले कर्मचारियों को पेंशन और उनके भत्ते भी दिए जाने हैं।

इस दौरान पार्षद राकेश सिंह, गुरविंदर सिंह, ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार होने के बावजूद भी ऋषिकेश को बजट आवंटित ना होना दुर्भाग्यपूर्ण है ।जिसके कारण ऋषिकेश के विकास कार्य भी बाधित होंगे। उन्होंने कहा कि महापौर को इस संबंध में गंभीरता पूर्वक‌ विचार कर राजनीति को किनारे करते हुए एकजुटता के साथ अपने अधिकारों की लड़ाई को लड़ना चाहिए।

सभी पार्षदों ने एकजुटता दिखाते हुए इस संबंध में राज्य के मुख्य सचिव से मिलकर अपनी समस्याओं को लेकर मिलने का ‌प्रस्ताव पारित किया। सभी पार्षदों का कहना था कि अब तो राज्य के शहरी विकास मंत्री और वित्त मंत्री भी ऋषिकेश से चुने गए विधायक ही है। जिन्हें इस संबंध में अवगत कराए जाने की‌ भी आवश्यकता है।

विकास तेवतिया ने बजट में की गई उपेक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य के बजट स्वीकृत किए जाने से पहले अधिकारियों द्वारा सभी निगमों के प्रस्ताव के प्रेजेंटेशन लिए जाते हैं, लेकिन ऋषिकेश निगम में ऐसा नहीं किया गया है। जिस पर विचार किए जाने की आवश्यकता है ।

बैठक में नगर निगम पार्षद राधा रमोला, विजयलक्ष्मी शर्मा शकुंतला शर्मा, अनीता रैना, विकास तेवतिया, राजेंद्र बिष्ट,  प्रभाकर शर्मा, देवेंद्र प्रजापति ,विजेंद्र मोगा, पुष्पा मिश्रा, लक्ष्मी रावत, चेतन चौहान मनीष बनवाल ,जगत सिंह नेगी, सरदार अजीत सिंह गोल्डी, गुरविंदर सिंह के अतिरिक्त निगम के अधिशासी अधिकारी विनोद जोशी सहित सभी अधिकारी भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निचले स्तर तक गुड गवर्नेंस दिखाने के आदेश,सीएम हेल्पलाइन 1905 व अपणि_सरकार_पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का हो क्वालिटी निस्तारण



ऋषिकेश /देहरादून 11 मई। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में अधिकारियों के साथ गुड गवर्नेंस के सम्बंध में बैठक करते हुए निर्देश दिए कि शासन-प्रशासन के निचले स्तर तक गुड गवर्नेंस दिखनी चाहिए। अधिकारी अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक जाकर उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री  धामी ने कहा कि जिलों व तहसीलों में अधिकारी आम जनता से मिलने के लिए समय निर्धारित करें और तहसील दिवसों का रोस्टर तय किया जाए। उन्होंने कहा कि बहुउद्देशीय शिविरों का नियमित तौर पर आयोजन किया जाए। साथ ही व्यापक प्रचार किए जाएं ताकि अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि सीएम हेल्पलाइन 1905 व अपणि_सरकार_पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का क्वालिटी निस्तारण हो।अपणि सरकार पोर्टल में और अधिक सेवाओं को जोड़ा जाए। अधिक पेंडेंसी रहने पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। गुड गवर्नेंस लोगों को महसूस होनी चाहिए।

क्षेत्रीय विधायक द्वारा एक ओर आईडीपीएल को ख़ाली करने के आदेश में चुप्पी साधना वहीं दूसरी ओर वहीं पर सड़क का उद्घाटन कर सरकारी धन का दुरुपयोग होना है: – जयेन्द्र रमोला



ऋषिकेश 09मई।  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला द्वारा जारी बयान में कहा की एक और केंद्र व प्रदेश सरकार आई.डी.पी.एल में रह रहे लोगों को नोटिस देकर खाली करवाने का आदेश जारी कर रही हैं व आई.डी.पी.एल क्षेत्र में रहने वाले लोग काफी समय से आई.डी.पी.एल को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं वही दूसरी ओर क्षेत्रीय विधायक व काबिना मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल की ओर से आई.डी.पी.एल को बचाने के ना तो कोई प्रयास दिखाई दे रहे हैं और नाही उनके द्वारा में वहॉं रह रहे लोगों के पक्ष में कोई भी बयान जारी किया।

परन्तु कल ही उनके द्वारा आई.डी.पी.एल क्षेत्र में नौ सौ मीटर रोड बनाने का श्री गणेश किया गया इससे कहीं ना कहीं क्षेत्रीय विधायक का दोहरा चरित्र उजागर होता हैं एक ओर आईडीपीएल को ख़ाली करने के आदेश में चुप्पी साधना वहीं दूसरी ओर वहीं पर सड़क का उद्घाटन करना कहीं ना कहीं सरकारी पैसा का भी दुरपयोग नज़र आ रहा है जो कि उचित नहीं पहले तो आई.डी.पी.एल में रह रहे परिवारों के छत का इंतजाम होना चाहिए उसके पश्चात किसी भी तरह के कार्य की योजनाओं के लिए पैसा आवंटित होना चाहिए ताकि सरकारी धन का दुरपयोग ना हों और उस पैसे से वहॉं रह रहे लोगों का उचित विस्थापन हो सके ।

ऋषिकेश: एक महीने में कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव संपन्न कराए जाएंगे- अजय दात्रे



ऋषिकेश, 08 मई‌ । देशभर में कॉन्ग्रेस को एकजुट किए जाने के साथ संगठन की मजबूती के लिए की जा रही कवायद के चलते ऋषिकेश में एक माह के अंदर संगठनात्मक चुनाव करवा लिए जाएंगे ।

सभी नवीनतम समाचारों को पढ़ने और देखने के लिए देव भूमि केसरी एप्लीकेशन डाउनलोड करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.Dev_Bhumi_Kesari_app

यह जानकारी रविवार को रेलवे मार्ग पर स्थित कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान संगठन के जिला चुनाव पर्यवेक्षक अजय दात्रे, ने देते हुए बताया कि जुलाई तक पूरे देश भर में संगठन का चुनाव कराए जाने के उपरांत ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी का गठन किया जाना है।

सभी नवीनतम समाचारों को पढ़ने और देखने के लिए देव भूमि केसरी एप्लीकेशन डाउनलोड करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.Dev_Bhumi_Kesari_app

जिसके अंतर्गत कांग्रेस ने पिछले महीने सदस्यता अभियान चलाया था, जो कि 30 अप्रैल को समाप्त हो गया है। जिसके तहत उत्तराखंड राज्य में लाखों की संख्या में कांग्रेस के सदस्य बनाए गए हैं ।जिसके बाद अब बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के चुनाव होने हैं ।जिसके बाद जुलाई तक ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के चुनाव भी संपन्न हो जाएंगे ,उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस राजनीतिक दल के रूप में 108 वर्ष पुराना संगठन है ।जिसकी एक विचारधारा है, परंतु अब कुछ लोग कांग्रेस से अवश्य नाराज हैं ।

सभी नवीनतम समाचारों को पढ़ने और देखने के लिए देव भूमि केसरी एप्लीकेशन डाउनलोड करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.Dev_Bhumi_Kesari_app

परंतु उन्हें मना लिया जाएगा ,उन्होंने कहा कि आज देश और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार व उनके नेताओं द्वारा लोगों को दिग्भ्रमित किया गया है ।जो की देश में बढ़ती महंगाई के बावजूद भी चुपचाप महंगाई को झेल रही है, परंतु वह बोल नहीं रही है ।

सभी नवीनतम समाचारों को पढ़ने और देखने के लिए देव भूमि केसरी एप्लीकेशन डाउनलोड करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.Dev_Bhumi_Kesari_app

जिसे जगाने के लिए कांग्रेस संगठन पूरे देश में सड़कों पर उतरेगा। पत्रकार वार्ता में महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष विनय सारस्वत, कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजपाल खरोला, मदन मोहन शर्मा ,मनीष शर्मा , नंदकिशोर जाटव, ललित मोहन मिश्रा भी उपस्थित थे।

कैबिनेट मंत्री के निर्देश पर भी खुले रहे कई स्कूल, तीर्थनगरी के स्कूलों तक नहीं पहुंचा शनिवार की छुट्टी का आदेश, अभिभावकों मे बनी रही असमंजस की स्थिति: राजे सिंह नेगी



ऋषिकेश 07मई। व्यवस्था परिवर्तन मंच के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी ने कैबिनेट मंत्री के निर्देश के बावजूद ऋषिकेश परिक्षेत्र में शनिवार के दिन भी स्कूलों के खुलने से बच्चों और अभिभावकों की परेशानी पर चिंता जाहिर की। उन्होंने इसे मंत्री के निर्देशों की अवेहलना और अफसरशाही के हावी होना करार दिया।

डॉ नेगी ने जारी बयान में बताया कि वीकेंड के दिनों में सैलानियों की भीड़ बढ़ने से क्षेत्र में लगने वाले जाम से परेशान बच्चों का मामला अभिभावकों ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के समक्ष रखा था। जिसपर अग्रवाल ने ऋषिकेश परिक्षेत्र में स्कूलों में शनिवार के दिन अवकाश को लेकर डीएम देहरादून को निर्देश दिए थे।

उन्होंने बताया कि इस मामले में डीएम देहरादून के आदेश पर शिक्षा अधिकारी द्वारा स्थानीय स्कूल संचालकों से राय मांगी गई थी। उसके बाद अवकाश संबंधी आदेश की खबरें भी मीडिया में दिखी, लेकिन अब तक स्थानीय स्कूलों को उस आदेश की प्रतिलिपि नहीं पहुंची। जिसके चलते आज भी क्षेत्र में अधिकांश स्कूल खुले रहे। कई जगहों पर बच्चों और अभिभावकों को परेशानियां उठानी पड़ी।

डॉ नेगी ने कहा कि यह सीधे तौर पर मंत्री के निर्देश की अवेहलना मानी जानी चाहिए। साथ ही कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को भी स्कूली बच्चों और अभिभावकों की दिक्कतों के मद्देनजर इसका संज्ञान लेकर शनिवार के दिन स्कूलों में अवकाश सुनिश्चित कराना चाहिए।