महापौर ने स्वच्छता प्रहरियों का मानदेय बढ़ाए जाने पर मुख्यमंत्री का जताया आभार



स्वच्छता प्रहरियों के लिए मसीहा साबित हुए हैं सी एम धामी -अनिता ममगाई

ऋषिकेश 18मई। -नगर निगम के स्वच्छता प्रहरियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पर्यावरण मित्रों का मानदेय बढ़ाए जाने पर मिठाई वितरित कर हर्ष जताया है।

नगर निगम में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में महापौर अनिता ममगाई ने सीएम धामी का आभार जताते हुए ने कहा कि प्रदेश के मुखिया धामी ने सफाई कर्मियों के मानदेय में एकरूपता लाते हुए सभी सफाई कर्मचारियों का मानदेय ₹500 बड़ा दिया है।

महापौर ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने हमेशा समाज के गरीब कमजोर तबके के लिए योजनाएं बनाई हैं। उन योजनाओं को क्रियान्वित भी किया है उनके द्वारा उत्तराखंड मे हजारों सफाई कर्मचारियों को मानदेय बढ़ाने की जो सौगात मिली है।

उन्होंने विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा के लिए अब और अधिक उत्साह के साथ स्वच्छता अभियान चलाने का आह्वान किया।कहा कि,यात्रा के सफलतापूर्वक संचालित होने के बाद स्वच्छता प्रहरियों को सम्मानित किया जायेगा।

इस दौरान सफाई निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल,अभिषेक मल्होत्रा, सुभाष सेमवाल, संतोष गुसाईं, नरेश खेरवाल,राकेश खेरवाल मुकेश कुमार, महेंद्र कुमार,विनोद,अमित कुमार,राजेश ,विनोद,विनेश, जितेंद्र, सुरेन्द्र, तीरथ, विक्रम, सुभाष आदि शामिल थे।

राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता एसोसिएशन का चुनाव हुआ सम्पन्न



ऋषिकेश  02मई। , राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता एसोसिएशन का चुनाव पूर्व उप डाकपाल के के सिंधी, वरिष्ठ अभिकर्ता नंदकिशोर अग्रवाल व वरिष्ठ अभिकर्ता  विमल ब्रेजा की देखरेख में संपन्न हुआ ।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष के के सचदेवा ने कहा कि राष्ट्रीय बचत योजनाओं में धन विनियोजन कर प्रदेश की खुशहाली और विकास में सहयोग करना सुनहरे भविष्य की उमंग राष्ट्रीय बचत योजनाओं के संग सहित अभिकर्ताओ कि विभिन्न समस्याओं के साथ विकास ,पारस्परिक सौहार्द, सुरक्षा एवं पर्यावरण के प्रति संकल्प वृद्ध को लेकर एसोसिएशन का गठन किया गया है।

जिसमें सर्वसम्मति से हंसराज मैंदोलिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष , अनीता रैना कनिष्ठ उपाध्यक्ष, अजय गुप्ता महामंत्री, अजय ब्रेजा कोषाध्यक्ष, रेखा शुक्ला उपकोषाध्यक्ष, रमा गौतम संयुक्त सचिव, गोल्डी ब्रेजा, सांस्कृतिक सचिव, शशि मिश्रा सह सांस्कृतिक सचिव, एच एम भटनागर, सुधा मेहरा संगठन मंत्री, गीता सचदेवा मीडिया प्रभारी आदि निर्वाचित हुए। इसके अलावा कार्यकारिणी में आशा ग्रोवर ,कंचन बंसल, अनीता भट्ट, शैला डंगवाल, संगीता मल, शिखा ब्रेजा, प्रीति सक्सेना व गौरव वर्मा को सर्वसम्मति से चुना गया ।

उक्त चुनाव गंगा नगर स्थित सचदेवा विला में एसोसिएशन के अध्यक्ष के के सचदेवा की अध्यक्षता में विधिवत संपन्न हुआ । इस अवसर पर ऋषिकेश व ग्रामीण क्षेत्रों के अभिकर्ता अधिकांश संख्या में उपस्थित थे।

ऋषिकेश नगर निगम की बोर्ड बैठक में रखे वित्तीय बजट को लेकर पार्षदों व अधिकारियों के बीच हुई खींचतान -कम वसूली के लिए पार्षदों ने अधिकारियों को बताया जिम्मेदार



ऋषिकेश नगर निगम की बोर्ड बैठक में रखे वित्तीय बजट को लेकर पार्षदों व अधिकारियों के बीच हुई खींचतान

-कम वसूली के लिए पार्षदों ने अधिकारियों को बताया जिम्मेदार

ऋषिकेश, 30 अप्रैल ।  ऋषिकेश नगर निगम वर्ष 2022 के लिए आयोजित बैठक में बजट को लेकर चर्चा के दौरान पार्षदों ने रखे गए प्रस्तावित बजट की अपेक्षा कम वसूली पर चर्चा करते हुए कहा कि कर्मचारियों की लापरवाही के कारण कम वसूली की जा रही है, जिसे लेकर अधिकारियों व पार्षदों के बीच हल्की फुल्की नोकझोंक भी हुई ।

सभी नवीनतम समाचारों को पढ़ने और देखने के लिए देव भूमि केसरी एप्लीकेशन डाउनलोड करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.Dev_Bhumi_Kesari_app

शनिवार को नगर निगम के सभागार में आयोजित नगर निगम महापौर अनीता ममगांई की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान निगम के मुख्य आयुक्त गिरीश चंद गुणवंत ने निगम का मूल बजट वित्तीय वर्ष 2022- 23 सितंबर का रखा, जिसमें बताया गया कि निगम का वार्षिक बजट 1करोड 67लाख 45हजार386 रुपए की आय हुई । जबकि वास्तविक आय 2020 -21में अनुमानित बजट आय 4 करोड़ 36लाख का रखा गया, जिसमें अपेक्षाकृत  2022 फरवरी तक 2करोड47 लाख23हजार678 रुपए की‌ होने पर

सभासद शिव कुमार गोतम ने आपत्ति जताते हुए नगर निगम की टैक्स अधिकारी को जिम्मेदार बताते हुए कहा की,इनकी कार्यप्रणाली से आम जनता खुश नहीं है। जो कि टैक्स वसूलने की अपेक्षा उन्हें टालने में विस्वास रखती है। जिससे ‌नगर निगम को नुकसान हो रहा है।

सभी नवीनतम समाचारों को पढ़ने और देखने के लिए देव भूमि केसरी एप्लीकेशन डाउनलोड करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.Dev_Bhumi_Kesari_app

पार्षद विकास तेवतिया ने निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि उनके वार्ड में यदि 15 दिन के अंदर रोड कटिंग का कार्य नहीं किया गया ,तो वह निगम कार्यालय के बाहर धरना देंगे ।इसी प्रकार टैक्स संबंधी कई मामलों में निगम के अधिकारियों को एक दूसरे की बगलें झांकते हुए देखा गया।

बैठक में पार्षद राकेश मींया ओर विपिन पंत निगम के ठेकेदारों की कार्यप्रणाली को गलत बताते हुए उन्हें ब्लैक लिस्टेड किए जाने की मांग की।

पार्षद गुरविंदर सिंह ने बोला कि नगर में किए गए शौचालयों , सड़कों नालियों के कार्यों मेें भारी अनियमितताएं बरती गई है

पार्षद विकास तेवतिया ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने जाने के बाद शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बनने के उपरांत ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में विकास कार्यों को गति दी जाने के लिए एक प्रस्ताव बोर्ड की तरफ से भेजे जाने की बात भी कही

सभी नवीनतम समाचारों को पढ़ने और देखने के लिए देव भूमि केसरी एप्लीकेशन डाउनलोड करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.Dev_Bhumi_Kesari_app

 

तो वही पार्षद शिव कुमार गौतम ने कहा कि विधायक रहते हुए विधायक निधि से निगम के विभिन्न वार्ड में लाखों रुपए के कार्य किए गए हैं, ओर अगर उनसे आग्रह किया जाएगा तो वह शहरी विकास मंत्री के रूप में और भी सहयोग करेंगे।

नगर निगम महापौर ने माना की यह बड़ी दुर्भाग्यय की बात है कि उनके अधिकारियों को पता ही नहीं है कि वित्तीय वर्ष में कितनी, वसूली की जानी हैै, जो खर्च किया गया हैै वह कहां किया है, जिसके लिए वह खेद व्यक्त करती है ।

सभी नवीनतम समाचारों को पढ़ने और देखने के लिए देव भूमि केसरी एप्लीकेशन डाउनलोड करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.Dev_Bhumi_Kesari_app

कुल मिलाकर‌ बैठक मेंं रखा गये बजट को पारित कर दिया गया ।
बैठक में बोर्ड के सभी अधिकारियों के अतिरिक्त मनीष शर्मा, विपिन पंत, शिव कुमार गौतम, गुरविंदर सिंह, राकेश मींया ,राधा रमोला, पुष्पा मिश्रा, शकुंतला शर्मा, विकास तेवतिया, तनु तेवतिया, देवेंद्र प्रजापति, राजेंद्र बिष्ट, विजेंद्र मोगा, वीरेंद्र रमोला, जगत सिंह नेगी, अजीत गोल्डी, भगवान सिंह पवार, अनीता रैना, अनीता तिवारी, लक्ष्मी शर्मा, रीना शर्मा सहित सभी पार्षद उपस्थित है।

ऋषिकेश की सान्या पंजाब यूनिवर्सिटी में सितारा बनकर उभरी, पहले भी  किया शार्ट मूवीज में काम



ऋषिकेश 25 अप्रैल।  बेहतरीन स्टेज परफोर्मर के रुप कई मेगा इंवेस्टर्स में छाप छोड़ने और इससे पहले अपने अभिनय से ऋषिकेश की डिजिटल रामलीला में सीता का जीवंत किरदार निभाने वाली सान्या सचदेवा इन दिनों पंजाब में भी अपने हुनर का जलवा बिखेर रही है।

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मास कम्युनिकेशन का कोर्स कर रही तीर्थ नगरी की बेटी सान्या को यूनिवर्सिटी की छात्राओं के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवत मान के साथ रूबरू होने का मौका मिला ।इस दौरान सान्या के टेलेंट से मुख्यमंत्री भी प्रभावित नजर आये ।उन्होंने सान्या सहित अन्य छात्राओं के आग्रह पर जहां उनके साथ सेल्फी ली वहीं छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए आर्शीवाद भी दिया।

उल्लेखनीय है कि चंद दिन पूर्व ही यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में भी सान्या ने हजारों छात्र छात्राओं की मोजूदगी में पंजाब के लोकप्रिय गायक व अभिनेता गुरनाम भुल्लर को प्रपोज कर खूब सुर्खियां बटोरी थी।सान्या को कार्यक्रम के दौरान गुरनाम भुल्लर के साथ परफोर्म करने का मौका भी मिला था जिसमें उन्होंने अपनी शानदार नृत्य प्रतिभा के दर्शन कराकर ना सिर्फ पंजाबी गायक बल्कि अन्य मोजूद हस्तियों को भी अपना कायल बना दिया था पंजाबी गायक गुरनाम भुल्लर के साथ पंजाब की हीरोइन सोनम बाजवा व कई निदेशक व प्रोड्यूसर उपस्थित थे अभी कुछ समय पहले ही सान्या सचदेवा को चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी द्वारा चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की टीम के साथ रसिया के मॉस्को इंटरनेशनल फेस्टिवल के लिए रसिया के नोवगोरोड शहर में जाने का मौका मिला था जहां इन्होंने भारत के पंजाब राज्य की संस्कृति भांगड़ा , गिद्दा और मलवई गिद्दा के जरिए बखूबी प्रस्तुत कर वहां विदेशी लोगों की वाह वाह लूटी ।

बताते चलें कि सान्या सचदेवा का शुमार तीर्थ नगरी के टेलेंटेड बाल कलाकारों के रूप में होता रहा है।कई शार्ट मूवीज में काम कर चुकी सान्या सचदेवा का कहना है कि उनको पूरा यकीन है कि एक दिन बॉलीवुड के बड़े पर्दे पर भी उनका सितारा जरूर चमकेगा।

राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता एसोसिएशन द्वारा सर्वसम्मति से वरिष्ठ अभिकर्ता के. के. सचदेवा को चुना अध्यक्ष



ऋषिकेश, 23अप्रैल। राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता एसोसिएशन द्वारा सर्वसम्मति से वरिष्ठ अभिकर्ता के के सचदेवा को अध्यक्ष चुना गया है।  सचदेवा वर्ष 1996 से 50 वर्षों से भी अधिक समय से डाकघर की सेवा कर रहे गिरधारी लाल ब्रेजा  के सानिध्य में अभिकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं।

सचदेवा पत्रकारिता के साथ-साथ सामाजिक सांस्कृतिक संगठन न्यू स्टार क्लब के संस्थापक /अध्यक्ष , उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पूर्व अध्यक्ष, हनुमंतपुरम विकास मंच, गंगानगर के संस्थापक/ अध्यक्ष सहित अन्य कई सामाजिक सांस्कृतिक धार्मिक संगठनों से जुड़े हुए हैं ।नवनिर्वाचित अध्यक्ष के के सचदेवा आजकल सोशल मीडिया में जमकर छा रहे हैं सचदेवा जो कि लंबे समय से सामाजिक संगठनों में जुड़े हुए हैं उनका कहना है मेरे साथी अभिकर्ताओ ने मुझे सेवा करने का मौका दिया है मैं बिना भेदभाव के विकास कार्य और अभिकर्ता के हितों के लिए कार्य करूंगा और उन्होंने अभिकर्ताओ को एकजुट होने का आह्वान भी किया है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष  सचदेवा ने सभी अभिकर्ताओं से आग्रह किया है कि वह कर्तव्यनिष्ठ व ईमानदारी के साथ काम करेंगे उन्होंने कहा कि हमारा सबका कर्तव्य है कि हम अधिक से अधिक निवेशकों का धन राष्ट्रीय बचत योजनाओं में लगाकर प्रदेश व देश की सेवा कर खुशहाली लाएं उन्होंने सभी अभिकर्ताओं का धन्यवाद दिया। और शीघ्र ही कार्यकारिणी का गठन कर एक समारोह में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने का आह्वान भी किया है ।

इस अवसर पर एसोसिएशन द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारी पूर्व पोस्ट मास्टर कृष्ण कुमार सिंधी,  विमल ब्रेजा,  पूर्णिमा वर्मा,  गिरधारी लाल ब्रेजा सहित अभिकर्ता अजय गुप्ता ,अजय ब्रेजा ,हंसराज मंडोलिया, नंदकिशोर अग्रवाल ,शिवकुमार, राजेंद्र रैना, एच एम लाल ,रविंद्र प्रकाश ,परीक्षित मेहरा, रामकिशोर शर्मा ,रेखा चौहान, सरोज जोशी ,मंजू शर्मा ,पूनम गैरोला, संगीता भट्ट ,पुष्पा शर्मा, शिखा ब्रेजा, सुधा मेहरा , संगीता मल आशा ग्रोवर ,शशि मिश्रा , संगीता गुप्ता ,, रिंकी सिंह ,रमा गौतम, गोल्डी ब्रेजा रेखा गुप्ता संगीता अग्रवाल ,अनीता रैना आदि उपस्थित थे

स्वच्छता अभियान के सहयोगियों को मेयर ने किया सम्मानित जन सहयोग से होगा स्वच्छ और सुंदर शहर का सपना साकार-अनिता ममगाई



 

स्वच्छता अभियान के सहयोगियों को मेयर ने किया सम्मानित

जन सहयोग से होगा स्वच्छ और सुंदर शहर का सपना साकार-अनिता ममगाई

यू एन डी पी ने निरंकारी भवन में आयोजित किया कार्यक्रम

ऋषिकेश 22अप्रैल। – शहर में स्वच्छता अभियान को लेकर धीरे धीरे लोगों में जागरूकता आने लगी है। यू एन डी पी द्वारा स्वच्छता अभियान के मिशन में सहयोग कर कर रहे विभिन्न वार्ड वासियों को सम्मानित किया जा रहा है।अभियान के तहत अपर गंगा नगर स्थित निरंकारी भवन में वार्ड संख्या 20 के जागरूक एवं जिम्मेदार नागरिकों को सूखा एवं गीला कूड़ा पृथक कर अभियान में सहयोग करने के लिए सम्मानित किया गया।

शुक्रवार की दोपहर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि स्वच्छता को लेकर निगम के प्रयास अब रंग लाने लगे हैं। अभियान में यू एन डी पी के सहयोग की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि तमाम वार्डो में स्वच्छता मुहिम में सहयोग कर रहे लोगों को सम्मानित करने से आम जनमानस अब स्वच्छता को लेकर जागरूक दिखाई देने लगा है।

महापौर ने कहा कि स्वच्छता की शुरुआत सही मायनों में अपने घर से की जा सकती है। ऐसा होने पर शहर भी खूबसूरत बनेगा।

इस दौरान मुख्य नगर आयुक्त गिरीश गुणवंत, स्थानीय पार्षद उमा बृजपाल राणा, यू एन डी पी से अयान चतुर्वेदी, अजीत तिवारी, सपना, अनुराग सहित प्यारेलाल जुगलान, संदीप शास्त्री, कमलेश जैन, सुरेंद्र कैंतुरा, केसी जोशी, बृजपाल राणा, रेखा चौबे, दीपक भारद्वाज, शीला रतूड़ी ,जोत सिंह, उत्तम राणा आदि मोजूद रहे।

छोटी सरकार नगर निगम ऋषिकेश महापौर ने अधिकारियों संग मिल लगाया जनता दरबार, शिविर में विभिन्न विभागों से संबधित अधिकारियों ने जनता की समस्याओं का किया निस्तारण , चरणबद्ध तरीके से आगे भी जारी रहेंगे जनता दरबार कार्यक्रम



ऋषिकेश 20अप्रैल। – नगर निगम के जनता दरबार कार्यक्रम में सौ सेे ज्यादा लोगों ने अपनी समस्याएं रखी। नगर निगम महापौर के प्रयासों से छोटी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अंतगर्त एक वृहद शिविर का आयोजन किया गया था जोकि विभिन्न विभागों की समस्याओं से जूझ रहे क्षेत्र की जनता के लिए बेहद लाभदायक साबित हुआ। मौके पर ही 105 लोगों की जन समस्याएं सामने आई जिनमें अधिकांश का निस्तारण विभिन्न विभागों द्वारा मौके पर ही कर दिया गया।

बुधवार को पुष्कर मंदिर मार्ग पर जनता मिलन का शुभारंभ करते हुए नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि पिछले साढ़े तीन वर्ष में नगर निगम के द्वारा आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने के भरपूर प्रयास किए गए हैं। आपकी छोटी सरकार आपके अधिकार के लिए आपके द्वार पहुंची है। शिविर के माध्यम से जरूरतमंदों को सभी योजनाओं से जोड़ा जायेगा। क्षेत्रवासी शिविर में योजनाओं का लाभ अवश्य लें।

इस दौरान महापौर ने शिविर में मोजूद रहे तमाम विभागों के अधिकारियों को त्वरित गति से जनसमस्याओं के निस्तारण के निर्देश भी दिए।उन्होंने कहा लोगों की समस्याओं को समाधान करना उनकी प्राथमिकता है। निगम की कमान संभालने के बाद जनता दरबार कार्यक्रम शुुरू किया गया जिसमें कोरोनाकाल की वजह से व्यवधान डल गया था। अब चरणबद्ध तरीके से इस तरह के जनता दरबार कार्यक्रमो का आयोजन किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों को भी चाहिए कि वह सारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताएं और उनका लाभ भी जनता को पहुंचाएं। महापौर ने विधवाा पेंशन, राशन कार्ड, पुलिस संबंधित शिकायतें, भवन कर संबंधित शिकायतें, लाइट से संबंधित शिकायतें, ई श्रम विभाग से संबंधित शिकायतें, पानी बिल संबंधित शिकायतें, बिजली बिल संबंधित आदि विभिन्न समस्याओं को सुनने के पश्चात संबधित विभागों को 1 हफ्ते के अंदर समस्याओं के निदान के पश्चात फीडबैक देने के लिए कहा है।

इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद देवेंद्र प्रजापति,नगर निगम से अधिशासी अभियंता विनोद जोशी, तहसीलदार अमृता शर्मा, इंद्रेेेश बंसल (जल संस्थान), अरविंद नेगी (बिजली विभाग), डॉ विकास घडियाल (बेस हॉस्पिटल), धर्मेंद्र प्रसाद (पेयजल निगम), विजय डोबाल (खाद्य आपूर्ति विभाग) ,अरुण त्यागी (पुलिस विभाग), अनिल कुमार (उत्तराखंड परिवहन विभाग), पिंकी चंद (जल संस्थान), यतिन शाह (लेखाकार),दीपक (सिंचाई विभाग), भारती (टैक्स अधिकारी), निशांत अंसारी (टेक्स अधिकारी),विनोद पुरोहित (जे ई निगम), अभिषेक मल्होत्रा (सफ़ाई निरीक्षक) आदि प्रमुख रूप से मोजूद रहे।

सड़क पार कर रहे बुजुर्ग की ट्रक की चपेट में आकर हुई मौत



ऋषिकेश, 22 मार्च  ।रायवाला क्षेत्रांतर्गत  छिद्दरवाला  चौक  मे  सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग की‌ अज्ञात ट्रक की चपेट में आकर  घायल  की सरकारी हास्पिटल मे इलाज के दौरान मौत हो गई। रायवाला थाना प्रभारी पुजारी ने बताया कि शनिवार की देर रात थाना रायवाला के एम.डी.टी. पर 112 हेल्प लाइन के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि थाना रायवाला क्षेत्रान्तर्गत में  छिद्दरवाला चौक के पास एक्सीडेंट हुआ है।
सूचना मिलते ही वह स्वयं रात्रिअधिकारी महिला उपनिरीक्षक रचना देवरानी व सम्बन्धित क्षेत्र के चीता पुलिस को  सूचना देकर घटनास्थल पर तत्काल पंहुचने हेतु बताया गया ।रात्रिअधिकारी महिला उपनिरीक्षक रचना देवरानी व चीता कर्मगण घटनास्थल पर पंहुचे तो पाया कि घायल को स्थानीय व्यक्तियों व मौके पर मौजूद लोगों द्वारा 108  एंबुलेस सेवा  के माध्यम से पहले ही सरकारी अस्पताल ऋषिकेश भिजवा दिया गया है।
आसपास के लोगों और प्रत्यक्ष दर्शियों से जानकारी करने पर पता चला कि उक्त व्यक्ति अपने रिश्तेदार के यहां गया हुआ था तथा वापसी में सड़क पार करते समय अज्ञात ट्रक चालक द्वारा उक्त  व्यक्ति को टक्कर मार दी गई।घायल के सम्बन्ध मे अधिक जानकारी के लिए रात्रिअधिकारी द्वारा चीता कर्मगणों को सरकारी अस्पताल ऋषिकेश भेजा गया, जहां डाक्टरों द्वारा जानकारी मिली कि दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मृत्यु हो गई है।
मृतक के परिजनों को एक्सीडेंट व स्थिति की सूचना दे दी गयी है। मृतक की पहचान कल्याण सिंह पुत्र स्वर्गीय  स्वरूप सिंह उम्र-62 वर्ष निवासी छिद्दरवाला थाना रायवाला देहरादून के रूप मे की गयी। मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।
शव के पंचायत नामा पोस्टमार्टम की कार्यवाही  की जा रही है , प्रकरण में जांच जारी है।

आगामी 31 मार्च से पहले जमा कराएं अपना भवनकर, नहीं तो भरनी पड़ेगी पैनल्टी, टैक्स विभाग ने भवनकर वसूली में शुरू की तेजी , फोन व नोटिस के माध्यम से बकाएदारों को भवनकर जमा करने की दी जा रही सूचना



ऋषिकेश/मुनिकीरेती 22 मार्च। नगर पालिका परिषद मुनिकीेरेती-ढालवाला ने सभी क्षेत्रवासियों से 31 मार्च 2022 तक टैक्स विभाग के अंतर्गत आने वाले भवन कर की वसूली में तेजी शुरू कर दी है। नगर पालिका मुनि की रेती ढोल वाला ने क्षेत्र की जनता से  आग्रह भी किया है कि  क्षेत्रान्तर्गत यदि क्षेत्रवासियों ने अभी तक अपना भवनकर(हाउस टैक्स) अब तक जमा नहीं किया है, तो इसे आगामी 31 मार्च से पहले ही जमा करवा लें, अन्यथा भवनकर पैनल्टी के संग वसूला जाएगा।

आपको बता दें कि वित्तीय वर्ष 2021-22 समाप्ति की ओर है, इसके तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने भवनकर वसूली की कवायद तेजी से शुरू कर दी है। नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी और ईओ तनवीर मारवाह के निर्देश पर मुनिकीरेती-ढालवाला निकाय का टैक्स विभाग तेजी से बकाएदारों के भवनकर की वसूली में जुट गया है।

कर निरीक्षक अनुराधा गोयल के नेतृत्व में इन बकाएदारों से वसूली की जा रही है, कर निरीक्षक ने बताया कि पालिका की ओर से पूर्व के बकाएदारों को फोन और नोटिस के माध्यम से बकाया भवनकर को जमा करने हेतु सूचित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि आगामी 31 मार्च से पहले ही पूर्व के बकाएदार अपना भवनकर अवश्य जमा कराएं, अन्यथा भवनकर 10 प्रतिशत की पैनल्टी के संग वसूला जाएगा। बताया कि जनता की सुविधा हेतु भवनकर जमा करने के लिए पालिका कार्यालय में क्यूआर कोड की सुविधा भी उपलब्ध है।

आई डी पी एल कोस्को इलेवन ने जीता अमर बहादुर मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट विजेता एवं उपविजेता टीम को मेयर ने किया सम्मानित



 

लक्ष्य अटल होने पर ही सफलता मिलती है विराट-अनिता ममगाई

ऋषिकेश 13 मार्च। – अमर बहादुर मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाईनल मुकाबला आई डी पी एल कोस्को इलेवन एवं गढवाल स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला गया जिससे आई डी पी की टीम ने सात विकेट से शानदार जीत दर्ज कर चैम्पियनशिप पर कब्जा जमाया।

फाईनल मुकाबले में77रनों की चमकदार पारी खेलने वाले राहुल को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

क्रिकेट फाईनल में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची महापौर अनिता ममगाई ने विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्राफी एवं अन्य पुरुस्कार प्रदान किए।

आई डी पी एल खेल मैदान में फाईनल मुकाबले में खिलाड़ियों को पुरूस्कृत करते हुए महापौर ने कहा की लक्ष्य जितना अटल होगा सफलता उतनी ही विराट मिलेगी। मोजूदा दौर में जहां एक तरफ युवा पीढ़ी मोबाईल में ही मनोरंजन के साधन तलाशने में वयस्त हैं वहीं खेलों से दूर होता जा रहा युवा नशे के गहरे समुन्दर में उतरता चला जा रहा है ।

ऐसे में खिलाड़ियों के प्रति एक अलग सम्मान जगना शुरू हो गया है।उन्होंने कहा कि खेल में हारजीत नही सिर्फ खेल भावना के साथ प्रतिभाग करना आवश्यक है।खिलाड़ी हमेशा फिट ,चुस्त, स्वस्थ्य रहने के साथ मानसिक रूप से मजबूत रहते हैं।उन्होंने टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति को बधाई भी दी।

महापौर ने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करने के साथ मैन ऑफ द सीरीज रहे विलास जोशी ,बेस्ट बेस्ट मैन पारस धीमान एवं बेस्ट बोलर चुने चुने गए सुमित को भी ट्रॉफी प्रदान की।

इस दौरान मुख्य आयोजक दुर्गेश पुन,देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी, कमला गुनसोला, राजकुमारी जुगलान, विजयलक्ष्मी भट्ट, ओम प्रकाश गुप्ता , माधवी गुप्ता, सीमा रानी आदि मौजूद रहे।