उत्तराखंड को विनाश के गर्त से निकालकर विकास के रथ पर लाने के लिए कर्नल अजय कोठियाल एक सशक्त चेहरा : डॉ राजे सिंह नेगी



कर्नल कोठियाल के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी रचेगी नया इतिहास- डॉ राजे सिंह नेगी

ऋषिकेश 18 अगस्त। -आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा केदारनाथ पुनर्निर्माण के चेहरे कर्नल अजय कोठियाल को उत्तराखंड में मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करने की घोषणा से पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश का आलम है।ऋषिकेश विधानसभा सभा में भी उत्साह से लबरेज आप कार्यकर्ताओं ने इस निर्णय का खुले दिल से स्वागत किया है।

आम आदमी पार्टी के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी ने कहा कि उत्तराखंड को विनाश के गर्त से निकालकर विकास के रथ पर लाने के लिए कर्नल अजय कोठियाल एक सशक्त चेहरा है।
तीन सौ यूनिट तक बिजली मुफ्त देने के वादे के बाद कर्नल कोठियाल को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाना आम आदमी पार्टी का मास्टर स्ट्रोक है।उनके जैसे बुलंद होसलो और काबिलियत का नेता उत्तराखंड में किसी राष्ट्रीय दल के पास भी नही है। आप के नेता डा नेगी ने कहा कि केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य और यूथ फाउंडेशन के जरिए पहचान बनाने वाले कोठियाल की आर्दश छवि ही उन्हें सबसे विशिष्ट बनाती है। उनके नेतृत्व में आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ उत्तराखंड की सत्ता पर काबिज होकर एक नये इतिहास का सृजन करेगी।

उत्तराखंड पेयजल कार्यक्रम के अंतर्गत नलकूप योजना का महापौर और विधानसभा अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से किया भूमि पूजन



ऋषिकेश 18अगस्त। उत्तराखंड पेयजल कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व बैंक पोषित अर्धनगरीय क्षेत्र की ऋषिकेश देहात पेयजल योजना से बीस बीघा, मीरानगर, बापू ग्राम, सुमन बिहार, गीता नगर, मालवीय नगर एवं शिवाजी नगर क्षेत्र के लिए बनाए जा रहे 4 नलकूपों के भूमि पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ ऋषिकेश बाई पास रोड पर स्थित स्मृति वन में  ऋषिकेश नगर निगम महापौर अनीता ममगाई और उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने  संयुक्त रुप से विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया।

इस अवसर पर नगर निगम महापौर ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए किए गये संघर्ष अब रंग लाने लगे हैं। नलकूप योजना के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की प्यास बुझाई जा सकेगी। बुधवार को कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंची नगर निगम महापौर ने विधिवत रूप से योजना का भूमि पूजन कराया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस योजना के जरिए निगम के 14 वार्डो को लाभ पहुंचेगा जिसके तहत हजारों लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा ‘हर घर में नल और हर नल में जल’ के उद्देश्य की पूर्ति के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी मुक्त कंठ से सराहना की।महापौर ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या एवं जल के अत्यधिक दोहन से भूमिगत जल का स्तर लगातार नीचे जा रहा है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हम भूमिगत जल का उचित उपयोग करें।

कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 67 करोड़ रुपए की लागत से ऋषिकेश देहात पेरी अर्बन पेयजल योजना से हजारों की संख्या में लोग लाभान्वित होंगे।उन्होंने कहा कि इस योजना से पांच जोन में होने वाले पेयजल कार्यों से पेयजल की सुचारू आपूर्ति होगी एवं लोगों को शुद्ध जल पीने को मिलेगा।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस पेयजल योजना से जोन वाइज निर्माण कार्यों को प्रारंभ किया जा रहा है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस पेयजल योजना के लिए वह बहुत समय से प्रयासरत थे।

इस दौरान कार्यदाई संस्था उत्तराखंड जल संस्थान के अधिशासी अभियंता प्रशांत भारद्वाज, सहायक अभियंता अरुण विक्रम सिंह रावत, अपर सहायक अभियंता मनोज डबराल, पार्षद विजय बडोनी, विपिन पंत, पंकज शर्मा, विनोद शर्मा, ममता नेगी, राजपाल ठाकुर, यशवंत रावत, प्रमोद शर्मा,लक्ष्मी रावत, अक्षय खैरवाल, विजय जुगरान, पुष्पा मित्तल, प्रमिला द्विवेदी, देवदत्त शर्मा, धीरेंद्र कुमार सिंह, राजेश कोठियाल, शैलेंद्र रस्तोगी, गोपाल रावत, गौरव कैंथोला, रेखा सजवान, अनुप बडोनी, राजीव गुप्ता, जॉनी लांबा, दीपक चौहान, किरण त्यागी,हेमलता चौहान  ,दिनेश सती, अरविंद चौधरी, गणेश रावत, विजेंद्र मोघा, चमन पोखरियाल, लक्ष्मी रावत, विपिन पंत, वीरेंद्र रमोला  आदि प्रमुख रूप से मोजूद रहे।

विधानसभा अध्यक्ष सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्व.इन्द्रमणि बडोनी एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि देकर अर्पित की श्रद्धांजलि



ऋषिकेश 18 अगस्त। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखण्ड आन्दोलन के प्रणेता स्व.इन्द्रमणि बडोनी की 22 वीं पुण्यतिथि एवं आजाद हिन्द फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की पुण्यतिथि पर उनका भावपूर्ण स्मरण किया।

बैराज स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान  अग्रवाल सहित कार्यकर्ताओं ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि देकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन में अपनी विशेष भूमिका अदा करने वाले राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित भी किया।

स्व.इन्द्रमणि बडोनी की पुण्यतिथि के अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखण्ड आंदोलन को नेतृत्व प्रदान कर स्व.बडोनी ने राज्य निर्माण के लिये मजबूत आधार तैयार करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के विकास के लिये उनकी संकल्पनाओं एवं राज्य निर्माण के संघर्ष में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है।

अग्रवाल ने कहा कि अमरीकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट ने स्व. इन्द्रमणि बडोनी को ”पहाड के गॉधी“ की उपाधि दी थी।उन्होंने कहा कि हम सबको स्व.बडोनी जी के सपनों के अनुरूप राज्य का विकास करने हेतु अपना अहम योगदान देना होगा, यही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

विधान सभा अध्यक्ष ने आजाद हिन्द फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की पुण्यतिथि पर उन्हें शत् शत् नमन करते हुए कहा की नेताजी देश की स्वतंत्रता हेतु देश भक्ति की अलख जगाने वाले कुशल सेनापति व अद्भुत संगठक, महान व्यक्तित्व, “तुम मुझे खून दो, मै तुम्हे आजादी दूंगा” से अपने बुलंद हौसलों से ब्रिटिश राज की नींव हिलाने वाले महान क्रांतिकारी थे।
विधानसभा अध्यक्ष ने राज्य आंदोलनकारी जिनमें पूर्व राज्यमंत्री उषा रावत, सरोज डिमरी, कमला नेगी, पद्मा नैथानी, शोभा चौहान, रामेश्वरी चौहान एवं युद्धवीर चौहान को माल्यार्पण कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, वीरभद्र मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, श्यामपुर मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, पार्षद सुंदरी कंडवाल, शिव कुमार गौतम, रजनी बिष्ट,उषा जोशी, चंद्रमोहन पोखरियाल, रविंद्र कश्यप, माया घले, वीरेंद्र रमोला, मोर सिंह राणा, समा पवार, निर्मला उनियाल, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित श्रद्वांजलि सभा में महापौर ने बडोनी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया नमन



बडोनी जी के महान संघर्षो के बूते उत्तराखंड निर्माण का सपना हुआ साकार-अनिता ममगाई

पुण्यतथि पर राज्य आंदोलनकारियों के साथ महपौर ने किया उत्तराखंड के गांधी को नमन

 

ऋषिकेश 18अगस्त। -देहरादून रोड़ स्थित गोपाल कुटी में राज्य आंदोलनकारियों ने उत्तराखंड आंदोलन के प्रणेता पहाड़ के गांधी स्व. इंद्रमणि बडोनी की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

बुधवार को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति एवं उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित श्रद्वांजलि सभा में शिरकत करते हुए महापौर अनिता ममगाई ने बडोनी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि बडोनी जी के महान संघषों एवं उनके मार्गदर्शन और दिशा निर्देशों में उत्तराखंड राज्य आंदोलन की मांग पूरे देश मे उठी,इन्ही की बदौलत हमे उत्तराखंड राज्य मिल पाया।

बडोनी जी आंदोलन के दौरान गांधीवादी विचारों, सत्याग्रहपूर्ण सिद्धांतों और आंदोलन को नेतृत्व देने की अपनी विशिष्ट शैली के कारण स्वतंत्रता आंदोलन के पुरोधा बनकर एक क्रातिकारी नेता के रूप में भारतीय राजनीति में छाए रहे। वह अहिंसक आंदोलन के प्रबल समर्थक थे ।

उनके इसी क्रातिकारी व्यक्तित्व को रेखांकित करते हुए तब अमरीकी अखबार ‘वाशिंगटन पोस्ट’ ने स्व.इन्द्रमणि बडोनी जी को ‘पहाड के गॉधी’ की उपाधि दी थी।वाशिंगटन पोस्ट’ ने लिखा था उत्तराखण्ड आंदोलन के सूत्रधार इन्द्रमणि बडोनी जी की आंदोलन में उनकी भूमिका वैसी ही थी जैसी आजादी के संघर्ष के दौरान ‘भारत छाड़ो’ आंदोलन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधीवादी ने निभायी थी। महापौर ने कहा कि उनके विचारों को आत्मसात करना ही उनके प्रति सच्ची हो सकती है।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में वेद प्रकाश शर्मा, बलवीर सिंह नेगी,डी एस गुसाईं, उर्मिला डबराल, पंकज शर्मा, राजपाल ठाकुर, विनोद शर्मा, राजू शर्मा, अक्षय खेरवाल, शैलेंद्र रस्तोगी, राजीव गुप्ता, जॉनी लांबा, जयंती नेगी,शांति डोभाल, सोहन लाल बेलवाल आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

हथियारों की नोक पर ले उड़े बदमाश बेजुबान जानवर, पीड़ित परिवार ने पेट्रोल डालकर आत्महत्या किए जाने की दी चेतावनी



ऋषिकेश, 18 अगस्त । अब तीर्थ नगरी ऋषिकेश मे भी जानवरों की तस्करी करने वालों का खौफ पसर गया है इसी कड़ी में आज भोर सवेरे ऋषिकेश में हथियारों की नोंक पर एक परिवार के बेजुबान पशुओं को  गाड़ी में भरकर ले जाये जाने पर , पीडित परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है । उक्त मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

जिन्होंने पशुओं को वापस ना लाये जाने पर आत्महत्या की दी धमकी है।मिली सूचना के अनुसार ऋषिकेश बैराज कॉलोनी निवासी  के घर  सुबह 4:00 बजे एक पिकअप गाड़ी में हथियारों से लैस 8-10 लोग पहुंचे, और उसके आंगन में बंधी दो भैंसों सहित एक कटरी को गाड़ी में भरकर ले गए ,

परिजनों का कहना था कि वह भैंस का दूध बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। जब गाड़ी में यह लोग पशुओं को भर रहे थे ।

तो घर में रहने वाली बुजुर्ग महिला जाग गई ,और जब वह विरोध करने के लिए उनसे भिड़ गई, तो उन्होंने महिला को धक्का दे दिया ।बुजुर्ग महिला धरती पर गिर गई और वे लोग गाड़ी लेकर चले गए ।महिला द्वारा शोर मचाने पर लोग इकट्ठा हुए और काफी दूर तक उनको ढूंढा गया ।

इस बीच पड़ोसियों ने 100 नंबर पर फोन कर दिया। काफी देर बाद पुलिस आई , जानवरों के चले जाने के बाद पीड़ित परिवार का रो रो कर बुरा हाल है ।अपने पशुओं को वापस लाने के लिए पीड़ित परिवार ने पुलिस से गुहार लगाई है ।

जिनका कहना है कि यदि 2 दिन के अंदर उनके जानवर वापस नहीं मिले तो वह सड़क पर पेट्रोल डालकर आग लगा लेगें। जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी ।वही जब इस बारे में एम्स चौकी प्रभारी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि सीसी फुटेज के आधार पर गाड़ी का नंबर ट्रेस कर लिया है । जल्दी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रेलवे रोड ऋषिकेश स्थित इंद्रलोक होटल के मालिक दो भाइयों का आपस में हिसाब को लेकर उपजा विवाद, एक भाई ने दूसरे के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज



ऋषिकेश 17 अगस्त । थाना ऋषिकेश में क्षेत्रपाल डग पुत्र स्वर्गीय टेकचंद डग निवासी 12 कर्जन रोड डालनवाला थाना डालनवाला जिला देहरादून ने अपने छोटे भाई मोहनलाल डग के खिलाफ आरोप लगाते हुए तहरीर दी जिसमें उन्होंने बताया कि होटल इंद्रलोक ऋषिकेश के संबंधित व्यापार का हिसाब किताब नहीं देने एवं उनके पिता  के स्टॉक मार्केट के शेयर को फर्जी तरीके से बेच कर उनका रूपया हड़पने का आरोप लगाया।

तहरीर में उन्होंने यह आरोप लगाया कि उनके पिता स्वर्गीय  टेकचंद के हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड मुंबई के 71 शेयर  मेरे नाम पर  ऋषिकेश स्थित हनुमंत एंड कंपनी 14 लाजपत राय मार्ग ऋषिकेश की मार्फत से हस्तांतरित करवा दिए ।

जिनको बाद में फर्जी डि-मैट अकाउंट खोलकर कंपोजिट्स सिक्योरिटी लिमिटेड 307 कंचनजंगा बिल्डिंग अट्ठारह बाराखंबा रोड नई दिल्ली के द्वारा उक्त शेयर को पहले डी-मेट करवा कर मेरे नाम का दुरुपयोग करते हुए उक्त शेयर को बेच दिया गया।

और  उसका पैसा भारतीय स्टेट बैंक की रेलवे रोड इंद्रलोक होटल ऋषिकेश की शाखा के खाते में जमा करवा कर मेरे चैक का दुरुपयोग करते हुए कुल 5,17,356.93 ₹  हड़प लिए गए।

प्राप्त तहरीर के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश के द्वारा कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या- 410/21 धारा- 420 467 468 471 120 बी आईपीसी बनाम मोहनलाल डग पंजीकृत किया गया है।

अभियोग उपरोक्त संबंधित विवेचना एवं अग्रिम आवश्यक कार्रवाई जारी है।

नगर निगम महापौर के सानिध्य में वरिष्ठ नेता देवदत्त शर्मा( राजू) व पार्षद रूपा मंडल की भाजपा में कराई वापसी



ऋषिकेश 17 अगस्त। ऋषिकेश में केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान ऋषिकेश दून तिराहे पर आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक द्वारा ऋषिकेश नगर निगम महापौर अमिता ममगाई के सानिध्य में भाजपा मे पार्षद रूपा मंडल व वरिष्ठ नेता देवदत्त शर्मा (राजू) को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, प्रदेश मंत्री पुष्कर काला, देहरादून जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर, कार्यक्रम संयोजक आदित्य चौहान, जिला महामंत्री अरुण मित्तल की मौजूदगी में पुष्प माला पहना कर विधिवत रूप से घोषणा करते हुए सदस्यता ग्रहण कराई।

इस अवसर पर पार्षद रूपा मंडल व वरिष्ठ नेता देवदत्त शर्मा (राजू) को प्रदेश अध्यक्ष द्वारा विधिवत रूप से घोषणा कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल कराने पर देवदत्त शर्मा (राजू) ने प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का आभार जताते हुए कहा कि वह पार्टी की रीति नीति व संगठन से जुड़कर 2022 के होने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत से जिताएंगे ।

इससे पूर्व राजू देवदत्त शर्मा ने जन आशीर्वाद यात्रा को अपना समर्थन देते हुए अपने साथ भारी संख्या में कार्यकर्ताओं की रैली निकालते हुए जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल हुए।

जनता को प्रोटोकॉल बताने वाले विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा के ट्रक में चढ़कर शामिल होकर विधानसभा अध्यक्ष के पद की गरिमा को गिराने का काम किया, राज्यपाल संज्ञान ले करे बर्खास्त : जयेंद्र रमोला



विधानसभा अध्यक्ष सबको बताते हैं प्रोटोकॉल और खुद हैं अनजान, होने चाहिये बर्खास्त :- जयेन्द्र रमोला

ऋषिकेश 17 अगस्त।  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने भाजपा की जन आर्शीवाद रैली को उत्तराखण्ड के लोगों के साथ छलावा रैली बताया । जयेन्द्र रमोला ने कहा कि भाजपा को अपना भरपूर आर्शीवाद व प्रचंड बहुमत देने वाली उत्तराखण्ड की जनता आज महंगाई, बेरोज़गारी और कोरोना से जूझ रही है और ये भाजपा के मंत्री,सांसद, विधायक और तो और विधानसभा अध्यक्ष जश्न मनाने का काम कर रहे हैं।

जयेन्द्र रमोला ने कहा कि वहीं दूसरी ओर उत्तराखण्ड की जनता को प्रोटोकॉल बताने वाले विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल खुद नहीं जानते कि विधानसभा अध्यक्ष का क्या प्रोटोकॉल है पूर्व में भी वे विधानसभा अध्यक्ष के पद की गरिमा को गिराने का काम करते आये हैं और उसी प्रकार आज जिस प्रकार से भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा में वे ट्रक चढ़कर यात्रा में शामिल हुऐ उससे साफ़ पता चलता है कि इनको विधानसभा अध्यक्ष की गरिमा का ध्यान नहीं है और मैं राज्यपाल महोदया से पुन: माँग करता हूँ कि प्रेमचंद अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर देना चाहिये ।

आज प्रदेश में बेरोज़गारी का स्तर आसमान पर पैट्रोल डीज़ल के साथ साथ रसोई गैस के दाम लगातार बढ रहे हैं परन्तु ये भाजपा के नेता बेशर्मी की चादर ओढ़कर इस तरह की यात्रा निकालकर उत्तराखण्ड के लोगों के साथ छलावा करने का काम कर रहे हैं हर चुनाव में ये जनता से कई वादे कर आर्शीवाद माँगने का काम करते हैं और जनता ने इनको भरपूर आर्शीवाद भी दिया परन्तु इनसे पूछा जाये कि पिछले किये वादों में कितने वादे पूरे हुऐ तो ये कोई जवाब नहीं दे पायेंगे आज इनके नेताओं को अगर जनता से आर्शीवाद चाहिये तो इनको इनके द्वारा किये वादों का रोड मैप तैयार करके जनता के बीच आर्शीवाद लेने जाना चाहिये।

ताकि जनता को भी पता चले कि इन्होंने कितने वादे किये और कितने पूरे हुऐ ।
उत्तराखण्ड पर्यटन प्रदेश है और यहाँ के लोगों की आर्थिकी का एक मात्र सहारा पर्यटन पर टिका है परन्तु सरकार के द्वारा कोरोना का हवाला देकर लगातार कोविड कर्फ़्यू को छूट के साथ जारी रखा है और चार धाम यात्रा को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया
गया है इसके लिये इनकी सरकार कोई प्रयास नहीं कर रही परन्तु ये भाजपा के नेता कोरोना का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं सैकड़ों की संख्या में लोगों को इकठ्ठा कर जश्न मनाने का काम कर रहे हैं और अगर यही काम विपक्ष करता तो उनके ऊपर पूर्व की भाँति कोविड एक्ट में मुक़दमा दर्ज किया जाता ।

 

3 मंजिला मकान में लगी भीषण आग, पूरा मकान जलकर हुआ खाक



बड़कोट के नंदगांव में एक मकान में लगी भीषण आग , जलकर हुआ राख ।

उत्तरकाशी 17,अगस्त। बड़कोट तहसील के नंद गांव मे सोमवार दोपहर बाद दलबीर सिंह रावत के तीन मंजिले मकान में अचनाक आग लगी जिससे मकान जलकर राख हो गया।

आग इतनी भीषण थी कि जब बड़कोट की गाडियां कम पडी तो 40 किमी दूर पुरोला से अग्निशमन की गाड़ियां मगानी पडी, लेकिन जब तक गाडियां आई तब तक तीन मंजिला मकन जलकर राख हो गया।

बतादे कि रवांई घाटी में लकड़ी के पारंपारिक कास्ट कला से निर्मित भवन बने होते हैं जिस में आग चंद मिनटों में फैल जाती है। जिस मकान में आग लगी है उसके चारों तरफ मकानी मकान बने हुए थे फायर सर्विस के जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया गया जिससे कि गांव के अन्य मकानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

तहसील दिवस में फरियादियों की इंतजार करते रहे अधिकारी कुल 12 मामले दर्ज हुए



ऋषिकेश 17 अगस्त ।स्थानीय नागरिकों की समस्याओं के निवारण के लिए उत्तराखंड सरकार के निर्देशानुसार आयोजित तहसील दिवस में अधिकारी फरियादियों की फरियाद सुनने के लिए फरियादियों की इंतजार करते रहे, मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस के अवसर पर कुल 12 मामले तहसील दिवस में पहुंचे।

जिसमें समाज कल्याण विभाग के साथ एक मामला नगर निगम क्षेत्र में कांजी हाउस के साथ एक ग्रामीण क्षेत्र से पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर उठाया गया था। तहसील दिवस के दौरान समाज कल्याण विभाग के वृद्धावस्था, विकलांग पेंशन संबंधी मामले उठाए गए ।जिन पर संबंधित अधिकारी ने पत्रावली का अवलोकन कर उनका समाधान किए जाने का आश्वासन दिया।

वही नगर निगम क्षेत्र में घूमने वाले आवारा पशुओं को पकड़कर कांजी हाउस में रखे जाने का मामला भी पंकज गुप्ता द्वारा उठाया गया । नगर निगम पार्षद देवेंद्र प्रजापति ,अजीत गोल्डी, चेतन चौहान ने वृद्धा अवस्था, विकलांग पेंशन के दौरान खामियों का मामला उठाते हुए ज्ञापन भी दिया।

कुल मिलाकर तहसील दिवस के अवसर पर जहां अधिकारी लोगों की समस्याओं के निवारण हेतु फरियादियों की इंतजार करते रहे, वही फरियादी बहुत कम संख्या में तहसील दिवस में पहुंचे इस अवसर पर राजपाल सिंह श्रम विभाग ,नरेश कुमार विद्युत विभाग वीरेंद्र सिंह राणा जल संस्थान, विजय डोभाल सप्लाई इंस्पेक्टर, श्याम लाल जोशी, महेश प्रताप समाज कल्याण विभाग, आरसी कैलकुरा पीडब्ल्यूडी, अनिल कुमार परिवहन विभाग, एन एस रावत वन विभाग, संजय वर्मा ,नीरज राजस्व विभाग, डॉक्टर एस के पंत राजकीय चिकित्सालय ,अनुभव नौटियाल सिंचाई विभाग ,डॉ राजेश पशुपालन विभाग सहित अधिकारी भी मौजूद थे।