बैराज से अज्ञात व्यक्ति का शव हुआ बरामद, पुलिस ने करी शिनाख्त शुरु



ऋषिकेश, 05 फरवरी ।  लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत ‌पशुलोक बैराज से एक पुरुष का शव‌‌ बरामद कर एस डी आर एफ टीम ने शव लक्षमण झूला पुलिस को सुपर्द‌ किया गया है।

सोमवार को एसडीआरएफ के प्रभारी कविंद्र सजवाण ने बताया कि सोमवार की दोपहर में सूचना प्राप्त हुई कि बैराज जलाशय में एक शव तैर रहा है जिसकी सूचना पर पहुंची, एसडीआरएफ की टीम ने शव को बैराज से निकाल कर लक्षमण झूला पुलिस को सुपर्द‌ किया।

उन्होने बताया कि शव एक पुरष का है जिसकी उम्र 40 से 45 के करीब है जोकि 10 से 15 दिन पुराना प्रतीत हो‌‌रहा है, जिसकी शिनाख्त के लिए नजदीकी सभी थानों को सूचित कर दिया गया है। 

चीला में सड़क दुर्घटना के दौरान गायब हुई वन विभाग की वार्डन आरोह का एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर शव‌ किया बरामद



ऋषिकेश , 11 जनवरी। जनपद पौड़ी गढ़वाल के लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत ‌सोमवार की शाम को हुई सड़क दुर्घटना में गायब हुई वन महकमे की महिला वार्डन अधिकारी आलोकी का शव चीला बैराज से एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है।

सोमवार को सड़क दुर्घटना में चार वन कर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई थी और महिला अधिकारी आलोकी तब से लापता थी। उसी इंटरसेप्टर वाहन में आलोकी भी सवार थी। एसडीआरएफ के प्रभारी कविंद्र सजवाण ने बताया कि आरोही की तलाश में लगातार गहन सर्च अभियान चला रही थी, इसके उपरांत चौथे दिन सुबह शव दिखने के बाद एसडीआरएफ ने शव को बाहर निकालकर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है।

आपको बता दें इससे पहले आलोकी मोतीचूर रेंज की रेंजर थी, कुछ समय पहले प्रमोशन होने के बाद वन्य जीव प्रतिपालक (एस डी ओ चीला) के पद पर चीला में पोस्टेड थी। वह वन महकमे की काबिल अधिकारी मानी जाती थी। सोमवार को इंटरसेप्टर वाहन के ट्रायल रन के दौरान सड़क दुर्घटना में 4 वन कर्मियों की मौत हो गयी थी जिसमें चीला रेंजर, एक डिप्टी रेंजर, दो अन्य थे और आलोकी तब से गायब थी। तब से संभावना जताई जा रही थी कि वह गाड़ी से छिटक कर नहर में गिर गयी होंगी। उसके बाद गहन सर्च अभियान जारी था। वाहन में 10 लोग सवार थे।जिसमें से 4 की मौके पर ही मौत हो गयी थी।पांच घायलों को एम्स लाया गया था। आलोकी लापता थी। घायलों में 3 को डिस्चार्ज कर दिया था। ढ्यो कि हालत नाजुक बनी हुई है।जिसमें एक पशु चिकित्सक डॉ राकेश नौतियाल भी हैं। एसडीआरएफ के प्रभारी कवींद्र सजवाण के मुताबिक शव को एसडीआरएफ की टीम ने बृहस्पतिवार की सुबह बरामद कर लिया है। राफ्ट डालकर डीप डाइविंग टीम ने शव को बाहर निकाल कर लक्ष्मण झूला पुलिस के सुपूर्द कर दिया है। आपको बता दें कि‌चीला शक्ति नहर के पानी को पिछले 4 दिन से रोका हुआ था ।

शव की बरामदगी के लिए। ऐसे में परिजन भी परेशान थे। आलोकी श्रीनगर गढ़वाल की रहने वाली थी। उनके पति का दिल्ली में अपना क्लीनिक हैं वह भी यहीं आये हुए थे। दो वर्ष पहले दोनोँ की शादी हुई थी। 

वन विभाग की गाड़ी के हादसे में गायब हुई महिला बॉर्डन की खोज में शक्ति नहर का पानी बंद कर एसडीआरफ़ ने चलाया सर्च अभियान ‌ गाड़ी के टायर फटने से हुई पेड़ में टक्कर के परिणाम स्वरुप चार की हुई थी मौत,  चार अन्य का एम्स अस्पताल में चल रहा है उपचार  मुख्यमंत्री धामी सहित वन मंत्री ने किया मृतकों के प्रति गहरा दुख व्यक्त



ऋषिकेश , 0 9 जनवरी ‌।‌ पौड़ी जिले के राजाजी नेशनल पार्क अंतर्गत चीला रेंज में सोमवार की शाम को वन विभाग की जीप का ‌शक्ति नहर के किनारे टायर फट जाने के बाद वन विभाग कर्मचारियों की गाड़ी पेड़ से टकरा जाने के परिणाम ‌स्वरुप‌ हादसे में चार कर्मचारियों की मौत हो जाने के साथ जीप में सवार 05 घायल और एक महिला वार्डन के लापता होने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम द्वारा शक्ति नहर में रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। उक्त घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और वन मंत्री सुबोध उनियाल के साथ संपूर्ण उत्तराखंड के वन कर्मचारियों ने भी गहरा दु‌ख व्यक्त किया है। हादसे को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने चीला‌ शक्ति नहर में पानी भी कम करा दिया है। लेकिन अभी तक लापता जीव प्रतिपालक का कोई सुराग नहीं लग सका है। कोहरा और अधिक ठंड होने के कारण नहर में लापता जीव प्रतिपालक की खोजबीन करना मुश्किल हो रहा है। वहीं घायलों के परिजन एम्स परिसर में पहुंच गए है।

एम्स ऋषिकेश के अनुसार

सोमवार की शाम चीला मार्ग पर हुई दुर्घटना के घायलों को एम्स के ट्रॉमा इमरजेंसी में भर्ती किया गया है। घायलों में से चार लोगों ने ट्रॉमा इमरजेंसी पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। जबकि इलाज हेतु भर्ती किये गए कुल 5 घायलों में से दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।
चीला मार्ग पर हुई दुर्घटना के घायलों को एम्स के ट्रॉमा विभाग में भर्ती किया गया है। यह जानकारी देते हुए एम्स के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि एम्स में कुल नौ लोगों को पहुंचाया गया था, जिनमें से अस्पताल पंहुचने से पहले ही 4 लोग ब्राउड डेड पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि ट्रॉमा इमरजेंसी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों में शैलेश उम्र 42 वर्ष, प्रमोद उम्र 43 वर्ष, सैफ अली उम्र 25 वर्ष और कुलराज उम्र 35 साल ( सभी चीला रेंज से सम्बंधित ) शामिल हैं। जबकि घायलों में अमित सेमवाल 41 वर्ष, अश्विन बीजू उम्र 24 वर्ष, अंकुश उम्र 40 वर्ष, राकेश नौटियाल उम्र 50 वर्ष और हिमांशु उम्र 36 वर्ष शामिल है। घायलों में से अमित सेमवाल और अश्विन बीजू की हालत नाजुक बनी हुई है।

परिवार जन एम्स पहुंचकर ‌अपने परिजनों का हाल-चाल जान रहे हैं। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और वन मंत्री सुबोध उनियाल ने पूरी घटना के बारे में जानकारी ली।

नहर में लापता जीव प्रतिपालक की खोजबीन जल्द किए जाने वह एम्स में भर्ती सभी घायलों को अच्छे से अच्छा उपचार दिए जाने के लिए कहा गया है

एसडीआरएफ के अनुसार–

ऋषिकेश- चीला मार्ग पर वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, एसडीआरएफ चला रही सर्च ऑपरेशन

सोमवार की शाम को एसडीआरएफ को सूचना प्राप्त हुई थी कि ऋषिकेश चीला मार्ग पर एक वाहन टायर फटने से अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।

उक्त वाहन जंगल सफारी फारेस्ट विभाग का है जिसमें10 व्यक्ति वाहन में सवार थे। जिसमें से 04 व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी । जबकि 05 व्यक्ति घायल और 01 लापता है।
उक्त दुर्घटना में आलोकी (वार्डन राजा जी नेशनल पार्क चीला) लापता है। लापता की तलाश में एसडीआरएफ द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। दुर्घटना में मृतकों और घायलों को एम्स अस्पताल ऋषिकेश में लाया गया है। पुलिस द्वारा उक्त सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

एसडीआरएफ टीम द्वारा मंगलवार की सुबह से ही दोबारा घटनास्थल पर पहुँचकर उक्त लापता लोगों की खोजबीन हेतु संभावित स्थानों पर गहन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

गंगा में से अज्ञात व्यक्ति का‌ शव हुआ बरामद, एसडीआरएफ ने शव को बाहर निकालकर पुलिस को किया सुपर्द 



ऋषिकेश,18अक्टूबर । थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की सुबह जानकी पुल के पास एक शव के दिखने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान प्रारंभ किया ।

एसडीआरएफ के प्रभारी कविंद्र सजवाण ने बताया कि बुधवार की सुबह सूचना प्राप्त हुई की जानकीपुल के निकट एक अज्ञात व्यक्ति का शव नदी में पड़ा है।

जिसके बाद टीम को मौके पर रवाना किया गया, जिसने रेस्क्यू कर अज्ञात पुरुष के शव को बाहर निकालकर लक्ष्मणझूला पुलिस के सुपर्द कर दिया है।

शव 2 से 3 दिन पुराना बताया जा रहा है, जिसकी‌ उम्र 50 से 60 वर्ष के लगभग है। जिसकी शिनाख्त के लिए पुलिस द्वारा प्रयास किये ‌जा रहे हैं।

खाई में गिरकर एक व्यक्ति की हुई मौत , -एसडीआरएफ की टीम ने शव को खाई से निकला



ऋषिकेश ,09 सितम्बर ।जनपद टिहरी गढ़वाल के थाना मुनि की रेती क्षेत्र की चौकी‌ ब्यासी अंतर्गत गुलर‌ में एक व्यक्ति के खाई में गिर जाने के उपरांत उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई।

थाना मुनि की रेती प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम को गूलर के निकट खाई में एक व्यक्ति के गिरे होने की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम को मौके पर भेजा गया।

जहां एसडीआरएफ प्रभारी निरीक्षक कविंद्र सजवान के नेतृत्व में रेस्क्यू अभियान चलाया गया ।जिसने खाई में 100 मी नीचे उतर कर देखा कि खाई में‌ पडे व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। इसके बाद टीम ने व्यक्ति के शव को रोप और स्ट्रेचर की मदद से खाई से बाहर निकाल कर उसकी शिनाख्त के लिए शव को ब्यासी पुलिस चौकी को सौपा गया।

जिसने आसपास क्षेत्र में की गई जानकारी के बाद उसकी पहचान लाल सिंह राणा निवासी फरीदाबाद के रूप में की है ‌। और शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है।

दोस्तो के साथ गंगा में नहाते समय पैर फिसलने से अनियंत्रित होकर युवक बहा , एसडीआरएफ का सर्चिंग अभियान जारी



ऋषिकेश ,08 सितम्बर । थाना मुनिकीरेती क्षेत्र अंतर्गत शत्रुघन घाट पर दोस्तों के साथ दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आया युवक नहाते समय अचानक पैर फिसलने के कारण अनियंत्रित होकर गंगा नदी में बह गया।

शुक्रवार की देर शाम को एसडीआरएफ के प्रभारी कविंद्र व सजवान ने बताया कि ऋषिकेश लक्ष्मण झूला क्षेत्र में शत्रुघन घाट के पास एक व्यक्ति गंगा नदी में डूबने की सूचना प्राप्त हुए थे, जिसकी सूचना मिलते ही सर्चिंग हेतू एसडीआरएफ टीम की मौके पर पहुंची।

इसके बाद एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम एडिशनल उपनिरीक्षक जितेन्द्र गिरी ने उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर शत्रुघन घाट व सम्भावित अन्य स्थानों पर सर्चिंग अभियान चलाया गया और डीप डाइविंग उपकरणों द्वारा नदी के तल तक सर्चिंग की गई। परन्तु युवक का कुछ पता नही लग पाया।

घटनास्थल पर युवक के दोस्तों द्वारा बताया गया कि उक्त युवक अपने दोस्तों के साथ दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आया था व नहाते समय अचानक पैर फिसलने के कारण अनियंत्रित होकर गंगा नदी में बह गया‌ है।युवक का नाम प्रिंस राजपूत उम्र 22 वर्ष पुत्र मनोज निवासी जैड 206/317 गीतांजलि पार्क साउथ वेस्ट दिल्ली बताया गया है।

चंबा के पास हुए भूस्खलन में दो महिला समित तीन लोगों की हुई मौत, थाने के समीप टैक्सी स्टैंड के उपर आये भारी भूस्खलन से मलबे में दबे -एसडीआरएफ ने राहत एवं बचाव कार्य किया‌ प्रारंभ



ऋषिकेश/चंबा (टिहरी), 21 अगस्त । जनपद टिहरी गढ़वाल के अंतर्गत थाना चंबा के पास भूस्खलन होने से 3लोगों के दबे होने की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर रहात कार्य प्रारंभ कर दिया है।

जिला नियंत्रण कक्ष, टिहरी द्वारा एसडीआरएफ को को सूचना दी गयी थी,कि थाना चंबा के पास भूस्खलन होने से कुछ लोगों के दब गए है।उक्त सूचना पर पोस्ट कोटि कॉलोनी से हेड कांस्टेबल राकेश रावत के टीम ने मौके पर पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया है।

स्थानीय लोगों द्वारा मलबे में 3 लोगों के‌‌ दबे होने की आशंका जताई जा रही थी।

मिली जानकारी के अनुसार चम्बा थाने के समीप टैक्सी स्टैंड के उपर भारी भूस्खलन आने से मलबे में दबे ग्राम जसपुर कंडीसौड़ निवासी पूनम खंडूरी पत्नी सुमन सिंह उम्र लगभग 30, एक बच्चा पुत्र सुमन सिंह उम्र लगभग 4 माह तथा सरस्वती देवी बहन सुमन सिंह उम्र 32की डेड बॉडी को निकालकर पंचनामे के लिए जिला अस्पताल बोराडी ले जाया गया है।

जिसके बाद भी जेसीबी द्वारा मौके पर मलबा हटाया जा रहा है। एसडीआरएफ की टीम द्वारा घटनास्थल पर रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है।