भाजपा नेता और दवा विक्रेता के बीच हुई मारपीट के बाद पुलिस ने किया दोनों पक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज



ऋषिकेश 12 मई। ऋषिकेश में शनिवार की सुबह भाजपा नेता,  उनके भाई  और दवा विक्रेता के बीच दुकान के आगे गाड़ी पार्क करने को लेकर हुई मरपीट के बाद दोनों पक्ष की तरफ से पुलिस को दी गई तहरीर पर पुलिस द्वारा संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

बताते चले शनिवार की सुबह ऋषिकेश के सबसे व्यस्त त्रिवेणी घाट चौराहे पर एक  दवा विक्रेता की दुकान के आगे वाहन पार्क किए जाने को लेकर विवाद इतना बड़ा की दोनों पक्ष में मारपीट हो गई। इस विवाद में दवा विक्रेता विनोद जैन और उनके पुत्र के सिर पर मारपीट से गहरी चोट आई।

पुलिस को दी गई तहरीर में दवा विक्रेता विनोद जैन ने बताया कि उनकी दुकान के आगे संदीप गुप्ता की गाडी खड़ी थी। जिसको हटवाने के लिए वह उनके ऑफिस में गए परंतु वहां पर उपस्थित संदीप गुप्ता उनके भाई आलोक गुप्ता और उनके साथ उनके 5 से 6 ड्राइवर ने उनके साथ बुरी तरह मारपीट कर दी। जिससे उनके विनोद जैन के सिर में तीन और उनके बेटे के सिर में दो टांके आए हैं। जबकि दूसरे पक्ष भाजपा नेता संदीप गुप्ता की दी गई तहरीर के आधार पर उन्होंने बताया कि उक्त दवा विक्रेता विनोद जैन ने उनके ऑफिस में घुसकर उनसे बदतमीजी करते हए  उनसे मारपीट वा लूटपाट की है।  उनकी तरफ से दी गई तहरीर में  उनको गुमचोट, और उनके हाथ में बंधा ब्रेसलेट को भी लूटने का आरोप लगाया गया है।

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से प्राप्त तहरीर और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर संबंधित धाराओं में दोनों पक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच प्रारंभ कर दी गई है। 

तीर्थ नगरी ऋषिकेश में बंद घरों में से ए सी सहित बिजली का सामान चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी किया गया सभी सामान हुआ बरामद



ऋषिकेश 23 नवंबर ‌। ऋषिकेश कोतवाली से कुछ भी दूरी पर स्थित अज्ञात चोरों द्वारा बंद घर के अंदर से ए सी, हीटर, बिजली फिटिंग तार सहित अन्य सामान चोरी करने वाले 03 शातिर आरोपियों को चोरी गए सामान के साथ ‌गिरफ्तार कर लिया है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि विगत 17 नवंबर को अंजलि चौहान निवासी आशुतोष नगर ऋषिकेश ने एक लिखित तहरीर में बताया कि आशुतोष नगर स्थित उनके बंद पड़े मकान के अंदर से अज्ञात चोरों के द्वारा ए सी, हीटर, टेबल क्लॉक, बिजली फिटिंग तार सहित अन्य सामान चोरी कर लिया है।

प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में अभियोग पंजीकृत कर कर विवेचना प्रारंभ की गई|, जिसके खुलासे के लिए एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए, सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का अवलोकन कर न्यू जाटव बस्ती ऋषिकेश के ही तीन व्यक्ति जिनके द्वारा घर के अंदर से चोरी की गई थी, कि गिरफ्तारी योग नगरी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश के पास से की गई। जिनसे चोरी किया गया माल बरामद किया गया है।

पकड़े गए आरोपियों में दुर्गेश कुमार पुत्र बृजेश कुमार निवासी सदानंद मार्ग मॉडर्न स्कूल के पास न्यू जाटव बस्ती ऋषिकेश, हिमांशु जाटव पुत्र मनोज जाटव निवासी गली नंबर 8 न्यू जाटव बस्ती ऋषिकेश, रमन जाटव पुत्र स्वर्गीय राजवीर जाटव निवासी गली नंबर 10 न्यू जाटव बस्ती ऋषिकेश, बताया गया है । जिनसे पुलिस ने चोरी गया सभी सामान बरामद कर लिया है।

ऋषिकेश रायवाला समेत 18 थाना प्रभारी के हुए स्थानांतरण, पढिए पूरी खबर किसको मिली ऋषिकेश , रायवाला की नई जिम्मेदारी



ऋषिकेश 19 नवंबर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह आज देहरादून जिले के 18 निरीक्षक और उप निरीक्षक के स्थानांतरण को  लेकर नए आदेश दिए हैं जिसमें ऋषिकेश और रायवाला थाना अध्यक्षों के भी स्थानांतरण के आदेश दिए गए हैं ।

बताते चले ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी खुशीराम पांडे को प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ पु.का. तो वही रायवाला थाना अध्यक्ष होशियार सिंह को डोईवाला थाना प्रभारी की कमान सौंप गई है।

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी की नई जिम्मेदारी अब शंकर सिंह बिष्ट को मिली है तो वहीं रायवाला थाना प्रभारी की जिम्मेदारी अब देवेंद्र सिंह चौहान को दी गई है।

देखिए लिस्ट : किस-किस निरीक्षक और उप निरीक्षक को कहां की मिली नई जिम्मेदारी

तीनपानी पुलिया से बरामद हुए अज्ञात शव की हुई शिनाख्त , पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रिम कार्रवाई की जांच की शुरू



ऋषिकेश 7 नवंबर। ऋषिकेश से सटे थाना रायवाला क्षेत्र के अंतर्गत सोंग नदी से पाए गए अज्ञात शव की पुलिस द्वारा शिनाख्त कर ली गई है।

बताते चले एसडी आरएफ प्रभारी कविंद्र सजवान ने बताया कि उनको रायवाला पुलिस द्वारा सूचना प्राप्त हुई की  थाना रायवाला क्षेत्र अंतर्गत नेपाली फार्म स्थित तीनपानी पुलिया के पास एक अज्ञात व्यक्ति का‌ शव मिला है।

उनकी टीम द्वारा अज्ञात व्यक्ति का‌ शव, नदी से निकाल कर बरामद किया था जिसको एसडीआरएफ की टीम द्वारा पुलिस को सौंप दिया गया था। जिसको पुलिस द्वारा आसपास से जानकारी हासिल कर शव की शिनाख्त कर ली गई है और मृतक के परिजनों को बुलाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

रायवाला थाना प्रभारी होशियार सिंह ने बताया कि एसडीआरफ की टीम द्वारा उनको कल तीनपानी पुलिया के पास नदी से एक अज्ञात शव को बरामद कर पुलिस को सोपा गया था।

शव की पहचान धन बहादुर पुत्र तग बहादुर निवासी नवाबवाला छिद्दरवाला रायवाला उम्र- 62 वर्ष के रूप में हुयी मृतक के शव का पंचायतनामा की कार्यवाही कर बाद पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु एम्स ऋषिकेष भिजवाया गया है । मृतक के परिजन मौके पर आ गये थे। मामले की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

करवा चौथ पर महिलाओं को मेहंदी लगाने घर से निकली गुमशुदा हुई (03) तीन लड़कियों को पुलिस ने प्रयागराज उत्तर प्रदेश से किया सकुशल बरामद 



ऋषिकेश 5 नवंबर।  बीती 2 नवंबर को  करवा चौथ के दिन महिलाओं को मेहंदी लगाने के लिए घर से निकली तीन नाबालिक लड़कियों की गुमसूदगी होने पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तीनों नाबालिक लड़कियों को सकुशल प्रयागराज उत्तर प्रदेश से बरामद कर लिया गया है।

थाना मुनि की रेती प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि बीती 2 नवंबर करवा चौथ को इमरान पुत्र अखलाक निवासी थलवाल मार्केट ढलवाला थाना मुनी की रेती जनपद हरिद्वार द्वारा थाना मुनि की रेती में उपस्थित आकर सूचना दी गई कि उसकी नाबालिग पुत्री दीपा(काल्पनिक नाम) उम्र 14 वर्ष अपनी बेस्ट फ्रेंड रिया (काल्पनिक नाम) पुत्री अनिल कुमार निवासी न्यू चंदेश्वर नगर ऋषिकेश उम्र 15 वर्ष, शिखा (काल्पनिक नाम) पुत्री मदनपाल निवासी शीशमझाड़ी थाना मुनि की रेती उम्र 15 वर्ष जो तीनों एक साथ दसवीं कक्षा में पढ़ती हैं के साथ घर से थलवाल मार्केट में करवाचौथ के दिन महिलाओं के हाथों में मेहंदी लगाने के लिए गई थी। किंतु देर रात तक घर वापस नहीं आई है जिन्हे ढूंढने का काफी प्रयास किया किंतु तीनों लड़कियों का कुछ पता नहीं चल पाया है। उक्त तीनों लड़कियां जीजीआईसी ऋषिकेश की छात्रा हैं।

 

थाना मुनि की रेती क्षेत्रांतर्गत 03 नाबालिग लड़कियों के गुमशुदा होने के संबंध में तत्काल उच्चाधिकारी गणों को सूचना प्रेषित करते हुए उक्त संबंध में अभियुक्त पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीमों द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए 80 से अधिक CCTV फुटेज की सहायता से कुशल पतारसी सुरागरसी करते हुए जानकारी प्राप्त की, कि उक्त सभी 03 लड़कियां रेलवे स्टेशन ऋषिकेश की ओर गई थी। तीनों लड़कियों के बारे में सुरागरसी पतारसी करने पर ज्ञात हुआ कि तीनों लड़कियां ट्रेन में बैठकर प्रयागराज की ओर जा रही हैं ।

जिस पर तत्काल RPF कंट्रोल रूम प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) एवं प्रभारी निरीक्षक  थाना राजकीय रेलवे पुलिस प्रयागराज को उक्त संबंध में सूचना व जानकारी प्रेषित करते गुमशुदा 03 लड़कियों के फोटोग्राफ व्हाट्सएप के माध्यम से भेजे गए व मामले की गंभीरता से अवगत कराकर तलाश हेतु बताया गया।  व एक पुलिस टीम को तत्काल प्रयागराज हेतु रवाना किया गया।

तत्पश्चात् थाना मुनी की रेती पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही से 03 नाबालिग लड़कियों को राजकीय रेलवे पुलिस प्रयागराज उत्तर प्रदेश से सकुशल बरामद किया गया। 03 नाबालिग लड़कियों की तत्काल सकुशल बरामदगी पर परिजनों व स्थानीय नागरिकों द्वारा पुलिस टीम को धन्यवाद दिया गया।

ऋषिकेश के मशहूर डॉक्टर आर के गुप्ता सहित चार वांछित आरोपियों की धर पकड़ के लिए डॉक्टर के क्लीनिक और आवास पर छापेमारी



ऋषिकेश 26 सितंबर। बीती 20 सितंबर की रात्रि ऋषिकेश से सटे गंगा भोगपुर में नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट्स में अवैध रूप से कैसीनो को चलाने के लिए रिसॉर्ट के मालिक ऋषिकेश के मशहूर मिर्गी डॉक्टर आरके गुप्ता सहित रिजॉर्ट मैनेजर साहिल ग्रोवर, फ्रंट मैनेजर तनुज गुप्ता और जुआरी गिरोह का सरगना दिल्ली निवासी विशाल सिंह पर भी संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी बनाया था,जो की वांछित थे। उन्हीं की धर पकड़ कर  पूछताछ के लिए मंगलवार की सुबह से डॉक्टर आरके गुप्ता के मिर्गी अस्पताल नीरज क्लिनिक व उनके आवास पर पुलिस ने छापेमारी शुरू की हुई है।

जानकारी के मुताबिक रिजॉर्ट्स के स्वामी डॉक्टर आरके गुप्ता अभी तक पुलिस को नहीं मिले हैं।

ज्ञात रहे कि 21 सितम्बर बृहस्पतिवार को यमकेश्वर ब्लॉक के गंगा भोगपुर मल्ला स्थित नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट में कोटद्वार एडिशनल एसपी के नेतृत्व में लक्ष्मणझूला पुलिस ने रिजॉर्ट में छापेमारी कर जुआ खेल रहे 28 जुआरियों और 4 महिला क्रू पीयर को गिरफ्तार किया था,वहीं इस मामले में रिजॉर्ट के स्वामी आर के गुप्ता, रिजॉर्ट मैनेजर साहिल ग्रोवर, फ्रंट मैनेजर तनुज गुप्ता और जुआरी गिरोह का सरगना दिल्ली निवासी विशाल सिंह पर भी संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी बनाया था,जो की वांछित थे,संभवतः इस मामले में जांच करने के बाद लक्ष्मणझूला पुलिस को कई अहम जानकारियां भी बरामद हुई होगी,यही कारण है की लक्ष्मणझूला पुलिस डॉक्टर आर के गुप्ता के ठिकानों पर छापेमारी कर धर पकड़ के प्रयास कर रही है।

इस मामले में गिरफ्तार 32 आरोपितों में उत्तराखंड पुलिस का कांस्टेबल विनीत कुमार भी शामिल था। यह कोतवाली ऋषिकेश में तैनात था। आरोपित कांस्टेबल विनीत कुमार को भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है।

खोये‌ हुए मोबाइल को प्राप्त कर लोगो के चेहरों पर लौटी मुस्कान -पुलिस ने लगभग 14,50,000 के गुम हुए 86 मोबाइल बरामद कर लौटाए



ऋषिकेश, 23 सितम्बर ।टिहरी गढ़वाल पुलिस ने सात महीने पहले 14,20,078 रू0 कीमत के खोये 86 मोबाईल फोन बरामद कर मोबाइल धारकों को वापस लौटा कर उनके चेहरों पर खुशी ला दी है, जिसके बाद फोन वापस पाकर फोन स्वामियों ने पुलिस को धन्यवाद दिया है।

शनिवार को ढाल वाला ऋषिकेश स्थित टिहरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि जनपद टिहरी गढ़वाल के समस्त थानों व अन्य माध्यमों से आम जनता के खोए हुए मोबाइल फोनों के शिकायती प्रार्थना पत्रों को पुलिस ने गंभीरता से लिया जिसके बाद सी0आई0यू0 सैल को त्वरित कार्यवाही कर मोबाइल फोनों की बरामदगी किये जाने हेतु आदेशित किया था।

जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक टिहरी, ऑपरेशन के निरीक्षण में सीआईयू टिहरी गढ़वाल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये टिहरी जनपद में फरवरी 2023 से अब तक खोये हुये मोबाइलों को सर्विलास व अन्य माध्यमों से 86 मोबाईल को उत्तराखण्ड व अन्य राज्यों से बरामद किया गया जिनकी कीमत लगभग 14,20,078 रूपए है। बरामद 86 मोबाईल फोनों‌‌को ढालवाला (मुनिकीरेती) स्थित सीआईयू कार्यालय में सम्बन्धित मोबाईल स्वामियों को सुपुर्द किये गये, अन्य प्रदेशों के व्यक्तियों के बरामद मोबाईल को कोरियर के माध्यम से मोबाईल स्वामियों को भिजवाया गया। वही मोबाईल स्वामियों द्वारा अपना खोया हुआ मोबाइल फोन पाकर टिहरी गढ़वाल पुलिस का आभार व्यक्त किया गया तथा टिहरी गढ़वाल पुलिस द्वारा किये गये कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके मोबाइल फोन खोने से उन्हें आर्थिक नुकसान के साथ साथ महत्वपूर्ण फोटो व दस्तावेजों का भी नुकसान हुआ था, तथा अपने मोबाइल के दुरुपयोग किये जाने को लेकर भी चिन्तित थे।

इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर, अस्मिता ममगांई पुलिस उपाधीक्षक नरेन्द्रनगर,सीआईयू साईवर, प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती रितेश शाह व प्रभारी निरीक्षक साईबर सैल देवेन्द्र रावत एवं प्रभारी सीआईयू ओमकान्त भूषण एवं सीआईयू स्टाफ मौजूद रहे।

भाभी ने देवर पर लगाया फैक्ट्री से मशीने चोरी करने का आरोप



ऋषिकेश, 11 सितम्बर । भाभी ने देवर पर फैक्ट्री की मशीनों को अपने बेटे की फैक्ट्री में अव्वैधानिक तरीके से लगाए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से मशीनों को‌ वापस दिलवाए जाने की गुहार लगाई है।

मानवेंद्र नगर ऋषिकेश निवासी आशा माथुर द्वारा ऋषिकेश कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है, कि वह मैसेज यूनाइटेड इंडस्टरीज गुमानीवाला में 50% की साझेदार है, जिनके पार्टनर उनके देवर अशोक माथुर भी है। जिन्होंने उनकी बिना जानकारी और सहमति के उनकी फर्म से जो मशीन अवैध धानिक रूप से अपने बेटे की फर्म यूनी स्टार इंडस्ट्रीज ढलवाला में भेज दी है, यह कार्य बिल्कुल गैरकानूनी है।

जिनके विरुद्ध चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें मशीने वापस दिलाते हुए अशोक माथुर के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद जांच प्रारंभ कर दी गई है।

पुलिस ने अकाली दल के प्रदेश अध्यक्ष को ऋषिकेश घर में किया नजर बंद



ऋषिकेश,07 सितम्बर  । दिल्ली में आयोजित जी-20 सम्मेलन के दौरान अकाली दल द्वारा आयोजित प्रदर्शन के चलते ऋषिकेश से दिल्ली के लिए कुच करने वाले उत्तराखंड अकाली दल के प्रदेश अध्यक्ष को पुलिस ने उन्हीं के घर में नजर बंद कर दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में आयोजित जी-20 सम्मेलन और अकाली दल के प्रस्तावित प्रदर्शन के चलते अकाली दल के प्रदेश अध्यक्ष जगजीत सिंह जग्गा को दिल्ली कूच करने से पूर्व खुफिया विभाग और पुलिस की सर्तकता के चलते उसके घर में ही पुलिस ने नजर बंद कर लिया है।

ऋषिकेश एम्स रोड पर स्थित रेस्टोरेंट में हुए दो पक्षों के बीच विवाद के चलते‌ महिला अधिवक्ता से ‌अभद्र व्यवहार किए जाने पर आईडीपीएल चौकी इंचार्ज हुए लाइन हाजिर, एसएसपी ने रायवाला इंचार्ज को सौंपा आईडीपीएल चौकी प्रभार



ऋषिकेश , 10अगस्त‌। ऋषिकेश एम्स रोड पर स्थित खाने के रेस्टोरेंट में हुए दो पक्षों के बीच विवाद के चलते‌ महिला अधिवक्ता से ‌अभद्र व्यवहार किए जाने पर आईडीपीएल चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

वही रायवाला में तैनात सब-इंस्पेक्टर ज्योति प्रसाद उनियाल को आईडीपीएल चौकी का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।

जानकारी के अनुसार ऋषिकेश एम्स रोड पर स्थित एक होटल में खाने को लेकर हुआ वाद विवाद जिसके बाद महिला अधिवक्ता आईडीपीएल पुलिस चौकी जा पहुंची, जहां चौकी इंचार्ज ने उनसे अभद्र व्यवहार किया, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने आईडीपीएल चौकी इंचार्ज कविंद्र राणा को महिला की शिकायत पर अभद्र व्यवहार और अनुशासनहीनता के आरोप में लाइन हाजिर किया गया हैं।

महिला का आरोप था कि आरोपित दरोगा ने गाली गलौच करने के साथ ही मारपीट का भी प्रयास किया। ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने तत्काल ही आरोपित दारोग़ा कविंद्र राणा को लाइन हाजिर करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी को जांच सौपीं हैं।

एसएसपी ने साफतौर पर कहां की किसी भी पुलिस कर्मी को शिकायतकर्ता से अभद्र व्यवहार करने का अधिकार नहीं हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ विभाग के कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।