ऋषिकेश पशु लोक बैराज में गंगा नदी में युवक की मिली लाश , शव करीब एक सप्ताह पुराना प्रतीत



ऋषिकेश 17 अप्रैल। ऋषिकेश पशु लोक बैराज में गंगा नदी में एसडीआरएफ टीम को सर्चिंग के दौरान एक युवक की लाश मिली है। जिसको एसडीआरएफ की टीम द्वारा थाना लक्ष्मण झूला पुलिस को सूचित कर युवक  के शव को लक्ष्मण झूला पुलिस के सुपर्द कर दिया गया है। 

एसडीआरएफ टीम प्रभारी कविंद्र सजवान ने बताया कि बुधवार की दोपहर एचडीएफसीकी टीम को गंगा नदी में सर्चिंग के दौरान एक युवक की लाश मिली, जिसको एसडीआरएफ की टीम द्वारा गंगा नदी से निकाल लिया गया।

उन्होंने बताया कि शव करीब एक सप्ताह पुराना प्रतीत होता है,। उन्होने थाना लक्ष्मणझूला पुलिस को सूचित कर युवक के शव को लक्ष्मण झूला पुलिस के सुपर्द कर दिया गया । पुलिस द्वारा शिनाख्त के लिए कुछ दिन पूर्व डूबे युवकों के परिजनों को शिनाख्त के लिए सूचित कर दिया गया है। 

पुलिस द्वारा युवक की शिनाख्त के पश्चात युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया जायेगा। 

बरसाती नाले में लक्ष्मण झूला निवासी एक ही परिवार के बहे 03 सदस्यों में से एक 14 वर्षीया बालिका का शव हुआ बरामद , अन्य परिजनों की खोज जारी



ऋषिकेश 16 अगस्त। ऋषिकेश के नजदीक लक्ष्मण झूला निवासी एक ही परिवार के 3 सदस्य की 2 दिन पूर्व हुई भारी बारिश के कारण बरसाती नाले से बने गदेरे में बहने की सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर एसडीआरएफ टीम द्वारा 14 वर्षीय बालिका का शव बरामद कर लिया गया है।

बताते चलें ऋषिकेश बैराज लक्ष्मण झूला मोटर मार्ग पर भारी बारिश की वजह से गदेरे में बही लक्ष्मण झूला निवासी गोपाल शर्मा की 14 वर्षीय बेटी तेजस्विनी का शव पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया है। तेजस्विनी का शव गदेरे के बीच मलबे में दबा हुआ मिला है।

अभी भी गोपाल शर्मा की 38 वर्षीय पत्नी रीना शर्मा और 10 वर्षीय बेटा देव शर्मा लापता है। जिनकी तलाश में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि पुलिस ने तेजस्विनी का शव पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है। बताया कि गोपाल शर्मा की पत्नी और बेटे की तलाश के प्रयास पुलिस और एसडीआरएफ लगातार कर रही है। वहीं बेटी का शव मिलने के बाद से पिता गोपाल शर्मा और उनके पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।

बता दें कि गोपाल शर्मा लक्ष्मण झूला क्षेत्र के प्रतिष्ठित होटल व्यापारी हैं। उनकी ससुराल ऋषिकेश स्थित बापूग्राम में है। घटना के बाद से गोपाल शर्मा के घर और ससुराल में रिश्तेदारों और मिलने वालों की भीड़ बढ़ रही है।

बता दें कि बीते रविवार की रात को भारी बारिश की वजह से गोपाल शर्मा की कार बैराज लक्ष्मण झूला मोटर मार्ग पर गदेरे में बह गई थी। घटना में गोपाल शर्मा तो बच गए लेकिन उनकी पत्नी और बच्चे पानी के तेज बहाव के साथ बह गए थे।

तभी से पुलिस और एसडीआरएफ गोपाल शर्मा की पत्नी और बच्चों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है।

मलबे में दबे 5 लोगों के शव हुए बरामद, मोहन चट्टी में 2 दिन पूर्व हुई अतिवृष्टि से भूस्खलन होने की हुई थीं घटना, कैंप में ठहरे थे सभी लोग, एसडीआरएफ का सर्च अभियान अभी भी जारी 



ऋषिकेश 16 अगस्त।  2 दिन पूर्व हुई अतिवृष्टि से भूस्खलन होने पर कैंप में ठहरे लोगों की मलबे में दबने के कारण मौत हो गई जिसमें से अभी तक कुल 5 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं।

बताते चलें बीती 14 अगस्त को ग्राम जोगियाना, मोहनचट्टी में अतिवृष्टि से भूस्खलन होने पर नाईट लाइफ पैराडाइज कैम्प में कुछ लोगों के दबे होने की घटना में  श्वेता चौबे, SSP पौड़ी के दिशानिर्देशन में स्थानीय पुलिस व SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था।कल तक SDRF द्वारा घटनास्थल पर गहन सर्चिंग करते हुए मलबे में दबे हुए 03 शवों को बरामद कर लिया गया था तथा अन्य की खोजबीन हेतु सर्चिंग ऑपरेशन निरंतर जारी था।

एसडीआरएफ  इंस्पेक्टर कवीन्द्र सजवाण ने बताया कि आज   SDRF टीम द्वारा पुनः प्रातः से ही युद्ध स्तर पर एडवांस सर्चिंग उपकरणों के साथ घटनास्थल पर सर्चिंग करते हुए 02 शव बरामद कर लिये गए है।

मोहनचट्टी में वर्तमान समय तक सर्चिंग के दौरान कुल 05 शव बरामद कर लिए गए है जिनका विवरण निम्न प्रकार है:-1. कमल वर्मा s/o स्वर्गीय अशोक कुमार वर्मा उम्र 36 वर्ष r/o थानेसर, जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा।2. निशा वर्मा w/o कमल वर्मा उम्र 32 वर्ष, निवासी- उपरोक्त।3. विशाल उर्फ मोंटी उम्र 24 वर्ष r/o उपरोक्त। और आज बरामद किए गए शवो के नाम पते इस प्रकार है।4. निशांत वर्मा s/o रवि वर्मा उम्र 18 वर्ष r/o सेक्टर चार हाउस नंबर 1756 ps थानेसर जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा5. निर्मित वर्मा s/o कमल वर्मा 9 वर्ष r/o उपरोक्त

24 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश से गंगा की सहायक नदियां उफान पर ऋषिकेश, ढालवाला ओर खारा‌ स्रोत की तटीय मकानों में घुसा पानी एक सौ से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया -कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल अधिकारियों के संग मौके पर पहुंचे, स्थिति का किया मुआवना -84 कुटिया की तरफ एक दीवार गिरने से 1 साधु बाबा की की मौत जबकि अन्य 2 घायल



ऋषिकेश, 10 अगस्त । पर्वतीय क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जहां गंगा और उसकी सहायक नदी चंद्रभागा, खारा स्त्रोत नदी के पूरी तरह से उफान भर रहे हैं वही तटिए इलाकों के कई घरों में आधी रात को बाढ़ का पानी घुसने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

जानकी सेतु की पास 84 कुटिया की तरफ एक दीवार गिरने से एक साधु बाबा की मौत हो गई है वहीं अन्य दो लोग अभी भी घायल है। जिसकी सूचना पर आपदा से निपटने को अलर्ट एसडीआरएफ के जवानों ने बारिश की बाढ़ से प्रभावित इलाकों में पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू कर, करीब 100 से अधिक परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। मुनि की रेती क्षेत्र में क्षेत्रीय विधायक को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, उप जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के साथ भी मौके पर पहुंच गए हैं। गुरुवार को भी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है।

एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत खारा स्त्रोत में पानी बढ़ने से रिहायशी इलाके में पानी भर गया। खराश्रोता नदी के किनारे लगभग 80 से 100 घरों/झोपड़ियों में पानी भर गया।

राहत बचाव दल में शामिल एसडीआरएफ, नगर पालिका और पुलिस ने संयुक्त रूप से तत्काल रेस्क्यू कर लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

मूसलाधार बारिश से ढालवाला क्षेत्र में भी कई कई घरों में पानी भरने की सूचना है। एसडीआरएफ ढालवाला घरों में जाकर कर रेकी कर रही है। जानकी पुल को जोड़ने वाली सड़क भी तालाब में तब्दील हो गई है, जहां स्थानीय लोगों समेत पर्यटकों को आवाजाही में को दिक्कत आ रही है।

वहीं, गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा को पार कर बह रहा है। बहरहाल संभावित आपदा से निपटने के लिए एसडीआरएफ टीम पूरी तरह से अलर्ट है, जो तटीय इलाकों पर निगरानी बनाए हुए है।
वर्षा के कारण गंगोत्री हाईवे भी कई स्थानों पर बंद हो गया है
भद्रकाली तिराहा से आगे नरेंद्रनगर की ओर पहाड़ी से भारी मलबा गिरने से गंगोत्री हाईवे पर यातायात बंद हो गया। बताया जा रहा है कि लगातार हो रही बारिश से गुरुवार तड़के भूस्खलन के चलते हाईवे पर मलबा आ गया है। सुबह 8 बजे तक इस स्थान पर यातायात पूरी तरह बाधित रहा।

जानकी सेतु की पास 84 कुटिया की तरफ एक दीवार गिरने से 2 साधु बाबा की दबे होने की सूचना मिली।

एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया की एक बाबा केदार सिंह,‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌ नालंदा बिहार, दिनेश‌ भारती निवासी धारर्चुला, उत्तराखंड को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि झुनझुन ‌राजस्थान निवासी गजानन 84 वर्ष पुत्र गोपीचंद ‌की मौत हो गई जिसकी मौके पर मिले बैग में रखे आधार कार्ड के मुताबिक की गई है। लक्ष्मणझूला पुलिस का लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है। जबकि एक अन्य की तलाश में लक्ष्मणझूला पुलिस का लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है।