ऋषिकेश 11 अगस्त। ऋषिकेश से सटे श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में गंगा में नहाने गए तीन दोस्तो मे से एक दोस्त गंगा मे नहाते समय पानी के तेज बहाव में डूब गया। एचडीएफसी की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि जिला कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई की लक्कड़घट श्यामपुर पालिटेक्निक के समीप गंगा में नहाते वक्त एक व्यक्ति डूब गया है। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।
जानकारी लेने पर पता चला कि लक्कड़ घाट निवासी तीन लोग गंगा में नहाने के लिए आए थे। जिनमें देवेंद्र सिंह (40 वर्ष) पुत्र जगपाल सिंह, निवासी लक्कड़घाट श्यामपुर ऋषिकेश तेज बहाव के साथ बह गया। जिसका गंगा में पता नहीं चल पाया। एसडीआरएफ की टीम ने सर्चिग अभियान शुरू कर दिया गया है परन्तु अभी तक युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है।
Leave a Reply