बजरंग दल सहित हिंदू संगठनों ने कुंजापुरी मेले में सूफी गायक चांद कादरी के कार्यक्रम का किया विरोध ऋषिकेश के एक होटल में ठहरे कादरी का किया घेराव , मौके पर भारी पुलिस बल तैनात



ऋषिकेश ,21अक्टूबर‌। बजरंग दल सहित हिंदू संगठनों द्वारा कुंजापुरी मेले में सूफी गायक चांद कादरी के कार्यक्रम को रद्द कराए जाने की मांग को लेकर किए जा रहे आंदोलन के चलते उनको कार्यक्रम में जाने से रोके जाने के लिए ऋषिकेश के एक होटल में ठहरे कादरी का घेराव किया गया। जिसकी सूचना पर सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात है।

उल्लेखनीय की सूफी गायक चांद अफजाल कादरी का‌ कार्यक्रम नरेंद्र नगर स्थित कुंजापुरी मेले में ‌ पूर्व निर्धारित किया गया है जिसकी सूचना मिलने पर सभी हिंदू संगठन कादरी के कार्यक्रम को रद्द किए जाने के लेकर लामबंद है और वह लगातार मेला आयोजन समिति का विरोध करते हुए अपना विरोध प्रकट कर रहे हैं। उसके बावजूद कादरी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ऋषिकेश पहुंचे और वह‌‌ नटराज होटल में ठहरे हैं

जिसकी हिंदू संगठनों को सूचना मिलने पर वह एकत्रित होकर होटल पहुंचे और उन्होंने होटल के दोनों गेटों पर धरना दे रखा है और वह उन्हें कार्यक्रम में जाने के लिए रोकने के लिए जमें हैं, जिसकी सूचना पर पुलिस बल भी मौके पर काफी संख्या में इस तरह से लेकिन आंदोलनकारी अपनी बात से हटने को तैयार नहीं है।

धरना देने वालों में हिंदू संगठनों के गिरीश उनियाल ,अनिल हिंदू,जबर सिंह, प्रदेश के मिलन प्रमुख विकास वर्मा , कुसुम जोशी, राधा जैन, राजेंद्र वर्मा, नरेश उनियाल, विजय बिस्ट, वैभव पाल ,प्रकाश रतूड़ी, वीरभद्र प्रखंड अध्यक्ष दीपक कश्यप, अभिषेक खंड मंत्री संतलाल , बजरंग दल संयोजक प्रखंड, एके सिंह जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, महंत गोपाल गिरी, शाहिद काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

उत्तराखंड की सिद्धपीठ मां कुंजापुरी मेले में अन्य समुदाय के सूफी गायक को बुलाया जाने का हुआ विरोध,हिंदू समाज एवं बजरंग दल ने नटराज चौक पर मेले की आयोजक समिति का किया पुतला दहन



ऋषिकेश ,18 अक्टूबर  । हिंदू समाज एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नटराज चौक ऋषिकेश पर सिद्धपीठ मां कुंजापुरी मेले की आयोजक समिति का पुतला दहन कर अपना विरोध प्रकट किया ।

बुधवार को बजरंग दल के विभाग संयोजक ‌नरेश उनियाल के नेतृत्व में आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्होंने उपस्थित को संबोधित करते हुए कहा कि उसे उत्तराखंड देवभूमि के नाम से प्रसिद्ध है परंतु कुछ लोगों द्वारा यहां की संस्कृति को बिगड़ने के लिए उत्तराखंड की सिद्धपीठ की धरती पर अन्य समुदाय के व्यक्ति को बुलाकर सूफी गायन का कार्यक्रम करना पुरे क्षेत्र में पहाड़ी मूल के लोगो ‌की आस्था के साथ खिलवाड़ किया जाना है।

उन्होंने कहा कि नवरात्रि के पावन पर्व पर इस तरह के कार्य समाज में देवभूमि की संस्कृति को बढ़ावा देने के बजाए एक उपहास उडाने जैसा हैं।बजरंग दल और हिंदू समाज इस प्रकार की गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगा और वह ‌पुर्णतया इस कार्यक्रम का विरोध करते है ।

इसी के चलते आज पुतला दहन कर विरोध प्रर्दशित किया गया है, उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि आयोजन समिति और प्रशासन कार्यक्रम को रद्द नहीं करता तो आगे भी उग्र प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।जिसकी जिम्मेदारी आयोजन समिति और प्रशासन की होगी।

प्रदर्शन करने वालों में मुनि की रेती नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष शिव मूर्ति कंडवाल,मनीष सजवाण, प्रदीप सजवाण, संदीप तिवारी, राजेंद्र चौधरी प्रखंड अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, अभिषेक प्रखंड मंत्री बजरंग दल वीरभद्र ऋषिकेश, गणेश उनियाल सह मंत्री प्रखंड रानी पोखरी, विक्रम चंद प्रखंड उपाध्यक्ष भानियावाला, राकेश कुकरेती खंड अध्यक्ष डोईवाला बजरंग दल, संतोष राजपूत जिला अध्यक्ष डोईवाला बजरंग दल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

तीर्थ नगरी ऋषिकेश में संतों की कुटियाओं को भू माफियो द्वारा कब्जे कर खाली करवाए जाने को लेकर संतो में रोष, कंठी मालाएं छोड़कर अपनी कुटियाओं को बचाने के लिए कोर्ट कचहरी के लगा रहे चक्कर, भू माफियाओं के कारण तपस्या करना भी दुर्भर 



ऋषिकेश,07सितम्बर । ऋषिकेश तीर्थ नगरी में वर्षों से कुटियाओं में रहकर कंठी माला जप रहे, संतो की कुटियाओं को भू माफिया द्वारा कब्जे कर खाली करवाए जाने को लेकर संतो ने‌‌ अपना विरोध प्रकट करते हुए संतों का नया संगठन बनाए जाने का प्रस्ताव पारित किया।

लक्ष्मण झूला स्थित राम जगन्नाथ मंदिर‌‌ में महंत विनय सारस्वत की अध्यक्षता और मंहत निर्मल दास के संचालन में आयोजित बैठक के दौरान संतों ने ऋषिकेश लक्ष्मण झूला ब्रह्मपुरी क्षेत्र में भू माफिया द्वारा कुटिया में रहकर कंठी माला जपने वाले संतो की कुटियायों पर अवैधानिक रूप से कब्जा करने वाले भू माफियाओं के विरुद्ध रोष व्यक्त करते हुए कहा कि आज संतो को कथित भू माफियाओं के कारण तपस्या करना भी दुभर हो गया है, जो कि अपनी कंठी मालाएं छोड़कर अपनी कुटियाओं को बचाने के लिए कोर्ट कचहरी के चक्कर लगा रहे हैं।

जिससे उनकी तपस्या भी भंग हो रही है। जिसके संबंध में स्थानीय प्रशासन से भी कई बार गुहार लगाई जा चुकी है , परंतु उसका कोई समाधान नहीं निकला है। हाल ही में राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री के नाम एक करोड रुपए देने वाले 100 वर्षों से तपस्या कर रहे साधु की की गुफा और उसकी ध्यान कुटिया को भी तहस नहस कर दिया है।

इसी प्रकार के मामले ब्रह्मपुरी क्षेत्र में भी देखने में आ रहे हैं, जिससे साधुओं में भारी रोष उत्पन्न हो रहा है। जिसे देखते हुए सभी संतो ने एक राय से यह निर्णय लिया कि उनकी कुटियाओं को बचाने के लिए संघर्ष करने वाले युवा संतों को उनके संगठन की कमान सौंपी जाए, जोकि उनकी समस्याओं को प्रदेश सरकार के जिम्मेदार मंत्री और अधिकारीयों से मिलकर समाधान करवा सकेंगे। बैठक में सभी संतो ने‌‌ कहा कि नया संगठन बनाने के लिए जल्द ही संतो की वृद्ध स्तर पर एक बैठक बुलाई जाएगी।

बैठक में स्वामी कृष्ण मुरारी दास, महामंडलेश्वर विष्णु दास , महंत हरिदास,महंत रवींद्र दास, सखी बाबा, मंहत राकेश दास, अच्युता नंद पाठक, महंत दीपक दास, महंत सुदर्शनाचार्य, महामंडलेश्वर वृंदावन दास, महंत अखंडानंद, महंत छोटन दास, स्वामी रामायणी, स्वामी सर्वतमानंद सरस्वती, स्वामी सहजानंद, स्वामी हरि शरण दास, स्वामी पूर्णानंद, धर्मवीर दादू पंथी, आदि काफी संख्या संत उपस्थिति थे।

तीर्थ नगरी से सटे क्षेत्र में हिंदू घर के अंदर बनी मजार की सूचना पर हिंदू संगठनों के लोगो में रोष, घर के बहार नारेबाजी कर किया विरोध -पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मकान में बनी, तुड़वाई मजार



ऋषिकेश, 0 9 अगस्त‌ । ऋषिकेश से सटे मुनि की रेती थाना क्षेत्र  अंतर्गत लक्ष्मण झूला तपोवन स्थित गुलाब नगर में एक घर के अंदर बनी‌ मजार होने की सूचना पर हिंदू संगठनों के लोगों में रोग उत्पन्न हो गया जिसके चलते वहां काफी मात्रा में एकत्रित ‌‌‌‌हुई लोगों की भीड़ ने घर के बाहर जमकर नारेबाजी करते हुए अपना विरोध करना शुरू कर दिया।

सूचना मिलते ही मुनी की रेती थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता को देखते हुए मकान के अंदर बनी मजार को तोड़ दिया। वही मकान मालिक को चेतावनी दी कि दोबारा यदि ऐसी हरकत करके माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

थाना मुनिकीरेती प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि विगत 10 -15 वर्षों से सुरेंद्र सिंह कुशवाह नाम का व्यक्ति उत्तर प्रदेश के (गया) से आकर यहां सब्जी बेचने का कार्य करता है, और उसने अपना यहां मकान भी बना लिया है। जिसने पूछताछ में बताया कि किसी संत द्वारा उसे बताया गया था, कि वह अपने घर में पीर बाबा की मजार स्थापित कर उनकी पूजा करेंगे। तो उसके घर में सुख शांति बनी रहेगी, और उसकी सारी समस्या भी दूर होगी ।इसी को लेकर उनके द्वारा अपने घर में मजार बनाकर उसकी पूजा की जा रही थी। इसका मकसद ‌किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं है।

लोगों की भीड़ एकत्रित होने के बाद पुलिस ने अपनी मौजूदगी में उक्त मजार को तुड़वा दिया जिसके बाद लोग शांत हुए। पुलिस ने मजाक बनाने वाले व्यक्ति को इस प्रकार की हरकत भविष्य में ना किए जाने की चेतावनी भी दी है।