ऋषिकेश आ रहा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरा गहरी खाई में, ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत



ऋषिकेश 17 मई।  शुक्रवार की सुबह ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिमतोली से रिषिकेश आ रहे एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर जाने से ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई है । मौके पर एसडीआरएफ की टीम ने पहुंच कर घटनास्थल से ट्रक ड्राइवर की शव को बरामद कर लिया गया है।

एस डी आर एफ बयासी प्रभारी एस आई नीरज चौहान ने बताया कि आज सुबह एक ट्रक ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिमतोली से ऋषिकेश आ रहा था। कौड़ियाला से आगे ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर 100 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गया। जहां पर ड्राइवर पर की मौके पर ही डेथ हो गई।मृतक ड्राईवर का नाम जगमोहन सिंह उम्र 40 वर्ष R/o करणप्रयाग हैं। साथ में कंडक्टर जो कि ही ट्रक का मालिक था,जिसका नाम चंदन सिंह, s/o
दरमान सिंह, कर्नप्रयाग का रहने वाला है ठीक अवस्था में है  जो ट्रक से बाहर छिटक गया था। खाई में ट्रक के गिरने की सूचना पर, एस डी आर एफ ब्यासी, व जिला पुलिस घटनास्थल पहुंचे। 

एस डी आर एफ बयासी प्रभारी एस आई नीरज चौहान टीम के साथ  100 मीटर गहरी खाई में उतरे, टीम द्वारा शव को निकाल कर जिला पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है । रेस्क्यू  एस डी आर एफ टीम में सुभाष चंद्र,अनिल चौहान
अमित नौटियाल, विक्रम मौजूद थे। 

नगर निगम ऋषिकेश में कार्यरत युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में 72 सीढ़ी घाट पर गंगा में लगाईं छलांग, एसडीआरएफ ने किया सर्च ऑपरेशन जारी



ऋषिकेश 13 मई। ऋषिकेश थाना क्षेत्र अंतर्गत 72 सीडी घाट पर नगर निगम ऋषिकेश में संविदा पर कार्यरत एक युवक द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में गंगा में कूद कर डूबने की सूचना प्राप्त हुई है। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चला दिया गया है। 

एसडीआरएफ प्रभारि कविंद्र सजवान ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 12 बजे ऋषिकेश स्थित हरिद्वार रोड 72 सीडी घाट पर एक युवक की गंगा में डूबने मिली थी। युवक की पहचान नगर निगम ऋषिकेश में संविदा पर कार्यरत राम कुमार उर्फ नकुल पुत्र श्री नरेश चंद उम्र २५ , बाल्मिकी नगर ऋषिकेश  है।

युवक के पिता नरेश चद ऋषिकेश राजकीय अस्पताल में गार्ड के रूप में कार्यरत हैं। युवक के डूबने की सूचना मिलते ही युवक के परिजन और नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी समेत नगर निगम ऋषिकेश के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए ।

घटनास्थल पर युवक की चप्पल मोबाइल व टोपी पाए जाने पर परिजनों ने युवक की पहचान की है परंतु युवक के गंगा में छलांग लगाने को लेकर अभी तक कोई भी कारण साफ नहीं हो सका है।

एसडीआरएफ ने गंगा से 2लोगों के शव किए बरामद



ऋषिकेश ,30 अप्रैल । एसडीआर एफ की टीम ने सर्चिंग अभियान के दौरान पशुलोक बैराज से एक पुरुष और एक वृद्ध व्यक्ति सहित दो अज्ञात लोगों के शव बरामद किए हैं।

मंगलवार को एसडीआरएफ के प्रभारी कविंद्र सजवाण ने बताया कि गंगा में डूबे अज्ञात लोगों की खोज में एसडीआरएफ की टीम द्वारा लगातार गंगा जी में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है ।

जिसके चलते मंगलवार की सुबह जब उनकी टीम द्वारा अभियान चलाया जा रहा था, उस दौरान बैराज जलाशय में एक अज्ञात युवक का शव जिसकी उम्र 25 से 30 वर्ष है बरामद किया गया। वही दूसरी ओर कुछ ही समय पश्चात एक अन्य शव भी सर्चिंग अभियान के दौरान बरामद किया गया जिसकी उम्र लगभग 50 से 60 वर्ष प्रतीत हो रही है, दोनों शवों को पुलिस को सौंप दिया गया है जिनकी शिनख्त्त के लिए सभी नजदीक थानों वा पूर्व में डूबे व्यक्तियों के परिजनों को सूचित कर दिया है।

ऋषिकेश पशु लोक बैराज में गंगा नदी में युवक की मिली लाश , शव करीब एक सप्ताह पुराना प्रतीत



ऋषिकेश 17 अप्रैल। ऋषिकेश पशु लोक बैराज में गंगा नदी में एसडीआरएफ टीम को सर्चिंग के दौरान एक युवक की लाश मिली है। जिसको एसडीआरएफ की टीम द्वारा थाना लक्ष्मण झूला पुलिस को सूचित कर युवक  के शव को लक्ष्मण झूला पुलिस के सुपर्द कर दिया गया है। 

एसडीआरएफ टीम प्रभारी कविंद्र सजवान ने बताया कि बुधवार की दोपहर एचडीएफसीकी टीम को गंगा नदी में सर्चिंग के दौरान एक युवक की लाश मिली, जिसको एसडीआरएफ की टीम द्वारा गंगा नदी से निकाल लिया गया।

उन्होंने बताया कि शव करीब एक सप्ताह पुराना प्रतीत होता है,। उन्होने थाना लक्ष्मणझूला पुलिस को सूचित कर युवक के शव को लक्ष्मण झूला पुलिस के सुपर्द कर दिया गया । पुलिस द्वारा शिनाख्त के लिए कुछ दिन पूर्व डूबे युवकों के परिजनों को शिनाख्त के लिए सूचित कर दिया गया है। 

पुलिस द्वारा युवक की शिनाख्त के पश्चात युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया जायेगा। 

छोटा हाथी (टेंपो) और बाइक की भिड़ंत, एक युवक गिरा नहर में, दूसरा युवक हुआ गंभीर रूप से घायल, नहर में गिरे युवक की तलाश में एसडीआरएफ की टीम द्वारा सर्च अभियान किया जारी



ऋषिकेश 16 अप्रैल। ऋषिकेश पशुलोक बैराज से आगे चीला शक्ति नहर के पास छोटे हाथी (टेंपो) , और बाइक की भिड़ंत हो गई। जिसमें एक युवक नहर में गिर गया है दूसरा यवक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार हेतु एम्स अस्पताल भेजा गया है।

एसडीआरएफ प्रभारी कविंद्र सजवान ने बताया कि हरिद्वार से ऋषिकेश की तरफ आते एक छोटा हाथी टेंपो वा हरिद्वार से ऋषिकेश आती एक बाइक मे जबरदस्त भिड़ंत हो गई । बाइक में 2 व्यक्ति सवार थे , जिसमे एक व्यक्ति दुर्घटना होने पर उछल कर नहर में चला गया, वा दूसरा लड़का छिटक कर सड़क पर जा गिरा गिरा, जो की गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार हेतु एम्स हॉस्पिटल भेज दिया गया है

घटना की सूचना मिलते ही एस डी आर एफ टीम व  थाना लक्ष्मण झूला पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। नहर में गिरे युवक की तलाश में एसडीआरएफ की टीम द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है। 

ऋषिकेश गुमानी वाला निवासी व्यक्ति की चीला नहर में डूबने की आशंका, घर से निकले युवक की साइकिल,  मोबाइल, पर्स मिले नहर के किनारे , एसडीआरएफ ने की खोज शुरू 



ऋषिकेश, 06 अप्रैल । लक्ष्मण झूला थाना अंतर्गत चीला शक्ति नहर कुंनाऊ पुल के पास एक व्यक्ति की नहर में कूदने की आशंका पर एस डी आर एफ‌ व‌‌ पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन‌ शुरू कर दिया गया है।

एसडीआरएफ के प्रभारी कविंद्र सजवान ने बताया कि ने बताया कि शनिवार की सुबह सूचना प्राप्त हुई की ‌ एक व्यक्ति की साइकिल ,मोबाइल, पर्स नहर के किनारे पाए गए हैं। जिससे युवक की गंगा नदी में डूबने की आशंका जताई जा रही है,पुलिस की जानकारी के मुताबिक नहर में डूबने वाले व्यक्ति का नाम अनिल कुमार 40 वर्ष निवासी अमित ग्राम,गुमानी वाला ऋषिकेश बताया गया है, जो कि वेल्डिंग का कार्य करता था जो की सुबह घर से गया था।

मौके पर चीला चौकी, थाना लक्ष्मण झूला व उसके परिजन मौजूद है। जिसकी खोज में‌‌ टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

गाडी खाई मे गिरी, दो की मौत, नौ लोग हुए गंभीर रूप से घायल, 5 लोग गंभीर रूप से घायल होने पर भेजा एम्स अस्पताल ऋषिकेश



ऋषिकेश 31 मार्च। गजा तहसील के अंतर्गत दुवाकोटी के पास 1 टाटा सुमो के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने की सूचना मिल रही है। जिसमे 2 लोगो की मौत का समाचार प्राप्त हुआ है। जिसमें इसके अलावा नौ लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं जिसमें चार लोगों का उपचार गज अस्पताल में चल रहा है तो वहीं पांच घायलों को एम्स अस्पताल ऋषिकेश रेफर किया गया है।

एस डीआरएफ टीम के निरीक्षक कवींद्र सजवान ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर तुरंत एसडीआरएफ की टीम को घटनास्थल पर रवाना किया जा चुका है।  यह टाटा सुमो सवारियों को लेकर गजा से चंबा की ओर जा रही थी। यह वाहन लोकल बताया जा रहा है।

गाड़ी में कुल 10 लोग सवार बताए जा रहे हैं। घटना में घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत का समाचार मिला है जबकि गजा  अस्पताल में चार घायलों का उपचार चल रहा है तो वही तीन लोगों को गंभीर रूप से घायल होने पर गजा के अस्पताल से एम्स ऋषिकेश में रेफर कर दिया गया है। तो वही मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हुए दो लोगों को एम्स अस्पताल ऋषिकेश के लिए उपचार हेतु रेफर कर दिया गया है। 

मौके पर एसडीआरएफ की टीम द्वारा राहत एवं बचाव का कार्य जारी कर दिया है।

 

तीर्थ नगरी ऋषिकेश में पर्यटकों की लापरवाही फिर आई सामने, गंगा में डूबे दो व्यक्ति, रोजाना लगातार गंगा में डूबने की घटनाओं के बावजूद भी प्रशासन नहीं उठा रहा कड़े कदम



ऋषिकेश 25मार्च। तीर्थ नगरी ऋषिकेश में पर्यटकों द्वारा लापरवाही के चलते लगातार गंगा में डूबने के हदासे  सामने आ रहे हैं उसी कड़ी में आज अलग-अलग जगह पर दो व्यक्तियों के गंगा में डूबने की खबर सामने आई है।

जिसमें एक व्यक्ति के नीम बीच में तो वही दूसरी घटना एक अन्य व्यक्ति के साई घाट में डूबने की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीमों के  द्वारा घटनास्थल पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है ।

एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवान ने बताया कि टीम को एक व्यक्ति के नीम बीच पर डूबने की सूचना मिलते ही एचडीएफसी टीम को रवाना किया गया और सर्च अभियान जारी कर दिया गया। एसडीआरएफ निरीक्षक रविंद्र सजवान ने बताया की जानकारी प्राप्त करने पर डूबने वाला व्यक्ति  अक्षय 
उम्र -25 पता -करनाल है। 

तो वहीं दूसरी ओर एक घटना साईं घाट लक्ष्मण झूला के पास पर एक अन्य व्यक्ति  की भी नहाते समय डूबने की खबर मिली है ।

जिसको एस डी आर एफ टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास सभी जगह पर सर्च किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक़ साईं घाट पर डूबने वाला व्यक्ति का नाम- निखिल उम्र- 30पता भटिंडा बताई जा रहे हैं । दोनों पर्यटक ऋषिकेश में होली के त्योहार पर आए थे। एसडीआरएफ निरीक्षक के मुताबिक डूबने वाले दोनों युवक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। 

कुल मिलाकर पर्यटकों द्वारा लापरवाही के चलते गंगा में डूबने की रोजाना लगातार खबरें सामने आ रही है उसके बावजूद भी प्रशासन द्वारा गंगा तटों के आसपास लगने वाले बीच केंपो और होली पर्व पर बाहर से आने वाले हुड़दंगी पर्यटको पर कोई भी लगाम लगाते नजर नहीं आ रहे हैं। जिस कारण रोजाना यह घटनाएं हो रही है। 

अल्टो कार अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर नीचे गहरी खाई से होते हुए नदी में गिरी, कार में सवार सभी 6 व्यक्तियों की हुई मृत्यु 



ऋषिकेश 21 फरवरी।  अल्टो कार अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर नीचे गहरी खाई से होते हुए यमुना नदी में दुर्घटनाग्रस्त होने से कार में सवार 6 व्यक्तियों की मृत्यु का समाचार प्राप्त हुआ है। 

एसडीआरएफ प्रभारी कविंदर सजवान ने बताया कि पुलिस थाना कैम्पटी द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि यमुना पुल के पास एक आल्टो कार खाई में गिर गई है, जिसमे रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम मुख्य आरक्षी मनोज जोशी के संग टीम द्वारा आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।

एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुँचकर ज्ञात हुआ कि उक्त आल्टो वाहन (UK07 9607) जिसमे 06 लोग सवार थे, उत्तरकाशी से देहरादून की ओर आते समय अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर नीचे गहरी खाई से होते हुए यमुना नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल खाई में रोप द्वारा उतरकर उक्त आल्टो वाहन तक पहुँचे । उक्त वाहन में सवार सभी 6 सवारियों 

1. प्रताप पुत्र श्यामसुख, उम्र 30 वर्ष, ग्राम मौताड़ मोरी,उत्तरकाशी
2. राजपाल पुत्र श्यामसुख, उम्र 28 वर्ष, ग्राम मौताड़ मोरी
3. जशीला पत्नी राजपाल, उम्र 25 वर्ष, ग्राम मौताड़ मोरी
4. वीरेंद्र पुत्र प्रेमलाल, 28 वर्ष, ग्राम मौताड़ मोरी
5. विनोद पुत्र शेरिया, उम्र 35 वर्ष, ग्राम मौताड़ मोरी
6. मुन्ना पुत्र रूपदास, 38 वर्ष, ग्राम देवती मोरी उत्तरकाशी

की मौके पर मृत्यु हो चुकी थी।

एसडीआरएफ टीम द्वारा स्थानीय पुलिस व राजस्व विभाग के साथ मिलकर सभी शवो को बॉडी बैग व स्ट्रेचर के माध्यम से वैकल्पिक मार्ग से होते हुऐ खाई से बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

स्विफ्ट कार का स्टेरिंग फेल होने से गिरी गहरी खाई में, चार लोग हुए गंभीर रूप से घायल



ऋषिकेश ,16 फरवरी । जनपद पौड़ी गढ़वाल के ‌लक्ष्मण झूला थाना अंतर्गत एक स्विफ्ट वाहन के गट्टू घाट के पास स्टेरिंग फेल हो जाने के कारण गहरी खाई में गिर जाने के परिणाम स्वरूप चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसकी सूचना पर पहुंची, पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी घायलों को उपचार हेतु एम्स भेजा है।

लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी रवि सैनी ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर 11.51 बजे पुलिस कंट्रोल रूम पौड़ी द्वारा बताया गया कि गट्टू घाट के पास एक चार पहिया गाड़ी नीचे गिर गई है। जिसमें तीन-चार लोग सवार हैं तथा गंभीर रूप से घायल है।

सूचना पर थाना लक्ष्मण झूला से वरिष्ठ वरिष्ठ उपरीक्षक अनिल चौहान के नेतृत्व में पुलिस की आपदा टीम को रवाना किया गया मौके पर पहुंचने पर गट्टू घाट से 10 मीटर पहले नीलकंड रोड पर सड़क से करीब 30 मीटर नीचे स्विफ्ट कार जिसका नंबर RJ14CZ 5507 गिरी थी, जिसमें सवार चार लोगों मोहित पुत्र महेंद्र सिंह निवासA-49 राज बाग कॉलोनी दिल्ली उम्र 25 वर्ष जो गाड़ी चला रहा था। जिसको हल्की-फुल्की चोटे हैं।

प्रशांत पांडे पुत्र गोपाल पांडे निवास C12A महेश नगर जयपुर उम्र 34 वर्ष जिसकी चेस्ट तथा कमर में गुम चोट है, अंजली पांडे पुत्री गोपाल पांडे निवासी C 12 A महेश नगर जयपुर उम्र 25 वर्ष चेस्ट मे गुम चोट है। श्रीमती उर्मिला पांडे पत्नी गोपाल पांडे C12 A महेश नगर जयपुर उम्र करीब 55 वर्ष हल्की-फुल्की चोटे हैं, को गाड़ी से बाहर निकाल कर घायलों को 108 एंबुलेंस से उपचार हेतु एम्स अस्पताल भिजवाया गया है ।

सभी का एम्स अस्पताल ऋषिकेश में उपचार करवाया जा रहा है, परिजनों को सूचना दी जा चुकी है जानकारी करने पर चालक मोहित ने बताया कि अचानक मोड पर गाड़ी का स्टेरिंग न कटने के कारण सड़क से नीचे गिर गई थी ।