शहरी ‌विकास सचिव ने ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में हो रहे, विकास कार्यों की अधिकारियों के संग की समीक्षा बैठक, पार्षदो ने सचिव के आगे निगम को पर्याप्त बजट ना मिलने के कारण विकास कार्यों का अवरुद्ध होना का रोना रोया, गोविंद नगर स्थित डंपिंग जोन का भी हुआ निरीक्षण


ऋषिकेश,0 1 जुलाई । उत्तराखंड शहरी विकास अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने ऋषिकेश नगर निगम द्वारा पिछले तीन वर्षों में किए गए विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के‌‌ साथ समीक्षा बैठक की । इस दौरान उन्होंने गोविंद नगर में बनाए गए ट्रेचिंग ग्राउंड डंपिंग जोन का भी स्थलीय निरीक्षण किया ।

शुक्रवार की दोपहर नगर निगम के सभागार में आयोजित बैठक के दौरान आनंद वर्धन ने निगम द्वारा प्रधानमंत्री योजना सहित अन्य योजनाओं के अंतर्गत निगम क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें स्वच्छता से लेकर सड़कों के निर्माण कार्यों में की गई प्रगति को परखा।

इस दौरान उन्होंने वेंडिंग जोन के अंतर्गत शहर में कितने स्टाल आवंटित किए गए, और कितने किए जाने हैं। पर भी पूरी जानकारी जुटाई ।इसी के साथ उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत किए गए कार्यों के साथ अब तक किए गए खर्च के बजट और संभावित बजट को लेकर ‌की समीक्षा की। तो वही नगर निगम क्षेत्र में लगाई गई स्ट्रीट लाइट और आस्था पथ की प्रगति के अतिरिक्त त्रिवेणी घाट सहित अन्य घाटों पर की जा रही सफाई व्यवस्था की भी जानकारी जुटाई। बैठक में निगम में कार्यरत संविदा आउट सोर्स के अतिरिक्त अस्थाई कर्मचारियों की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली।

 बैठक के दौरान जहां पहले सत्र में अधिकारियों के साथ बातचीत की वही दूसरे सत्र में निगम के सभी पार्षदों से भी जानकारियां जुटाई। इस दौरान निगम पार्षदों ने उन्हें गुलदस्ता देकर स्वागत भी किया।

नगर निगम पार्षदों ने बताया कि जब से नगर पालिका से ऋषिकेश को नगर निगम का दर्जा प्राप्त हुआ है, उस समय का बजट आज भी लागू है। जिसके न बढ़ने से निगम क्षेत्र का विकास नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि निगम में स्वच्छता कर्मियों की भर्ती नहीं की गई है ।जिससे स्वच्छता के कार्यों पर भी प्रभाव पड़ रहा है। बैठक में यह भी बताया गया कि नगर पालिका क्षेत्र में जो आबादी थी ,अब निगम क्षेत्र बनने के कारण उसकी आवाज भी 4 गुना बढ़ गई हैै। लेकिन व्यवसाय पुरानी ही लागू है। जिस प्रकार विकास कार्योंंं में भी बाधा उत्पन्न हो रही है।

इस दौरान बैठक में उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी नगर निगम के मुख्य आयुक्त गिरीश चंद्र गुणवंत, सहायक अभियंता बद्री प्रसाद भट्ट,अधिशासी अभियंता विनोद जोशी ,लेखा अधिकारी जतिन, सहायक अभियंता दिनेश उनियाल, कर निरीक्षक निशांत अंसारी, आर आई स्टोर कीपर ज्योति उनियाल, साहित सचिवालय के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *