ऋषिकेश : होटल कर्मचारी की सड़क दुर्घटना में हुई मौत



ऋषिकेश,10 जनवरी ।  थाना मुनिकीरेती क्षेत्र अंतर्गत तपोवन स्थित होटल में कार्यरत एक कर्मचारी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि रविवार की देर रात 11:15 बजे पुलिस को सूचना मिली कि गंगा सदन कैलाश गेट मुनी की रेती के पास एक व्यक्ति का एक्सीडेंट हुआ है, ।

उक्त सूचना पर चौकी प्रभारी कैलाश गेट मय एचपीयू कर्मचारी गणों के साथ मौके पर पहुंचे ।जिन्होने देखा कि गंगा सदन के पास एक व्यक्ति अपनी मोटर साईकिल खम्बे से टकराकर कर चोटिल होने के कारण गंभीर घायल हो गया है। जिसको उपचार हेतु 108 की सहायता से राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश भिजवाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा उक्त व्यक्ति को मृत घोषित किया गया।

प्रथम दृष्टया उक्त व्यक्ति की मृत्यु के सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण होनी प्रतीत होती है । मृतक सिर पर हेलमेट पहने भी हुए था। मृतक की जेब से एक पर्स तथा एक मोबाइल बरामद हुआ है। पर्स में मृतक का आधार कार्ड, डीएल, फोटो पहचान पत्र तथा 10,850/-रुपये नगद तथा अन्य दस्तावेज बरामद हुये है। मृतक तपोवन से मोटरसाइकिल uk-07y-4051 पल्टीना से ऋषिकेश की तरफ जा रहा था। मृतक का नाम गंगाराम पुत्र द्रव लाल निवासी भट्टों वाला गुमानीवाला थाना कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून -उम्र 47वर्ष बताई गई है।

मृतक के परिजनों का कहना है कि गंगाराम तपोवन स्थित एक होटल में खाना बनाने का काम करता था जो कि रात को घर लौट रहा था कि उक्त घटना हो गई पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच कर रही है।

16 वर्षीय छात्र की लाश गंगा में मिली, परिजनों का छात्र के क्लासमेट लड़की से संबंध होने के कारण उसके भाई और उसके दोस्तों पर हत्या का शक, पुलिस की कार्रवाई से परिजन संतुष्ट नहीं



ऋषिकेश 9 जनवरी। आज पिछले 9 दिन से लापता  नौवीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र वंश पाल का शव रुड़की गंग नहर मोहम्मदपुर झाल से बरामद हो गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले में रुड़की के बेल्डे गांव में रहने वाले सत्यपाल के बेटे वंश पाल जो कि पिछले 9 दिन पहले 31 दिसंबर को लापता हो गया था उसकी लाश आज थाना पुलिस को मोहम्मदपुर झाल से बरामद की गई है।

जिस पर वंश पाल के परिजनों और उनके पिता सत्यपाल का कहना है कि वंश पाल 31 दिसंबर से लापता था।जिसके बाद पिछले 31 दिसंबर को वंश को उसके स्कूल से साथ आए चार दोस्तों ने उसका बैग घर पर रखा कर उसको अपने साथ कलियर के लिए ले गए जहां पर धनोरी नहर के किनारे उसके साथ हाथापाई कर उसको नहर में धक्का दे दिया और वहां से धक्का देने वाला लड़का भाग खड़ा हुआ  दो लड़के वहां पर मौजूद थे जिस पर एक लड़के ने एक लड़के ने उनको फोन करके बताया कि उसके साथ इस प्रकार की घटना घटित हुई है।

लड़के के पिता सत्यपाल का यह भी कहना है कि जब लड़के के संबंधों के बारे में  छानबीन की गई तो पता चला कि के करीब पिछले डेढ़ महीने पहले उसकी क्लासमेट की लड़की से संबंध होने की बात सामने आई थी जिस पर लड़की के पिता द्वारा मार पिटाई भी की गई थी।  तथा पिछली 31 दिसंबर को भी लड़की के चाचा के लड़के और उसके दोस्तों ने मिलकर उस यह प्लान बनाया था। जिसके तहत वंश पाल को  घर से धनोरी नहर के किनारे पर ले जाकर उसकी हत्या कर दी गई।

परिजनों का यह भी आरोप है कि उन्होंने इसकी सूचना पुलिस वालों को दी है परंतु पुलिस जनों ने इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। और वह पुलिस वालों की कार्रवाई से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं थे।

जबकि इस मामले में पुलिस का कहना यह है उन्हें वंश पाल की हत्या के कोई भी अभी तक कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले थे और वह वंश पाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई करेंगी। जबकि आज वंश पाल के शव को बाहर निकालने पर उसके सिर पर चोट के निशान देखे गए। जिससे उसकी हत्या की पुष्टि आशंकित की जा रही है। तथा पुलिस वालों के इस तरह के व्यवहार से परिजन बिल्कुल संतुष्ट नहीं है।