ऋषिकेश : विधानसभा चुनाव मे बुजुर्ग व दिव्यंगों को दो दिन पहले ही मिल जाएगा वोट डालने का मौका



चुनावों को लेकर इस बार युवाओं से लेकर बुजुर्गो में खासा उत्साह , 18 से 19 साल के बीच के मतदाता पहली बार चुनावों में वोट डालेंगे

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के 179 बूथो के अंतर्गत
रह रहे हैं 6281 बुजुर्ग

ऋषिकेश,19 जनवरी ( रणवीर सिंह) । उत्तराखंड में 14 मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 80 साल से ऊपर के बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को मतदान से दो दिन पहले ही घर से वोट डालने का मौका मिल जाएगा।

यह जानकारी ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी अपूर्व पांडे ने देते हुए बताया कि निर्वाचन विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है। वीडियोग्राफी की निगरानी में पोलिंग पार्टियां घर-घर जाकर इन मतदाताओं से पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराएंगी। हालांकि, इसके लिए इन मतदाताओं को सहमति पत्र देना अनिवार्य होगा। बीएलओ के माध्यम से यह सहमति पत्र भरे जा रहे हैं। जिले में अब तक दो हजार से अधिक मतदाताओं के सहमति पत्र भरे जा चुके हैं। अगर कोई दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाता सहमति पत्र नहीं भरता है तो वह बूथ पर जाकर भी ईवीएम से मतदान कर सकता है।

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के 179 बूथो के अंतर्गत
रह रहे हैं 6281 बुजुर्ग

ऋषिकेश विधानसभा कि रिटर्निंग अधिकारी अपूर्व पांडे ने बताया कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में 179 जूतों के अंतर्गत रहने वाले 6281 बुजुर्गों को घर से मतदान करने की सुविधा मिलेगी

चुनाव आयोग ने विधानसभा सीटों पर मतदान की घोषणा की है। ऐसे में निर्वाचन विभाग तेजी से तैयारियां में जुटा हुआ है। चुनावों को लेकर इस बार युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक में खासा उत्साह है। 18 से 19 साल के बीच के मतदाता पहली बार चुनावों में वोट डालेंगे। वहीं, कोरोना के चलते 80 से ऊपर के अधिक मतदाताओं व दिव्यांगजन को घर से वोट डालने का मौका दिया है। पोस्टल बैलेट से इनसे वोट डलवाया जाएगा। हालांकि, इसके लिए ऐसे मतदाताओं को फार्म डी 12 भरना अनिवार्य है। यह फार्म सहमति पत्र है। अगर बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता यह फार्म नहीं भरते हैं तो वह बूथ पर जाकर ईवीएम से भी वोट डाल सकते हैं।

विधानसभा में जितने बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के सहमति पत्र निर्वाचन विभाग के पास आ जाएंगे। विभागीय अफसर विधानसभा संबंधित पोलिंग पार्टियों को पोस्टल बैलेट थमा देंगे। चुनाव से दो दिन पहले पोलिंग पार्टियां अपने क्षेत्र में जांएगी। पोलिंग पार्टी के साथ पुलिस, माइक्रो आब्जर्वर व वीडियोग्राफी टीम भी होगी। वीडियोग्राफी की निगरानी में टीम पोस्टल बैलेट को मतदाता को देगी। इसके बाद मतदाता उस बैलेट पर मुहर लगाएगा और लिफाफा बंद करके टीम को थमा देगा। टीम के सदस्य उस लिफाफे को संबंधित बाक्स में डाल देगी और मतगणना को भेज देगी। टीम को अगर एक बार मतदाता घर पर नहीं मिलता है तो उसके यहां कुछ घंटे बाद दोबारा भी भ्रमण किया जाएगा।

ऋषिकेश : चाय की दुकान के बाहर सोए एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत



ऋषिकेश ,18 जनवरी ।ऋषिकेश कोतवाली के अंतर्गत श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में दुकान के बाहर सोए एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

श्यामपुर के पुलिस चौकी प्रभारी रामनरेश शर्मा ने बताया कि मगनलाल बहुगुणा (67 वर्ष) पुत्र कन्हैयालाल निवासी रूसा फार्म प्लांटेशन गुमानीवाला श्यामपुर बीते सोमवार को अपने घर से स्कूटी पर सवार होकर निकले थे। रात्रि करीब 8:30 बजे श्यामपुर मुख्य मार्ग पेट्रोल पंप के समीप एक चाय की दुकान में आकर वह बैठ गए। इस दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई। जिस कारण वह दुकान के बगल में स्थित टीन शैड के नीचे सो गए। दुकानदार ने उनसे घर का फोन नंबर मांगा मगर उन्होंने नहीं दिया। दुकानदार रात अपने घर चला गया। सुबह 9:00 बजे जब वह अपनी दुकान पर लौटा तो दुकान के बगल में करीब तीन फीट नीचे फर्श में बुजुर्ग मृत अवस्था में पड़े थे।

सूचना पाकर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग की स्कूटी पास में ही खड़ी मिली। बुजुर्ग के सिर में चोट का निशान था। संभवतः फर्श में ऊंचाई से गिरने के कारण उनकी मौत हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया है।

महापौर ने भानियावाला स्थित निगम के अनुबंधित कांजी हाऊस का किया निरीक्षण, अभी तक 350 सौ आवारा पशुओं को ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र से पहुंचाया कांजी हाउस , महापौर ने पशुओं के लिए टीन शैड की व्यवस्था ना होने पर नाराजगी जताते हुए दो दिन के भीतर टीन शेड डालने के दिए निर्देश



 

निगम द्वारा अनुबंधित कांजी हाउस का महापौर ने किया औचक निरीक्षण

ऋषिकेश 18 जनवरी। -नगर निगम महापौर ने अनिता ममगाई ने निगम द्वारा अनुबंधित कांजी हाऊस का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने कांजी हाऊस संचालक को आवारा पशुओं के लिए चारा पानी देखरेख समेत ठंड से बचाव की व्यवस्था के लिए दो दिन के भीतर टीन शेड डालने का कार्य प्रराम्भ कराने के निर्देश दिए।

 

मंगलवार को महापौर ने भानियावाला स्थित निगम के अनुबंधित कांजी हाऊस कृष्णा धाम गौशाला के निरीक्षण के लिए पहुंची।करीब एक घंटे तक उन्होंने व्यवसथाओं को परखा।पशुओं के चारे पानी की व्यवस्था से संतुष्ट नजर आयी महापौर ने पशुओं के लिए टीन शैड की व्यवस्था ना होने पर नाराजगी जताते हुए दो दिन के भीतर यह कार्य प्रराम्भ कराने के लिए निर्देशित किया।इस दौरान कांजी हाऊस संचालक द्वारा महापौर को अवगत कराया कि निगम द्वारा सही समय पर पैसे का भुगतान ना किए जाने पर व्यवस्थाओं को बनाने में दिक्कत आ रही है।

जिसका तुरंत संज्ञान लेते हुए मेयर द्वारा निगम अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कांजी हाऊस की स्वयं मॉनिटरिंग करने के साथ-साथ इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि कांजी हाउस के बिलों का भुगतान समय पर हो सके ताकि वहां की व्यवस्थाओं को बनाने में दिक्कत ना आए। कांजी हाउस की व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए निर्देशित करते हुए उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कोई भी खामी सामने आने पर संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई कराई जाएगी।

महापौर के अनुसार गौशाला संचालक को खास तौर पर निर्देश दिए गए हैं कि संचालन व्यवसायिक तौर पर नहीं सेवाभाव से किया जाये।उन्होंने बताया इस समय चार सौ पशुओं की व्यवस्था कांजी हाऊस में है जिसमें साढे तीन सौ पशओं को नगर निगम क्षेत्र से यहां पहुंचाया गया है।

इस मौके पर श्री कृष्णा धाम गौशाला संचालक आशु अरोड़ा,सफाई निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल, अभिषेक मल्होत्रा आदि मोजूद रहे।

पुलिस द्वारा ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के लाइसेंसी हथियारों को चुनाव के मद्देनजर थाने में करवाएं जमा



ऋषिकेश ,18 जनवरी।  ऋषिकेश विधानसभा चुनाव को लेकर ऋषिकेश ओर  रायवाला क्षेत्रों के 535 लाइसेंसी लोगों के तमाम हथियारों में से बैंक और अन्य संस्थानों में कार्यरत सुरक्षाकर्मियों के अलावा शांति व्यवस्था बनाए जाने के चलते सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली थाने में जमा करवा दिए गए हैं।

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र में कुल 424 लाइसेंसी हथियार लोगों के पास है, लेकिन चुनाव के दृष्टिगत सभी लोगों को सूचित कर अपने हथियारों को थानों में जमा कराए जाने के लिए निर्देशित किया गया था ।जिसमें बैंकों के अतिरिक्त अन्य संस्थानों में सुरक्षा कारणों को छोड़कर सभी के लाइसेंस शुदा हथियारों को जमा करवा दिया गया है।

उन्होंने बताया कि रायवाला क्षेत्र में 111 लाइसेंस शुदा हथियार है। इसी के साथ रवि कुमार ने यह भी बताया कि चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हिस्ट्रीशीटर की शिनाख्त की गई है, ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र में 43 हिस्ट्रीशीटर में से 9 हिस्ट्रीशीटर शहर से बाहर है।

रायवाला क्षेत्र में आठ हिस्ट्रीशीटर है। उन्होंने यह भी बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने के लिए ऋषिकेश क्षेत्र में डेढ़ सेक्शन पीएसी के अतिरिक्त एक कंपनी बीएसएफ के अलावा अन्य सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 इस बार मतदाता पहचान पत्र पर नहीं होगा बूथ नंबर, इस बार मतदान करने के लिए जानिए महत्वपूर्ण जानकारी



मतदान के लिए बी एल ओ घर घर पहुंचाएंगी, स्लिप होगी सबसे महत्वपूर्ण:  अपूर्वा पांडे

ऋषिकेश, 18 जनवरी  ।निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन ने विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेजी से कर दी है। आगामी 14 मार्च को उत्तराखंड राज्य में होने वाले मतदान को लेकर इस बार प्रशासन ने कई बदलाव भी किए हैं। अब से पहले लोगों को मतदान पहचान पत्र पर ही उनके बूथ का नंबर लिखा हुआ आता था, लेकिन इस बार से मतदाता पहचान पत्र कर बूथ का.नंबर नहीं होगा। मतदाता पहचान पत्र पर केवल केंद्र का पता लिखा होगा। बूथ नंबर पता करने के लिए मतदाता को नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल (एनवीएसपी) और वोटर हेल्पलाइन एप्लीकेशन पर जाकर देखना होगा।

-इस तरहा पता चलेगा, बूथ नंबर

मतदाता नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल और वोटर हेल्पलाइन एप्लीकेशन के जरिए अपना बूथ नंबर पता कर सकते हैं। इन दोनों पर मतदाता अपना मतदाता पहचान पत्र का नंबर और नाम डालकर बूथ संख्या का पता कर सकते हैं। जिला प्रशासन ने सभी मतदाताओं से एप्लीकेशन पर बूथ संख्या देखने की अपील की है। इस तरह मतदाता अपना बूथ नंबर का पता करके मतदान कर सकते हैं।

-पुराने पहचान पत्र धारकों का भी बदल सकता है ,बूथ नंबर

इस बार उत्तराखंड राज्य की 70 सीटों पर 81,43,922 लाख मतदाता विधानसभा चुनाव के लिए मतदान करेंगे। जिसमें 42,24,288 पुरुष मतदाता 39,19,334 महिला मतदाता, के अतिरिक्त 93964 सर्विस मतदाता है । पिछले 4 महीने में एक लाख से अधिक मतदाताओं के नये पहचान पत्र बने हैं। लेकिन भारत निर्वाचन आयोग ने इस बार मतदान पहचान पत्र पर बूथ नंबर नहीं लिखा है। निर्वाचन आयोग ने पहचान पत्र के पीछे केवल मतदान केंद्र का पता लिखा है। जिस वजह से मतदाताओं को थोड़ी कठिनाई होगी। इसका कारण समय-समय पर बूथ का विभाजन होने से संख्या में बदलाव भी आया है। वही, विभाजन के कारण पुराने पहचान पत्र धारकों का भी बूथ नंबर बदलने की उम्मीद है। जिस वजह से पुराने धारकों का भी बूथ नंबर बदला हुआ मिल सकता है। ऐसे में वह भी अपना बूथ नंबर नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल और वोटर हेल्पलाइन एप्लीकेशन पर पता करके मतदान करने जाएं।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपूर्वा पांडे ने बताया कि ऋषिकेश विधानसभा सीट में इस बार 100 प्रतिशत मतदाताओं को स्लिप उपलब्ध करवाई जाएगी। ऐसे में मतदाताओं से अपील है कि वह मतदान केंद्र पर जाने से पहले अपना बूथ नंबर एनवीएसपी और पोर्टल हेल्पलाइन नंबर पर देख ले। वहीं, मतदाता पहचान पत्र होना जरूरी नहीं है। अगर आपका नाम मतदाता सूची में है तो अन्य फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ मतदान कर सकते हैं।

-इस बार मतदाता स्लिप महत्वपूर्ण साबित होगी

ऋषिकेश तहसीलदार डॉक्टर अमृता शर्मा ने बताया कि ऋषिकेश विधानसभा के अंतर्गत 179 बूथ है , सभी बूथों एक वी एल ओ की तैनाती की गई जिनके माध्यम से घर घर पर मतदाताओं को वोटर पर्ची दी जाएगी, उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग ने कोरोना के कारण बूथों पर मतदाताओं की संख्या घटा दी है। इस बार 1,200 मतदाताओं पर एक बूथ होगा। अब से पहले 1,500 मतदाताओं पर एक बूथ होता था। जिस वजह से पुराने मतदाताओं के पहचान पत्र पर लिखा बूथ नंबर बदल सकता है। ऐसे में बूथ के नंबर पर बदलाव होने के कारण इस बार मतदाता स्लिप महत्वपूर्ण साबित होगी। उसी से मतदाताओं को बूथ का नंबर पता चलेगा। निर्वाचन आयोग ने 100 प्रतिशत मतदाताओं को स्लिप उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। साथ ही मतदाता एनवीएसपी और वोटर हेल्पलाइन एप्लीकेशन से स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।

पांच घंटे ठप रहा चीला में विद्युत उत्पादन – बैराज जलाशय में सिल्ट बढ़ने के कारण घट गया था चीला में विद्युत उत्पादन हुआ ठप्प



ऋषिकेश 17जनवरी।  ,ऋषिकेश के बैराज जलाशय में सिल्ट की मात्रा बढ़ने के कारण चीला जलविद्युत गृह में विद्युत उत्पादन घट गया था। जिसके लिए रविवार को पांच घंटे फ्लेसिंग की गई। देर सायं चीला में विद्युत उत्पादन शुरू हो गया था।

पिछले दिनों हुई बारिश से गंगा के बड़ी मात्रा में सिल्ट आ गई थी। जिसके बाद चीला शक्ति नहर से जुड़े बैराज जलाशय में खासी मात्रा में सिल्ट जमा हो गई थी। जलाशय में सिल्ट बढ़ने के कारण जलाशय की क्षमता कम हो गई थी, जिसके कारण चीला जलविद्युत गृह में उत्पादन कम हो गया था। 144 मेगावाट के चीला जलविद्युत गृह में 82 मेगावाट विद्युत उत्पादन हो रहा था।

रविवार को बैराज में जमा सिल्ट को निकालने के लिए फ्लेसिंग ली गई। प्रात: 11 बजे से सायं चार बजे तक बैराज जलाशय के गेट खोलकर पानी के साथ जलाशय में जमा सिल्ट को निकाला गया। फ्लेसिंग के बाद सायं चार बजे गेट बंद कर जलाशय की पाउंडिंग शुरू कर चीला शक्ति नहर में पानी छोड़ा गया। जिसके बाद सायं पांच बजे 64 मेगावाट विद्युत उत्पादन शुरू हो गया था। उत्तराखंड जल विद्युत निगम के कंट्रोल रूप के मुताबिक रात्रि नौ बजे तक 78 मेगावाट विद्युत उत्पादन होने लगा था। जलाशय की पूरी पाउंडिंग के बाद चीला में और अधिक विद्युत उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है।

स्वच्छता सर्वेक्षण में शानदार प्रदर्शन करने पर ऋषिकेश नगर निगम ने जीती अटल निर्मल नगद पुरस्कार योजना के अंतर्गत 10 लाख रुपये की पुरस्कार राशि



निगम की बड़ी उपलब्धि पर मेयर ने स्वच्छता प्रहरियों को दिया श्रेय

ऋषिकेश 13 जनवरी। – स्वच्छता सर्वेक्षण में शानदार प्रदर्शन करने का ऋषिकेश नगर निगम को इनाम मिला है। अटल निर्मल नगद पुरस्कार योजना के अंतर्गत 10 लाख रुपये की पुरस्कार राशि नगर निगम ने जीती है। नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने इस बड़ी उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए निगम के स्वच्छता प्रहरियों को इसका श्रेय दिया है।

अटल निर्मल नगद पुरस्कार योजना के अंतर्गत मिली शानदार सफलता की जानकारी देते हुए महापौर ने बताया कि इस बाबत शहरी विकास निदेशालय के निदेशक ललित मोहन रयाल द्वारा नगर आयुक्त को पत्र प्रेषित कर मिले पुरूस्कार और अवमुक्त हुई धनराशि की जानकारी दी गई है।नगर निगम द्वारा नगर में सफाई व्यवस्था जिस बेहतर ढंग से की जा रही है, यह उसी का परिणाम है। संसाधनों की कमी के बावजूद नगर निगम कर्मचारियों और पर्यावरण मित्रों ने लगातार कार्य करके नगर का मान बढ़ाया है।

निगम के तमाम चालीस वार्डो में पर्यावरण मित्र जिस मेहनत के साथ अपने कार्यों को अंजाम दे रहे हैं इससे जनता में भी स्वच्छता को लेकर जागरूकता बड़ी है लोग अब स्वयं कूड़े को अलग-अलग करके रख रह रहे हैं। महापौर ने जानकारी की की अटल निर्मल नगर पुरस्कार योजना के अंतर्गत मिली दस लाख रूपये की राशि का 50% कर्मचारियों के पुरस्कार वितरण में और 50% अंशदान स्वच्छता अभियान में खर्च किया जाना है।

ऋषिकेश : चुनाव के मद्देनजर तेरी पुलिस अधीक्षक ने चुनाव ड्यूटी में तैनात बीएसएफ सहित पुलिस जवानों को दिए दिशा निर्देश -मुनिकीरेती क्षेत्र में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च



ऋषिकेश, 13 जनवरी । टिहरी गढ़वाल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 14 फरवरी को होने वाले उत्तराखंड चुनाव को देखते हुए बीएसएफ के जवानों सहित तमाम पुलिसकर्मियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए चुनाव ड्यूटी के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपनी भाषा को नियंत्रित करते हुए दिशा निर्देश दिए जाने के साथ मुनिकीरेती क्षेत्र में फ्लैग मार्च भी निकाला ।

गुरुवार को गंगा रिसॉर्ट में आयोजित पुलिस ब्रीफिंग के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुलर और पुलिस क्षेत्राधिकारी रविंद्र कुमार चमोली ने चुनाव ड्यूटी में आए पुलिसकर्मियों और बीएसएफ के जवानों को बताया कि चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है लेकिन कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी ड्यूटी में लगे जवानों को जिन्होंने दो डोज पहले लगा ली है। उनको तीसरी बूस्टर भी लगाना आवश्यक है जो कि जल्द सभी को लगा दिया जाएगा उन्होंने बताया कि जहां कहीं भी भीड़ दिखाई देती है तो उन्हें नियंत्रित करते हुए कोविड-19 का पालन करना आवश्यक है।

पुलिस अधीक्षक भुलर ने यह भी बताया कि चुनाव आयोग द्वारा राजनीतिक गतिविधियों को देखते हुए सभी प्रकार की रैलियों प्रचार पर भी प्रतिबंध लगाया गया है जिसका अनुपालन कराया जाना भी अति आवश्यक है। जिसके उपरांत मुनी की रेती क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च भी निकाला गया। इस दौरान थाना मुनिकीरेती पर प्रभारी रितेश शाह, वरिष्ठ उप निरीक्षक रमेश सैनी, सिद्धार्थ कुकरेती ,प्रदीप पंत सहित सभी पुलिसकर्मी भी मौजूद थे ।

ऋषिकेश : हाथी ने नगर पंचायत ट्रेचिंग ग्राउंड में जमकर मचाया उत्पात, कई वाहनों को पलट कर पहुंचाई क्षति



ऋषिकेश 13 जनवरी। स्वर्गाशम नगर पंचायत में हाथी ने जमकर उत्पात मचाने के बाद वहां खड़े कई वाहनों को पलट कर क्षति पहुंचाई  है। राजाजी टाइगर रिजर्व की गौहरी रेंज के अंतर्गत स्वर्गाश्रम क्षेत्र में बुधवार की मध्यरात्रि जंगल से आए हाथी ने नगर पंचायत के टचिंग ग्राउंड में जमकर उत्पात मचाया। यहां खड़े निकाय के वाहनों को हाथी ने क्षति पहुंचाई, कुछ वाहन हाथी ने पलट दिए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा। इस हाथी का मूवमेंट वर्तमान में बाघखाला स्वर्गाश्रम के आसपास बताया जा रहा है।

स्वर्गाश्रम क्षेत्र में शीतकाल के दौरान आबादी क्षेत्र में हाथी की आमद बढ़ गई है। बुधवार की मध्यरात्रि लक्ष्मण झूला थाना परिसर के ऊपरी क्षेत्र में स्थित नगर पंचायत के टचिंग ग्राउंड में हाथी घुस गया। हाथी ने यहां जमकर उत्पात मचाया। नगर पंचायत के एक वाहन को हाथी ने वही पलट दिया। कूड़ा उठाने वाले वाहन यहां पार्क किए जाते हैं। एक अन्य वाहन को भी हाथी ने क्षति पहुंचाई है। यहां रखें कूड़े के कंटेनर भी हाथी ने पलट दिए। नगर पंचायत अध्यक्ष माधव अग्रवाल ने बताया कि देर रात सूचना मिलने के बाद वन विभाग को सूचित किया। विभाग की टीम क्षेत्र में गश्त पर थी। इसके बाद आरक्षी विनोद बिष्ट, संजय, भारती आदि मौके पर पहुंचे।

वन विभाग की टीम हाथी के पल पल की मोमेंट पर नजर रख रही थी। विभागीय कर्मचारियों ने हाथी की वीडियो और फोटोग्राफी भी मौके पर की।

ब्रेकिंग न्यूज़ : भाजपा के फायर ब्रांड सांसद साक्षी महाराज को ऋषिकेश में जन्मदिन मनाना पड़ा भारी -कोविड-19 के उल्लंघन में साक्षी व आश्रम के प्रबंधक सहित 40 लोगों के विरुद्ध पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज



ऋषिकेश 12 जनवरी ।उन्नाव के फायर ब्रांड भाजपा सांसद साक्षी महाराज को कोविड-19 के दौरान ऋषिकेश में जन्मदिन मनाना पड़ा भारी ।जिनके खिलाफ उप जिलाधिकारी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने सांसद सहित भगवान भवन के प्रबंधक और उनके साथी सहित लगभग अज्ञात 40 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

बताते चलें कि उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज का आज जन्मदिन था, जिसे उन्होंने ऋषिकेश स्थित अपने ऋषिकेश के रेलवे मार्ग पर स्थित भगवान आश्रम मैं हर्षोल्लास के साथ अपने भक्तों के बीच मनाया। इस बीच काफी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ उत्तर प्रदेश से आए लोग और काफी संख्या में संत भी मौजूद थे ,जिसकी सूचना पर उपजिलाधकारी अपूर्व पांडे ने ऋषिकेश कोतवाली पुलिस को निर्देशित कर जांच किए जाने के बाद कोविड-19 के उल्लंघन में मुकदमे दर्ज किए जाने के लिए निर्देशित किया ।

जिस पर ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी रवि कुमार ने सांसद साक्षी महाराज के आश्रम प्रबंधक महेश चंद्र मिश्रा, अनिकेत ,सहित लगभग 40 लोगों के विरुद्ध कोविड-19 के उल्लंघन में धारा 144 ,188 मैं मुकदमा दर्द कर दिया है। इस दौरान साक्षी महाराज ने काफी संख्या में संतों का भंडारा भी किया थाः।