ऋषिकेश: दोस्तों के साथ रुड़की से लक्ष्मण झूला घूमने आए युवक का शव पुलिस ने किया बरामद, पुलिस जुटी जांच में



ऋषिकेश, ०7 नवम्बर । शनिवार की शाम को अपने मित्रों के साथ लक्ष्मण झूला घूमने आए युवक के गुम हो जाने के बाद सोमवार को पुलिस ने उसका शव बरामद कर लिया है।

लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी विनोद सिंह गोसई ने बताया कि सोमवार को सूचना मिली की धर्मराज मंदिर लक्ष्मण झूला के नीचे रामप्यारी घाट पर एक व्यक्ति घाट पर पानी में पड़ा है,सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।तब तक स्थानीय व्यक्तियों द्वारा उपरोक्त व्यक्ति को पानी से निकाल कर घाट की सीढ़ियों पर रखा गया था।व्यक्ति के नाक और मुंह से रक्त निकल रहा था ।इस दौरान मौके पर उक्त युवक के मित्र भी‌ पहुंच गए थे ।

मृतक की शिनाख्त दीपक रावत पुत्र विनोद रावत निवासी डिफेंस कॉलोनी रुड़की के रूप में की गई है, उसके मित्रों ने बताया कि वह शनिवार को अपने मित्रों के साथ घूमने आए थे, तथा होटल में रुके हुए थे,युवक ने ज्यादा शराब का सेवन किया था।जो रात में कमरे से निकल गया था।संभवतः सिर में गुम चोट लगने पर पानी में गिरने से मृत्यु हुई है।मौके पर पंचायत नामा की कार्यवाही की गई बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसके बाद वहां से शव परिजनों के सुपुर्द किया गया , पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

घर से खेलने के लिए गई नाबालिक लड़की के रहस्यमय परिस्थिति में गुम होने पर मां ने दर्ज कराई अपहरण की रिपोर्ट



ऋषिकेश, 07‌नवम्बर‌।  घर से खेलने के लिए गई एक नाबालिक बच्ची के रहस्यमय परिस्थिति में गायब हो जाने के बाद नाबालिक की मां ने अपहरण किए जाने की रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी है।

थाना रायवाला थाना प्रभारी निरीक्षक हरीश पुजारी ने बताया कि थाना रायवाला क्षेत्र के अंतर्गत रविवार को एक महिला कसडोल जिला बलौदा बाजार छत्तीसगढ ,हाल पता-मीरा गोस्वामी के मकान मे आशा रामबापू के आश्रम के पास हरिपुर थाना रायवाला ने दी गई तहरीर में कहा कि उनकी नाबालिक पुत्री उम्र-11 वर्ष शाम 04.00 बजे शान्ति कुंज मे खेलने के लिए बोलकर गयी थी, जो कि शाम तक वापस नही आयी व काफी तलाश करने पर उसकी कोई पता नही चल पाया है व उनकी पुत्री का‌ मोबाईल भी लगातार बंद आ रहा है।

मामले की गंभीरता ,नावालिग अपहृता के साथ कोई भी अप्रिय घटना घटित न हो पाने की दशा मे आवेदिका की लिखित तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है।

देर शाम चीला बैराज में संदिग्ध परिस्थितियों में डूबी युवती का शव हुआ बरामद, परिजनों ने की शिनाख्त



ऋषिकेश 7 नवंबर। कल देर शाम ऋषिकेश में चीला नहर में एक युवती के डूबने की सूचना मिली थी, जिसकी सूचना पर एसडीआरएफ टीम द्वारा चलाए गए सर्च अभियान के दौरान आज सुबह युवती का शव बैराज जलाशय से बरामद कर लिया गया है। जिसकी पहचान युवती के परिजनों द्वारा कर ली गई है।

लक्ष्मण झूला के थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया कि करीब छह बजे डी-112 बैराज कालोनी ऋषिकेश निवासी आंचल (23 वर्ष) पुत्री अनिल कल देर शाम अपने दो पहिया वाहन से घर से निकल पशु लोग बरात के समीप अपना दो पहिया वाहन खड़ा किया हुआ था, जो कि पास लगे सीसीटीवी कैमरे में दिख रहा था, जिसके बाद युवती संदिग्ध परिस्थितियों में चीला नदी में  बह गई थी।, और बचाओ बचाओ की आवाज के साथ चिल्ला रही थी जिस पर वहां से पास से गुजर रहे व्यक्ति द्वारा आवाज आने पर उसने पुलिस को सूचना दी गई। जब वह नहर की ओर पहुंचे, तब तक युवती पानी में डूबने लगी। अंत में सिर्फ उसके हाथ नजर आए और वह तेजी से बहते हुए आंखों से ओझल हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास टहलने वाले व्यक्तियों से पूछताछ की। मगर, युवती की कोई पहचान नहीं हो पाई।

एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि सोमवार की सुबह से ही नहर में रेस्क्यू शुरू कर दिया गया था। गोताखोर की मदद से युवती की तलाश की जा रही थी।

चीला पावर हाउस स्थित जलाशय से आंचल का शव बरामद कर लिया गया। मौके पर पहुंचे स्वजन ने उसकी पहचान की। पुलिस के मुताबिक इस हादसे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया है।

मगर, जब वह नहर की ओर पहुंचे, तब तक युवती पानी में डूबने लगी। अंत में सिर्फ उसके हाथ नजर आए और वह तेजी से बहते हुए आंखों से ओझल हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास टहलने वाले व्यक्तियों से पूछताछ की। मगर, युवती की कोई पहचान नहीं हो पाई।

ऋषिकेश के होटल से संदिग्ध परिस्थितियों में रेजीमेंट जवान का शव पुलिस ने किया बरामद



ऋषिकेश,05नवम्बर । हिमाचल से अपनी ड्यूटी पर अयोध्या लौट रहे डोगरा रेजीमेंट के जवान ने ऋषिकेश के एक होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना पर पहुंची स्थानीय कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच प्रारंभ कर दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने शनिवार को बताया कि

हिमाचल प्रदेश निवासी डोगरा रेजीमेंट के एक जवान का शव ऋषिकेश पुराना बस अड्डे के समीप स्थित अशोका होटल के कमरे से बरामद किया गया है। प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है। मृतक के स्वजन यहां पहुंच गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

होटल के कर्मचारियों ने शनिवार की सुबह करीब 11:00 बजे कोतवाली पुलिस को सूचित किया कि होटल में ठहरा एक फौजी अपने कमरे में मृत अवस्था में पाया गया है। घटनास्थल पर जांच करने के लिए पुलिस टीम को भेजा गया। मृतक की पहचान उसके कमरे से मिले आधार कार्ड की आधार पर कुलभूषण शर्मा (28 वर्ष) पुत्र नरेंद्र कुमार शर्मा, निवासी मकान नंबर 55 गली नंबर बी 06, वार्ड नंबर 28, प्रेम नगर जिला पठानकोट, पंजाब, के रूप में हुई है। वह डोगरा रेजीमेंट अयोध्या में तैनात था। वह छुट्टी पर अपने घर हिमाचल प्रदेश गया था।

तीन दिन पूर्व वह रेल मार्ग के जरिए ड्यूटी के लिए रवाना हुआ, लेकिन वह वहां नहीं पहुंचा। जिस पर उसके स्वजन ने पठानकोट जीआरपी को इस बात की सूचना दी।
कुलभूषण बीते शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे इस होटल में आकर ठहरा था। शनिवार की सुबह काफी देर तक जब वह कमरे से बाहर नहीं आया तो होटल के स्टाफ ने उसे जगाने की कोशिश की। जब अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो दरवाजे को धक्का मारा गया। दरवाजा खुला तो अंदर वह मृत अवस्था में मिला। पास में कुछ विषाक्त पदार्थ भी मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जिसकी जांच की जा रही है।

ऋषिकेश: नीम बीच पर राफ्टिंग के दौरान डूबे युवक का शव जल पुलिस ने त्रिवेणी घाट से किया बरामद, परिजनों ने की गौरव के रूप में शिनाख्त



ऋषिकेश,0 3 नवम्बर । थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र अंतर्गत नीम बीज पर 4 दिन पहले गंगा में राफ्टिंग के दौरान गंगा में डूबे युवक छतरपुर दिल्ली निवासी का शव त्रिवेणी घाट स्थित जल पुलिस ने बरामद कर लिया है। यह जानकारी गुरुवार को एसडीआरएफ ढालवाला टीम के प्रभारी निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने देते हुए बताया कि बुधवार की देर रात्रि को त्रिवेणी घाट पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव जल पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा बरामद किया गया।

पुलिस द्वारा शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखा गया , जिसकी सूचना कुछ दिन पूर्व नीम बीच गंगा में डुबे दो व्यक्तियों के परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान गौरव कुमार 26 वर्ष पुत्र प्रभात कुमार निवासी छतरपुर फतेहपुर दिल्ली के रूप में की। आगे की कार्यवाही ऋषिकेश पुलिस द्वारा की जा रही है वहीं एसडीआरएफ की टीम द्वारा दूसरे डूबे हुए व्यक्ति वंश कौशल की खोजबीन के लिए घटनास्थल से पशुलोक बैराज तक सर्चिंग की जा रही है।

ऋषिकेश: ट्रेन से कटकर युवक की हुई मौत 



ऋषिकेश 30 अक्टूबर ‌‌‌। वीरभद्र और राय वाला के मध्य रेल से कटकर एक पेंटर की मौत हो गई, रायवाला थाना प्रभारी हरीश पुजारी ने बताया कि यह घटना शनिवार की रात को घटी है। 

जिसके बारे में सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति की रेल से कटकर मौत हो गई जिसकी सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने बताया कि गली नंबर 5 खैरी खुर्द के सामने रेलवे ट्रैक पर खंबा नंबर 3/5 व 3/6 के बीच में एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई है,जिसके चेहरे पर चोट है व बाएं पैर का पंजा कटा गया है ।

मृतक की शिनाख्त हेमराज पुत्र धर्मवीर निवासी ग्राम जगन्नाथपुर थाना कोतवाली नगीना जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र लगभग 35 वर्ष हाल पता किराए पर गली नंबर 5 खैरी खुर्द थाना रायवाला के रूप में हुई है।

मौके पर मृतक के बड़े भाई हरीराज व छोटे भाई मेघराज ने शिनाख्त की है। जिन्होंने बताया कि मृतक पेंट का काम करता था व खाना खा कर घर बाहर गया था ।किंतु किस कारण रेलवे ट्रैक पर गया इस संवध मे कुछ पता नहीं चल पाया है ।
पुलिस ने शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु एम्स हास्पिटल भिजवा दिया है । और मामले की जांच कर रही है।

अंकिता भंडारी हत्याकांड की मुख्य घटनास्थल वंतरा रिसोर्ट स्थित फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग, धमाकों की आवाज के साथ दिखाई दी आग की लपटे



ऋषिकेश 30 अक्टूबर अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के वत्रा रिसोर्ट स्थित फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई है जिसकी जानकारी लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी विनोद गोसाई ने देते हुए बताया कि उनको यह जानकारी वंतरा रिसोर्ट पर उपस्थित वंत्र रिसोर्ट की रखवाली में तैनात पीएसी के जवानों ने उन्हें दी है।

वनन्तरा रिसॉर्ट के ठीक पीछे भाजपा से निष्कासित नेता व पूर्व दायित्व धारी विनोद आर्या के पुत्र पुलकित आर्या की कैंडी फैक्ट्री है। बता दें कि वनन्‍तरा रिसॉर्ट में कार्यरत रिसेप्‍शनिस्‍ट हत्‍याकांड हुआ था। यह मामला बेहद चर्चित रहा था। राज्‍यभर में इंसाफ की मांग लेकर विरोध प्रदर्शन किए गए। मामले में पुलकित आर्या मुख्‍य आरोपित है।

वनन्तरा प्रकरण के बाद से ही फैक्ट्री बंद है। प्रकरण के बाद कुछ व्यक्तियों ने इस फैक्ट्री में आग लगा दी थी जिसे बुझा दिया गया था। यहां पीएसी तैनात की गई है।

रविवार सुबह करीब 10 बजे रिसॉर्ट के बाहर तैनात पीएसी को फैक्ट्री वाले हिस्से में शार्ट सर्किट के चलते धमाकों की आवाज सुनाई दी।

पीएसी के जवान जब फैक्ट्री वाले हिस्से में पहुंचे तो वहां भीषण आग लग चुकी थी। दमकल दस्ते को मौके पर बुलाया गया है। फिलहाल फैक्ट्री में भीषण आग लगी हुई है।

थानाध्यक्ष लक्ष्मण झूला विनोद गुसाई ने बताया कि पीएसी ने पुलिस को फैक्ट्री वाले हिस्से में आग लगने की सूचना दी है। फिलहाल प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने का पता चला है। टीम को मौके पर भेजा गया है।

बताते चलें अंकिता हत्या के मामले में एसआइटी 500 पन्नों चार्जशीट पेश कर सकती है। एसआइटी की अध्यक्षता कर रही डीआइजी पी रेणूका देवी ने बताया कि कुछ रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट को शामिल करके चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी।

दो मजदूरों पर भालू ने हमला कर किया गंभीर रूप से घायल



ऋषिकेश,26 अक्टूबर। दो नेपाली मजदूरों पर अचानक भालू ने हमला कर दिया। जिससे दोनों नेपाली गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी केे अनुसार टिहरी जिले में नेपाली मजदूर दुर्गा और प्रसाद बोहरा आज सुबह विशन गांव में सड़क से गांव के ऊपर मंदिर पर सामान लेकर जा रहे थे, तभी वहां घात लगाए बैठे भालू ने उन पर हमला कर दिया। जिससे दोनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।

हमले की सूचना पर वन विभाग के दारोगा रामशरण उनियाल घटना स्थल पर पहुंचे व तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को प्रथामिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र बेलेश्वर में भर्ती कराया। जहां उन दोनों का उपचार चल रहा है।

डाॅ. राजकुमार ने बताया कि दुर्गा मगर के हाथ की हड्डी पर अधिक चोट लगने के कारण उसे उचित उपचार के लिए जिला अस्पताल बौराड़ी भेज दिया गया है। जबकि प्रसाद बोहरा को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

ऋषिकेश : ट्रक की चपेट में आकर स्कूटी सवार और बच्चा हुआ घायल, मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक के चालक को पकड़कर पुलिस के किया हवाले



ऋषिकेश, 23 अक्टूबर ।ऋषिकेश हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक स्कूटी सवार ट्रक की चपेट में आज आने के परिणाम स्वरूप स्कूटी सवार सहित एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक के चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है ।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह 11:00 बजे हरिद्वार की ओर से ऋषिकेश भरत मंदिर के मैदान में पार्किंग के लिए आ रहे खाली ट्रक एचआर 65/ 8991 आ रहा था कि अचानक हरिद्वार मार्ग पर स्थित एक निजी क्लीनिक के सामने ट्रक की चपेट में एक स्कूटी सवार जोकि एक महिला और बच्चे के साथ आ गया, जिसमें स्कूटी सवार और बच्चे को घायल अवस्था में एम्स में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।

मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक के चालक मिंदर सिंह पुत्र केहर सिंह निवासी होशियारपुर पंजाब को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। कोतवाली प्रभारी रवि कुमार सैनी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आ गया है जिसकी जांच की जा रही है।

 

दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को मंत्री सुबोध उनियाल ने पहुंचाया अस्पताल बल्लीवाला फ्लाईओवर में अज्ञात वाहन की टक्कर से दुर्घटना का शिकार हुआ था व्यक्ति



ऋषिकेश 22 अक्टूबर।  जनता के सच्चे हितैशी प्रतिनिधि के रूप में यूं ही नहीं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल नाम शुमार किया जाता है। इसकी बानगी कई बार देखने को मिली है, गुरूवार को बल्लीवाला फ्लाईओवर में भी ऐसा ही वाक्या देखने को मिला, जब एक दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को कैबिनेट मंत्री ने अपनी गाड़ी में बिठाया और उसे अस्पताल में भर्ती कराकर चिकित्सकों को उसके बेहतर ढंग से उपचार हेतु निर्देशित किया।
बीते गुरूवार को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल अपने काफिले के संग बल्लीवाला फ्लाई ओवर से गुजर रहे थे। इस दौरान सड़क किनारे लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ एक व्यक्ति उन्हें दिखाई दिया, जिसकी बाईक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति के आसपास काफी संख्या भीड़ एकत्र हो गई, मगर किसी ने भी उसे अस्पताल पहुंचाने की जहमत तक नहीं उठाई।

इस दौरान बल्लीवाला फ्लाईओवर से गुजर रहे कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति पर नजर पड़ी, जिसके बाद उन्होंने तत्काल अपने काफिले को रूकवाया एवं दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को अपने वाहन में बिठाकर देहरादून स्थित सिनर्जी अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां कैबिनेट मंत्री ने चिकित्सकों को दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति के षीघ्र उपचार हेतु निर्देषित किया। जिसके बाद कल कैबिनेट मंत्री दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति का हाल जानने अस्पताल पहुंचे। इस दौरान मंत्री ने यहां चिकित्सकों को दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की बेहतर ढंग देखरेख करने हेतु निर्देष दिए, जिस पर दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति के परिजनों ने मंत्री का आभार जताया।