गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश वर्ष पर ऋषिकेश हेमकुंड गुरुद्वारे में लगेगा स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर


ऋषिकेश ,01 दिसम्बर । सिखों के दसवे गुरू गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व के अवसर पर ऋषिकेश में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर और प्रकाश उत्सव को मनाने के लिए नगर के सामाजिक धार्मिक लोगों की आयोजित सभा में  गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब में 25 दिसंबर को चिकित्सा शिविर लगाए जाने पर विचार विमर्श किया गया।

यह बैठक गुरुवार को लक्ष्मण झूला मार्ग पर स्थित गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब में ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई ,जिसमें सभी लोगों ने चिकित्सा शिविर को भव्य रुप से मनाए जाने पर अपने विचार व्यक्त किए, बैठक में बताया गया कि इस स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक रोगियों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श देने के साथ निशुल्क दवाइयां भी देंगे ।बैठक में बताया गया कि शिविर के दौरान गंभीर रोगियों के टेस्ट एक्स-रे आदि भी निशुल्क किए ‌जाएंगे ।जिसमें रक्तदान शिविर लगाया जाएगा।

जिसके लिए रोगी को 20 -21 -22- 23 दिसंबर तक अपना पंजीकरण करवाना होगा। बैठक में नगर निगम की महापौर अनीता ममगांई, पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा ,वीरेंद्र शर्मा, राजकुमार अग्रवाल, हर्षवर्धन शर्मा, मदन मोहन शर्मा ,गुरबचन सिंह, एसएस बेदी, विमला रावत ,सुभाष कोहली ,हरीश धींगरा, विक्की सेठी, नगर निगम पार्षद राकेश सिंह, अजीत सिंह गोल्डी, रीना शर्मा, विजयलक्ष्मी शर्मा ,सरदार कुलवंत सिंह, गोविंद सिंह, महेंद्र सिंह ,सरोज डिमरी, उषा रावत ,अमरजीत सिंह ,विमला रावत, ज्योति शर्मा ,सरदार मंगा सिंह ,सुरेंद्र मल्होत्रा ,सुरेश सूरी ,बिशन सिंह खन्ना, प्रबंधक सरदार दर्शन सिंह, राजेंद्र सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *