एम्स ऋषिकेश में तीन दिवसीय रिसर्च मैथेडोलॉजी बायो स्टेटिसटिक्स व एविडेंस बेस्ड मेडिसिन विषय पर आयोजित की गई



 

ऋषिकेश,12 अप्रैल  । अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में तीन दिवसीय रिसर्च मैथेडोलॉजी बायो स्टेटिसटिक्स और एविडेंस बेस्ड मेडिसिन विषय पर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमें संस्थान के नर्सिंग ऑफिसरों, असिस्टेंड नर्सिंग सुपरिटेंडेंट व विभाग से जुड़े अन्य लोगों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में प्रतिभागियों को रिसर्च के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया।एडवासं सेंटर ऑफ कंटिन्यूअस प्रोफेशनल डेवलपमेंट सीपीडी विभाग व कॉलेज ऑफ नर्सिंग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला में एम्स निदेशक रवि कांत ने कहा कि यह प्रशिक्षण नर्सिंग के क्षेत्र में अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए बेहद जरुरी है। जिसका उद्देश्य नर्सेस को अधिक से अधिक रिसर्च के लिए प्रेरित करना है। निदेशक प्रो. रवि कांत ने बताया कि एम्स संस्थान द्वारा शुरू किया गया यह ट्रेनिंग प्रोग्राम नर्सिंग प्रैक्टिस, नर्सिंग एजुकेशन और नर्सिंग एडमिनिस्ट्रेशन में बहुत लाभकारी साबित होगा। डीन एकेडमिक प्रो. मनोज गुप्ता ने कहा कि रिसर्च केवल चिकित्सकों के लिए ही नहीं बल्कि नर्सिंग ऑफिसरों के लिए भी जरुरी है। उन्होंने कहा कि नर्सेस मरीजों को अधिक समय देते हैं, ऐसे में वह ​अधिक समय तक उनके बीच काम करके पेशेंट को और बेहतर सेवाएं दे सकते हैं। डीन रिसर्च प्रो. वर्तिका सक्सेना ने नर्सिंग ऑफिसर्स के लिए शुरू किए गए इस कोर्स को महत्वपूर्ण बताया और इस पहल के लिए आयोजकर्ता विभागों को बधाई भी दी। प्राचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग डा. वसंथा कल्याणी जी ने कहा कि संस्थान नर्सिंग के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने में जुटा हुआ है,जिससे मरीजों को और अच्छी नर्सिंग केयर मिल सके।प्रशिक्षण कार्यशाला की समन्वयक रूपेंद्र देयोल ने उम्मीद जताई कि इस प्रशिक्षण कार्यशाला में शामिल होने वाले नर्सिंग ऑफसर्स जल्द ही अपना रिसर्च प्रोजेक्ट संस्थान के रिसर्च सेल में पंजीकृत कराएंगे, उन्होंने कहा कि यह अनुसंधान अनुभव तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए बल्कि इसका उपयोग मरीजों की बेहतर सेवा के लिए भी किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि अनुसंधान को बढ़ावा देने वाले इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए अब तक एम्स संस्थान के 1000 नर्सिंग ऑफिसरों ने अपना पंजीकरण कराया है। जिन्हें प्रतिमाह 40-40 नर्सिंग ऑफिसर्स के बैच में रिसर्च ट्रेनिंग दी जाएगी। जो कि आने वाले समय में नियमिततौर पर जारी रहेगी।कार्यशाला में प्रशिक्षक जेवियर बैल्सिआल, प्रसूना जैली, डा. राजेश कुमार, मलार कोडी, रूचिका रानी, राखी मिश्रा डा. राकेश शर्मा, कल्पना ठाकुर, नीतू कटारिया आदि ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रो. बीके बस्तिया, नर्सिंग प्रभारी डा. प्रदीप अग्रवाल, नर्सिंग सुपरिटेंडेंट मनीष शर्मा समेत सभी नर्सिग फैकल्टी मौजूद थे।

भारतीय संस्कृति में नवरात्र का काफी महत्व है -अंबिकाओम



ऋषिकेश, 12 अप्रैल । भारतीय संस्कृति में सनातन धर्म का काफी महत्व है ,जिसके चलते सनातन धर्म को मानने वाला प्रत्येक व्यक्ति वर्ष भर में दो नवरात्र के अवसर पर मां दुर्गा की श्रद्धा भाव के साथ उपासना करता है। यह बात हिमाचल के सोलन में स्थित बद्रिका आश्रम के संचालक स्वामी ओम स्वामी की शिष्य अंबिका ओम ने सोमवार को ऋषिकेश में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, कि मंगलवार से चैत्र नवरात्र का शुभारंभ होने जा रहा है। जो कि हिंदू सनातन धर्मावलंबियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है ।जिसके अंतर्गत वह 9 दिन तक साधना में रहकर कड़ी मेहनत के साथ साधना करता है ।इस दौरान उसके अंदर मां दुर्गा की शक्ति स्वतः विराजमान हो जाती है। अंबिका ओम ने बताया कि यह साल में दो बार सिर्फ हिंदू सनातन धर्म में ही की जाती है ।अन्य धर्मों में इस प्रकार की साधना का कोई महत्व नहीं है ,उनका कहना था कि नवरात्रों के दौरान नवदुर्गा की अलग-अलग शक्तियों की उपासना की जाती है। जो कि अलग-अलग स्वरूपों में विराजती है । अंबिका ओम बताया कि उनके गुरु स्वामी ओम स्वामी का मानना है , कि नवरात्रोंं के दौरान मां दुर्गा के नाम पर किसी प्रकार का आडंबर नहीं किया जाना चाहिए, मां दुर्गा की उपासना 9 दिन विभिन्न मंत्रों के उच्चारण के साथ की जाती है। दुर्गा मां की साधना स्वयं अपनी सुविधा अनुसार कर सकते हैं। जिसको नियमानुसार किए जाने के बाद उसका प्रतिफल भी प्राप्त होता है। यह साधना मनुष्य के शरीर शोधन के साथ आत्मा शांति के लिए भी की जाती है ।

 

ऋषिकेश में 2000 कोविड- वैक्सीन पहुंची, वैक्सीन लगाने वालों की लगी राजकीय चिकित्सालय में भीड़



 

-ऋषिकेश में 16 जनवरी से आज तक 12764 लोगों को लगाई गई वैक्सीन

ऋषिकेश 10 अप्रैल ।देशभर में तेजी के साथ फैल रहे, कोरोना संक्रमण के चलते केंद्र व राज्य सरकार द्वारा लगाई जा रही कोविड- वैक्सीन उत्तराखंड के देहरादून जिले के अंतर्गत ऋषिकेश में वैक्सीन समाप्त होने  के बाद रविवार को पर्याप्त मात्रा मेंं कोविड-19 वैक्सीन पहुंच गई । जिसके बाद सभी लोगों को वैक्सीन लगाना प्रारंभ कर दिया गया है ।यह जानकारी कोविड-19 सुपवाइजर एसएस यादव ने देते हुए बताया कि रविवार की शाम को देहरादून में वैक्सीन पहुंच गई थी ,जिसके बाद ऋषिकेश कोविड-19 सेंटर को 2000 वैक्सीन उपलब्ध हुई है। जिसके चलते सोमवार की सुबह 9:30 से 10:30 तक कोविड- वैक्सीन की पहली डोज लोगों को लगाई गई है । । उ न्होंने बताया कि अभी तक 16 जनवरी से प्रारंभ वैक्सीनेशन के चलते 12764 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है ।जिसमें 71 16 पुरुष तथा 5648 महिलाओं को लगाई गई है ।उन्होंने बताया कि उन्हें यह वैक्सीन देहरादून से प्राप्त होती है। जिसका सारा डाटा देहरादून में उपलब्ध है। जिन्हें सभी सेंटरों पर दी जाने वाली वैक्सिंग की जानकारी होती है। यादव ने यह भी बताया कि ऋषिकेश में यह वैक्सीन निजी अस्पतालों डॉ कोहली हरिद्वार मार्ग पर तथा देहरादून मार्ग पर श्री राम नर्सिंग होम तथा कंडारी नर्सिंग होम पर भी लगाई जा रही है ।लेकिन आज सभी जगह वैक्सीन उपलब्ध हो गई है। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश सरकारी राजकीय चिकित्सालय में लगाई जा रही, वैक्सीन में नर्सिंग अधिकारी राहुल सक्सेना ,डाटा ऑपरेटर धीरज पाल ,कंचन बंसल ,सरस्वती रावत ,आशा सेमवाल ,अंकित रावत आदि सहयोग कर रहे हैं ।यादव ने बताया कि ऋषिकेश में वैक्सीन समाप्त होने की सूचना देहरादून अधिकारियों के पास मौजूद है ।जो कि शीघ्र ऋषिकेश में वैक्सीन उपलब्ध करा रहे हैं ,जिसके बाद पुनः वैक्सिंग लगाए जाने का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा ।

महाकुंभ 2021 में सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर गरीबो में दान पुण्य किया



ऋषिकेश:, 12 अप्रैल ।महाकुंभ 2021 के चलते चेत्र की सोमवती अमावस्या पर देश के विभिन्न प्रांतों से आए श्रद्धालुओं ने ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट सहित मुनिकीरेती, लक्ष्मण झूला और स्वर्गाश्रम के घाटों पर प्रातः काल से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं मैं गंगा में आस्था की डुबकी लगा कर गरीबो में दान दक्षिणा वितरित की। गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के लिए आने वाले वाहनों से श्रद्धालुओं के कारण सुबह से ही सड़कों पर लगा लंबा जाम लगा रहा जिसके कारण गाडियां सरक सरक कर आगे बढ़ी। जाम खुलवाने के लिए ट्रैफिक पुलिस के जवानों को काफी पसीना बहाना पड़ा वही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता भी यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए सहयोग करते  रहे।
कुंभ मेला प्रशासन की ओर से पार्किंग, मुख्य मार्गों और घाटों के प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। जिसके तहत स्नान घाट तक जाने के लिए दुपहिया वाहन तक को प्रवेश से रोका गया है। सिर्फ बीमार और दिव्यांग श्रद्धालुओं को ही त्रिवेणी घाट तक वाहन से जाने की अनुमति दी गई है। मेला प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रविवार को मुख्य स्नान घाट पर सीढ़ी के स्थान पर रैंप बना दिया गया था। कुंभ के दौरान कोरोना संक्रमण को देखते हुए और स्थानीय पुलिस की मनाही के बावजूद बड़ी संख्या में त्रिवेणी घाट परिसर में भिखारी घुस गए थे। जिन्हें पुलिस ने यहां से हटा कर निर्धारित स्थान पर बैठा दिया है। हालांकि त्रिवेणी घाट में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कुंभ मेला प्रशासन की उम्मीद के अनुरूप रही। ऋषिकेश के अंतर्गत सभी घाटों का शांतिपूर्ण तरीके से किए जा रहे श्रद्धालुओं द्वारा स्नान के चलते मेला पुलिस ने अब तक भीड़ को लेकर राहत की सांस ली है। कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए यहां पुलिस तो सक्रिय है।स्वास्थ्य विभाग की टीम भी जुटी थी। कुंभ पुलिस की ओर से यहां खोया पाया केंद्र के माध्यम से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा था। श्री गंगा महासभा की ओर से भी ध्वनि विस्तारक यंत्रों के द्वारा श्रद्धालुओं को निरंतर जागरूक किया जा रहा है। महाकुंभ 2021 के दौरान सोमवती अमावस्या पर  अनुष्ठान करने वाले भक्तों रविवार को ही ऋषिकेश के तमाम अश्रमो में आकर ठहर गए थे । जिन्होंने घाटों पर तड़के ही गंगा में डुबकी लगाकर हवन आदि कर गरीबों को दान पूण्य किया। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश केडीसी ढोंडियाल, ऋषिकेश कोतवाली के प्रभारी रितेश शाह कुंभ मेला थाना प्रभारी मुकेश चौहान जगह जगह पुलिस कर्मियों को दिशा निर्देश देते हुए देखे गए

महाकुंभ में सेवा दे रहे राष्ट्रीय सेवक संघ के कार्यकर्ताओं एवं पुलिसकर्मियों को महापौर ने फल वितरित कर उनकी हौसलाअफजाई बढ़ाई



 

सेवा ,समर्पण और त्याग की मिसाल है आर एस एस-अनिता ममगाई

महाकुंभ में सेवा दे रहे राष्ट्रीय सेवक संघ के कार्यकर्ताओं एवं पुलिसकर्मियों को महापौर ने वितरित किए फल 

 

ऋषिकेश 11 अप्रैल -आस्था के महाकुम्भ में सजग प्रसरी बनकर पुलिस प्रशासन को व्यवस्थाएं बनाने में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर जुटे हैं। उनकी सेवा और समर्पण को नमन करते हुए नगर निगम महापौर ने नेपाली फार्म मेंउन्हें फल वितरित किए।इस दौरान उन्होंने डयूटी में जुटे पुलिसकर्मियों को फल खिलाकर उनकी भी हौसलाअफजाई की।

महाकुंभ को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रदेश सरकार जहां हर आवश्यक कदम उठा रही है वहीं पुलिस प्रशासन को राष्ट्रीय सेवक संघ के कार्यकर्ता भी अपना हर संभव योगदान दे रहे हैं।सैकड़ों आर एस एस कार्यकर्ता तपती धूप में लगातार ट्रेफिक सहित अन्य व्यवस्थाओं को बनाने में जुटे हुए हैं। उनके सेवा भाव समर्पण को देखते हुए नगर निगम महापौर द्वारा रविवार की दोपहर उन्हें फल वितरित किए गए। महापौर अनिता ममगाई ने बताया कि राष्ट्र पर आपदा हो या कोई महा उत्सव आर एस एस के कार्यकर्ता सदैव आगे बढ़ चढ़कर अपना महत्वपूर्ण योगदान देते रहे हैं। महाकुंभ को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए भी आर एस एस कार्यकर्ताओं द्वारा बेहद व्यवस्थित तरीके से अपनी सेवाएं दी जा रही है जोकि बेहद सराहनीय एवं प्रेरणादायक है।

प्रचार प्रसार से दूर होने के कारण सिर्फ लाभान्वित लोग ही स्वयंसेवकों की तपस्या के बारे में जान पाते हैं।मौके पर डयूटी में जुटे पुलिसकर्मियों को भी महापौर ने फल खिलाकर उनकी हौसलाअफजाई की।इस दौरान प्रदीप धस्माना, रामरतन रतूड़ी, विजयपाल जेठूडी, मंजू बलोदी, लक्ष्मी गुरुंग, सुनीता बिष्ट, जसविंदर सिंह, मनजीत राठौर, शीलू पंत, अंकित ,अंजलि रावत नैथानी, आशीष रणकोटी, विपिन कुकरेती, गौरव कैंथोला आदि मोजूद रहे।

ऋषिकेश में पर्यटकों की बढी चहल कदमी, बोट संचालकों के चेहरे पर छाई खुशी



https://youtu.be/T2Tq3VMdU5A

ऋषिकेश में पर्यटक  की बढी चहल कदमी, बोट संचालकों के चेहरे पर छाई खुशी

ऋषिकेश, 11 अप्रैल ।महा कुंभ 2021 के चलते ऋषिकेश में भी इन यात्रियों के साथ पर्यटकों की आवा जाहि हो गई है जिसके कारण गंगा में वोटों का संचालन भी प्रारंभ हो गया है ज्ञात रहे कि कोरोना संक्रमण के चलते पर्यटकों की ऋषिकेश में आमद घट गई थी। जिसके कारण वोट संचालकों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया था लेकिन अब ऋषिकेश में पर्यटकों का आवागमन प्रारंभ हो गया है जिससे वोट संचालकों में काफी हर्ष देखा जा रहा है

ऋषिकेश गुर्जर बस्ती में मचा हड़कंप, अतिक्रमण को कराया गया खाली



ऋषिकेश, 11 अप्रैल। ऋषिकेश रेंज के गुर्जर बस्ती में वन भूमि पर गुर्जरों द्वारा अतिक्रमण कर झोपड़ी बनाने की सूचना वन विभाग को मिली। जिस पर रेंज अधिकारी महेंद्र सिंह रावत ने वन दरोगा को मौके पर भेजा। जिस पर वहां पर उपस्थित लोगों मेंंंं हड़कंप मच गया और लोग अपने अपनेेेेे आशियाने को  बचाने के लिए प्रयास करने लगे।  वही वन दरोगा मंसाराम गॉड के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने गुर्जर बस्ती में हो रहे अतिक्रमण पर कार्रवाई की ।
कुछ समय से गुर्जर बस्ती में रहने वाले गुर्जरों द्वारा खाली पड़ी जमीन पर अतिक्रमण कर झोपड़िया बनाई जा रही थी।इसकी सूचना जैसे ही वन दरोगा को मिली वन दरोगा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गुर्जरों द्वारा बनाई गई झोपड़ी पर कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को खाली कराया गया। इस मौके पर वन बीट अधिकारी अजय पवार, शिवराज बीट सहायक देवेंद्र, कमल, वनकर्मी मौजूद रहे ।

घर के अंदर से गुलदार ने बच्ची को उठाकर जंगल में मारा, ग्रामीणों में दहशत



ऋषिकेश, 11 अप्रैल ।शनिवार की देर रात जनपद पौडी गढवाल की दुगड्डा चौकी के पीछे स्थित ग्राम गोदी बडी में गुलदार द्बारा तीन साल की बच्ची को घर से उठा कर जंगल में ले जाने के बाद उसे जान से मार दिया।मिली जानकारी के अनुसार ग्राम गोदी बडी निवासी चंद्र मोहन की तीन साल की बच्ची माही अपने घर के अंदर थी किएक गुलदार घर में घुसा ओर माही को घर से लगभग 200 मीटर दूर जंगल में उठा कर झाडियों मेंले गया। गांव वालों के पीछा करने पर गुलदार बच्ची को झाडिय़ों में घायलावस्था में छोडकर भाग गया ।जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से रेस्कयू कर घायल बच्ची को झाडिय़ों से ढूंढ कर राजकीय चिकित्सा लय लाया गया ,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । जिसके बाद माही के परिजनों में रोना पीटना शुरु हो गया।उक्त घटना के बाद गांव मे दहसत का माहौल बना है ।तथा गांव वालों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा दिये जाने की वन विभाग से गुहार लगाई है।

 

घर के अंदर से गुलदार ने बच्ची को उठाकर जंगल में मारा, ग्रामीणों में दहशत



ऋषिकेश, 11 अप्रैल ।शनिवार की देर रात जनपद पौडी गढवाल की दुगड्डा चौकी के पीछे स्थित ग्राम गोदी बडी में गुलदार द्बारा तीन साल की बच्ची को घर से उठा कर जंगल में ले जाने के बाद उसे जान से मार दिया।मिली जानकारी के अनुसार ग्राम गोदी बडी निवासी चंद्र मोहन की तीन साल की बच्ची माही अपने घर के अंदर थी किएक गुलदार घर में घुसा ओर माही को घर से लगभग 200 मीटर दूर जंगल में उठा कर झाडियों मेंले गया। गांव वालों के पीछा करने पर गुलदार बच्ची को झाडिय़ों में घायलावस्था में छोडकर भाग गया ।जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से रेस्कयू कर घायल बच्ची को झाडिय़ों से ढूंढ कर राजकीय चिकित्सा लय लाया गया ,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । जिसके बाद माही के परिजनों में रोना पीटना शुरु हो गया।उक्त घटना के बाद गांव मे दहसत का माहौल बना है ।तथा गांव वालों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा दिये जाने की वन विभाग से गुहार लगाई है।

अध्यक्ष पद की दौड़ में ललित मिश्रा 266 तथा महामंत्री पद पर प्रतिक कालिया अपने प्रतिद्वंदी से 202 मतों से जीते



अध्यक्ष पद की दौड़ में ललित मिश्रा 266 तथा महामंत्री पद पर प्रतिक कालिया अपने प्रतिद्वंदी से 202 मतों से जीते

ऋषिकेश 10 अप्रैल नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चुनाव में पांचवे और आखरी राउंड के बाद अध्यक्ष पद पर ललित मोहन मिश्रा ने अपने प्रतिद्वंदी संजय व्यास को 266 मतों से हराया वहीं दूसरी ओर महामंत्री पद पर प्रतीक कालिया ने पांचवें राउंड में 273 व प्रदीप गुप्ता ने 187 मत पाए। पांचवे राउंड में ललित कुमार मिश्रा ने तथा उनके प्रतिद्वंदी संजय व्यास ने इतने मत प्राप्त किए
इस तरह कुल मिलाकर प्रतीक कालिया को टोटल 1054 व प्रदीप गुप्ता को 852 मत प्राप्त हुए जिससे प्रतीक कालिया 202 वोट अधिक पाकर अपने प्रतिद्वंदी प्रदीप गुप्ता को शिकस्त देने में कामयाब हुए।