ललित मोहन मिश्रा व प्रदीप गुप्ता के समर्थन में आया प्रॉपर्टी डेवलपर्स एंड बिल्डर्स एसोसिएशन



आज प्रॉपर्टी डेवलपर्स एंड बिल्डर्स एसोसिएशन ने

10 अप्रैल को होने वाले नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चुनाव के संबंध में एक बैठक की जिसमें यह निर्णय लिया गया कि आगामी होने वाले 10 तारीख को व्यापारियों के चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ललित मोहन मिश्रा व महामंत्री के प्रत्याशी प्रदीप गुप्ता को पूर्ण रुप से समर्थन दिए जाने की घोषणा की ।

समर्थन देते हुए सभी कार्यकारिणी के सदस्यों ने एक स्वर में शपथ लेकर दोनों प्रत्याशियों को विजय बनाने के लिए विजय संकल्प लिया और दोनों प्रत्याशी को जोर-शोर से जिताने की अपील की ।
बताते चलें कि ललित मोहन मिश्रा प्रॉपर्टी डेवलपर्स एंड बिल्डर्स एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री और वही प्रदीप गुप्ता भी संयोजक मंडल सदस्य के रूप में रह चुके हैं।

बैठक में प्रॉपर्टी डेवलपर्स एंड बिल्डर्स एसोसिएशन  की तरफ से  राजेश अग्रवाल ,कपिल गुप्ता ,राजकुमार मारवा ,कृष्णा कालरा,  जोगिंदर कुमार पाल ,पंकज गुप्ता, मधुर गुप्ता ,दीपक जाटव, ललित सक्सेना , राघवेंद्र भटनागर ,  मनोज सेठी ,मानवेंद्र भंडारीी, चरणजीत, हरदेव पनेसर ,योगेश कालरा, सतीश कालरा आदि सम्मिलित थे

उत्तराखंड शिक्षा परिषद ने की घोषित प्रयोगात्मक परीक्षाओं तिथियां



ऋषिकेश 06अप्रैल, श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में रामनगर उत्तराखंड शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित बोर्ड प्रयोगात्मक 

प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तिथियां घोषित
प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथियों की जानकारी देते हुए श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने कहा कि बोर्ड परीक्षा 2021 की प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तिथियां प्राप्त हो चुकी हैं जिसमें कंप्यूटर विज्ञान , समाजशास्त्र ,रसायन विज्ञान, की प्रयोगात्मक परीक्षा 7अप्रैल को आयोजित की जाएगी ।कला प्रयोगात्मक परीक्षा 9 अप्रैल को और इंटरमीडिएट भूगोल की प्रयोगात्मक परीक्षा 19, एवं 20अप्रैल को आयोजित की जाएगी साथ ही संपूर्ण हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा 16 अप्रैल से प्रारंभ किए जाएंगे सभी विद्यार्थी अपनी परीक्षाओं को मध्य नजर रखते हुए परीक्षा में सम्मिलित होंगे ताकि उनका रिजल्ट प्रभावित ना हो सके।

भाजपा ही अपने कार्यकर्ताओं का सम्मान करती है -तीरथ सिंह रावत



भाजपा ही अपने कार्यकर्ताओं का सम्मान करती है -तीरथ सिंह रावत

देहरादून , 06 अप्रैल। भाजपा प्रदेश कार्यालय देहरादून में भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम वा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भारतीय जनता पार्टी का झंडा रोहण किया ।इस अवसर पर  उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भारतीय जनता पार्टी की उपलब्धियों व भारतीय जनता पार्टी के इतिहास पर प्रकाश डाला उन्होंने 1951 में जन्मे भारतीय जन संघ वा 1975 की इमरजेंसी के पश्चात जनता पार्टी के रूप में चुनाव लड़ने से लेकर 1980 में भारतीय जनता पार्टी की स्थापना से लेकर संघ 2019 के चुनाव तक का वर्णन किया । वहीं इस मौके पर प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भाजपा एक ऐसा राजनीतिक दल है जोकि कार्यकर्ताओं का सम्मान करता है उन्होंने कई उदाहरण देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य का मुख्यमंत्री योगी को एक ऐसे व्यक्ति कल्याण सिंह को ऐसे व्यक्ति को बनाया गया था, जो कि गरीब परिवार से आता था । ऐसी कई उदाहरण है जिसके चलते देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हो या देश का राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जिन्होंने राजनीतिक दल के रूप में विश्व रिकॉर्ड बनाया है उन्होंने कहा पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कभी भी देश की राजनीति से समझौता नहीं किया और अपने प्राण तक नेट वालों की है इसी प्रकार अटल बिहारी वाजपेई पार्टी की दोहरी सदस्यता को लेकर पार्टी के चुनाव निशान दीपक को हटाकर उसकी जगह कमल चुनाव निशान को चुनाव और उसे स्वीकार किया जिसका परिणाम यह हुआ कि आज भारतीय जनता पार्टी देश ही नहीं दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के रूप में उभर कर आई है और यह सभी भारतीय जनता पार्टी कर्मठ व ईमानदार कार्य कर के दम पर ही संभव हो पाया है उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं को अन्य दलों द्वारा भाजपा के लिए किए जाने वाले अनर्गल प्रचार से बचकर पार्टी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है । इस अवसर पर काफी संख्या में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

निष्पक्ष चुनाव कराए जाने को लेकर सल्ट उपचुनाव- मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने लिया चुनाव व्यवस्थाओं का जायजा



अल्मोड़ा, 06अप्रैल । उत्तराखंड में सल्ट विधान सभा के चुनाव में उप निर्वाचन को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पादित कराये जाने हेतु सचिव एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड सौजन्या ने आज राजकीय इण्टर कालेज भिकियासैंण पहुचॅकर निर्वाचन हेतु की जा रही सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने ईवीएम कक्ष, मतगणना कक्ष, सीसीटीवी कक्षों का निरीक्षण किया और जानकारी प्राप्त की।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी व्यवस्थाओं को तय समय से पूर्ण कर लिया जाय ताकि निर्वाचन सम्पादित कराने में किसी प्रकार की समस्या नहीं आये।

उन्होंने रिटर्निंग आफिसर को निर्देश दिये कि संचार व्यवस्था को दुरूस्त रखा जाय ताकि मतगणना के दिन किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। इस दौरान उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट पेपर की गणना में किसी प्रकार की लापरवाही न हो इसके लिये सभी अधिकारी पूर्ण सावधानी के साथ कार्य करना सुनिश्चित करेंगे।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने की जा रही सभी व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिये जिन अधिकारियों व कर्मचारियों को जो दायित्व दिये गये है वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण तत्परता से करना सुनिश्चित करेंगे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान मतदेय स्थलों, सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेटिंग, स्थायी ईवीएम कक्ष, खानपान आदि व्यवस्थाओं की भी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने निर्वाचन हेतु की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी प्रदान की और आश्वस्त किया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन किया जायेगा।

इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, रिटर्निंग आफिसर राहुल शाह, उप जिलाधिकारी शिप्रा पाण्डे, सहायक रिटर्निंग आफिसर हिमांशु नौगाई, सम्भागीय परिवहन अधिकारी शैलेश तिवारी तहसीलदार संजय कुमार, प्रभारी ईवीएम के0सी0 आर्या, नायब तहसीलदार मनीषा मारकाना, निशा रानी, दलीप सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अमित लाम्बा, सहायक निर्वाचन अधिकारी शंकर राम, सहित अन्य लोग उपस्थित थे

वायु सेना के हेलिकाप्टर को टिहरी के जंगलों मे लगी आग को बुझाने के लिए टीएचडीसी ने उपलब्ध करवाया पानी



चम्बा, 05 अप्रैल । जनपद में बढ़ती वनाग्नि को रोकने के लिए वायु सेना के हेलिकाप्टर एम-17 की मदद ली गई। हेलिकाप्टर की मदद से टिहरी के वनाग्नि से सर्वाधिक प्रभावित एरिया मठियानी और अडियानी में आग बुझाने का काम किया गया। जिसके बाद हेलिकाप्टर वापस लौट गया। वायुसेना के हेलिकाप्टरों को पानी मुहैया करने की जिम्मेदारी टिहरी झील से टीएचडीसी को दी गई है। 

डीएफओ डा. कोको रोसे ने बताया कि बढ़ती वनाग्नि को रोकने के लिए वायुसेना की मदद सरकार की पहल पर ली गई है। सुबह के वक्त वायु सेना का एम-17 हेलिकाप्टर कोटी कालोनी पहुंचा। जहां से हेलिकाप्टर ने बकेट में पानी भरकर टिहरी वन प्रभाग के मठियानी व अडियानी जंगलों की आग बुझाने का काम किया है। फील्ड कर्मियों से हेलिकाप्टर से आग बुझाने का फीड बैक लिया जा रहा है कि आखिर आग पर कितना नियंत्रण हुआ है। जिसके समीक्षा की जायेगी। आग के नियंत्रण पाने के लिए जरूरत के मुताबिक वायुसेना की मदद ली जायेगी। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अधिशासी निदेशक वीके बडोनी ने बताया कि वनाग्नि नियंत्रण को टीएचडीसी पानी उपलब्ध करवाने का काम करेगी। बताया कि उन पर यूपी सिंचाई विभाग और कुंभ के प्रमुख स्नानों के दौरान पानी उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी है। यूपी सिंचाई विभाग से सामंजस्य बिठाकर पानी के उपभोग के नियंत्रित करने को कहा जायेगा, ताकि सभी प्रमुख जरूरतों को पानी दिया जा सके। हरिद्वार कुंभ में प्रमुख स्नानों के लिए 300 क्यूमैक्स पानी छोड़ा जाना जरूरी है। जो अलकनंदा के साथ मिलकर 700 क्यूमैक्स पानी हरिद्वार पहुंचेगा।

आज रियल एस्टेट एसोसिएशन ने भी नगर  अध्यक्ष पद पर संजय व्यास व महामंत्री पद पर प्रतीक कालिया को समर्थन देने की घोषणा कर



ऋषिकेश 5 अप्रैल।  नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चुनाव के अहम मौके पर सोमवार की शाम रेलवे रोड स्थित एक होटल में आयोजित के दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश कोठारी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा की योग्यता के आधार पर शहर के व्यापार मंडल के चुनाव में संजय व्यास व प्रतीक कालिया निश्चित तौर पर सर्वश्रेष्ठ प्रत्याशी हैं। एसोसिएशन के सवा सौ से ज्यादा सदस्य एकमत होकर दोनों प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिए संकल्पबद्व हैं। पत्रकार वार्ता में दोनों प्रत्याशियों ने एसोसिएशन द्वारा दिए गए समर्थन के लिए आभार जताया।इस दौरान चुनाव संयोजक जगमोहन सकलानी ,पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता,विशाल कक्कड़,

विवेक तिवारी ,नीरजअग्रवाल,अजीत कंवलहैप्पी गावड़ी,संजय पंवार,हितेंद्र पंवार,मानव जोहर,निशांत मलिक,दिवेश जैनसरदार मंगा सिंह ,सरदार हाक्कम सिंह ,सरदार गुरबचन सिंह ,केवल लम्बाअतुल शर्मा,हर्षित गुप्ता,जितेंद्र अग्रवाल,वीरेंद्र जोशी,नितिन बंसल,
कमल जैन, दीपक चुग, नितिन गुप्ता,विनय उनियाल
चेरब जैन,आशीष शर्मा,राजीव खुराना ,धीरज मखीजा आदि मोजूद रहे।

संत सेवा आश्रम के कमरे में मिला विदेशी का शव



ऋषिकेश 5 अप्रैल ।जनपद पौड़ी गढ़वाल के थाना लक्ष्मण झुला क्षेत्र में स्थित संत सेवा आश्रम के एक कमरे में विदेशी का शव मिलने से हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कमरे का दरवाजा तोड़कर अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस के अनुसार मृतक विदेशी यूएसए का रहने वाला है ।जिसका नाम एरन उम्र 81 वर्ष बताई जा रही है। जिस के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु एम्स भेज दिया है। तथा मामले की जांच में जुटी है मौत का कारण अधिक संदिग्ध बना है।

परमार्थ निकेतन के माध्यम से जल शक्ति मंत्रालय और नमामि गंगे के साथ मिलकर जल और नदियों के संरक्षण हेतु कार्य पर बातचीत



संयुक्त सचिव जल शक्ति मंत्रालय , व ज्वांइट सेक्रेटरी खाद्य मंत्रालय ने परमार्थ निकेतन के माध्यम से की बातचीत

जैविक खाद्य और कीनुआ कुपोषण के लिये सबसे कारगर उपाय -स्वामी चिदानन्द सरस्वती

ऋषिकेश, 05 अप्रैल। संयुक्त सचिव जल शक्ति मंत्रालय जगमोहन गुप्ता और ज्वांइट सेक्रेटरी खाद्य मंत्रालय नदिता गुप्ता ने परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंट कर जल शक्ति मंत्रालय और नमामि गंगे के साथ मिलकर जल और नदियों के संरक्षण हेतु कार्य करने के लिए की। सोमवार को स्वामी ने कहा कि अब जरूरत है ,कम जल वाली फसलों का रोपण किया जाये ।ताकि भूमिगत जल का संरक्षण हो सके। जैविक खेती, कीनुआ की खेती (कीनुआ- प्रोटीन से भरपूर और फाइबर से समृद्ध अनाज है जिससे कुपोषण में भी कमी आयेगी)। जल संरक्षण के लिये ‘शुष्क कृषि तकनीक’ को अपनाना सबसे बेहतर होगा। स्वामी ने कहा कि जल समस्या वर्तमान समय का सबसे बड़ा मुद्दा है जिस पर पूरे राष्ट्र को मिलकर कार्य करना होगा तभी भावी पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित रखा जा सकता है क्योंकि भारत में आबादी के अनुपात में पहले ही जल की उपलब्धता बहुत कम है। खेती में अत्यधिक जल वाली फसलों का रोपण किया जाये तो भूमिगत जल का तीव्र दोहन होगा जिससे जल संकट उत्पन्न होगा और यह स्थिति अत्यंत भयावह हो सकती है।
स्वामी जी ने कहा कि भारत को जल संकट से निपटने के लिये जल संरक्षण को एक क्रान्ति का स्वरूप देने की जरूरत है। भारतीयों की मजबूत मनोबल, दढ़ इच्छाशक्ति एवं जल शक्ति मंत्रालय की कारगर नीति के आधार पर जल संकट से निपटा जा सकता है। भारत मंे सर्वाधिक जल का उपयोग कृषि क्षेत्र में ही हो रहा है जिसको कम करने की प्रबल संभावनाएँ भी मौजूद हैं इसलियेे भारत में जल संकट से उबरने के लिये कृषि क्षेत्र में कम पानी वाली फसलों को प्राथमिकता देनी होगी, इसके लिये भारत शुष्क कृषि तकनीक हेतु इजराइल का सहयोग भी ले सकता है।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि भोजन में पोषक तत्त्वों की कमी को कीनुआ पूरी तरह से पूरी कर सकता है। कुपोषण से समाज के एक बड़ा हिस्सा प्रभावित है, इस हेतु जागरूकता की कमी है। कुपोषण संबंधी समस्यायें कम करने के लिये जैविक खाद्य और कीनुआ सबसे कारगर उपाय है।

संजय व्यास व प्रतीक कालिया ने जनसंपर्क यात्रा निकाल व्यापारियों के भरपूर प्यार और समर्थन देने के लिए व्यापारियों का आभार जताया



जनसम्पर्क यात्रा निकाल व्यापारियों से सर्मथन जुटाया

ऋषिकेश 05अप्रैल- नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी संजय व्यास व प्रतीक कालिया ने आज दोपहर जनसंपर्क यात्रा निकाल व्यापारियों से सर्मथन जुटाया।

सोमवार की दोपहर हरिद्वार रोड स्थित वैष्णव प्लाजा से शुरू हुई जनसंपर्क यात्रा रेलवे रोड़ होते हुए तिलक रोड़ पहुंची जहां जगह जगह दोनों व्यापारी नेताओं का माल्यार्पण कर स्वागत और अभिनंदन किया गया। दोनों प्रत्याशियों ने भरपूर प्यार और समर्थन देने के लिए व्यापारियों आभार जताते हुए कहा कि आगामी 10 तारीख मजबूत व्यापारिक संगठन की दृष्टि से एक ने एक नये इतिहास का सृजन करेगी। प्रथम आम चुनाव में व्यापारियों के उत्साह से गदगद दोनों प्रत्याशियों ने पंचड जीत का विश्वास भी जताया।जन समपर्क करने वालों में पार्षद प्रदीप कोहली,अजीत सिंह,दीपक धमीजा, राही कपाड़िया, हितेंद्र पंवार , दिनेश कोठारी, मंगा सिंह जी, राजीव खुराना, विशाल कक्कर, गुड़ु बाला जी , संजय पंवार , धीरज मखीजा, चेरब जैन, संजय सकलान,राजीव कालिया आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

नगर उद्योग व्यापार महासंघ के अध्यक्ष राजेश भट्ट व महामंत्री अखिलेश मित्तल निर्विरोध घोषित



ऋषिकेश,05 अप्रैल। नगर उद्योग व्यापार महासंघ के चुनाव में व्यापार सभा भवन में मुख्य चुनाव अधिकारी राजेन्द्र सेठी ने बताया कि अध्यक्ष और महामंत्री पद पर दो दो नामांकन आये थे जिसमें आज नामांकन वापसी के समय पर अध्यक्ष पद पर विनोद शर्मा और महामंत्री पद पर विवेक वर्मा ने इलेक्ट्रिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष  राजेश भट्ट व नगर उद्योग व्यापार महासंघ के महामंत्री पद के प्रत्याशी अखिलेश मित्तल को समर्थन देते हुए अपना नामांकन वापिस लिया ।

 जिस कारण अध्यक्ष पद पर राजेश भट्ट और महामंत्री पद पर अखिलेश मित्तल को निर्विरोध घोषित किया गया दोनों लोगों को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । सह चुनाव अधिकारी नवल कपूर, दीपक जाटव, मनोज कालड़ा व मदन नागपाल मौजूद थे ।