शीतकालीन ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2022-23 का आयोजन हुआ संपन्न



 

ऋषिकेश 11 नवंबर। यम्केश्वर ब्लॉक मे आयोजित शीतकालीन दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता का समापन विधि पूर्वक किया गया।

यम्केश्वर ब्लॉक में आयोजित क्रीडा प्रतियोगिता के ब्लॉक खेल समन्वयक बीरेंद्र तनवार ने बताया कि क्रीडा प्रतियोगिता का  शुभारंभ दिनांक 09नवंबर2022 से 10नवंबर 2022 को मुख्य अतिथि  रमेश सिंह तोमर के कर कमलो द्वारा अटल उत्कृष्ट रा इ का भृगुखाल में प्रातः 11:00बजे हुआ,  जिसमें विकास क्षेत्र के सभी स्कूलों के छात्र छात्राओं सहित 8 न्याय पंचायत संकुल ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता में लंबी कूद ऊंची कूद गोला फेंक गोला फेंक सांस्कृतिक कार्यक्रम सुलेख मानचित्र एवं एथलीट 100मीटर200मीटर400मीटर,600मीटर,800मीटर,1500मीटर,3000मीटर,5000मीटर आदि प्रतियोगिताएं दिनांक 9/11/22 से 10/11/22 तक दो दिवसीय प्रतियोगिताएं का समापन  हुआ।

प्रतियोगिता के विभिन्न स्पर्धाओं में u14 बालक 100 मीटर दौड़ में प्रथम रोहित रा इ का मोहंचट्टी,400मीटर में लीलेश यादव रा इ का लक्ष्मणझूला का प्रथम स्थान ,u19बालक वर्ग में 100मीटर दौड़ में सचिन इ का नीलकंठ का प्रथम स्थान,3000मीटर में आशीष इ का चमकोटखल का प्रथम स्थान रहा । प्रतियोगिता में  रोहित चौहान रा०उ०मा०वि० चोपड़ा मल्ला, महिपाल लिंगवाल रा इ का लक्ष्मण झूला, विरेंद्र तनवार इंटर कॉलेज पोखरखाल , प्रवीण कुमार,भीम सिंह नेगी,रश्मि गुप्ता,मीनाक्षी शर्मा,हितेश पांडेय,उमेद भंडारी,शैलेन्द्र सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष सतेंद्र चमोली  द्वारा सभी प्रतियोगिता के विभिन्न खेलों को संपन्न कराने में विशेष सहयोग पर क्रीड़ा समिति द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

ब्लॉक खेल समन्वयक बीरेंद्र तनवार द्वारा सभी शिक्षकों छात्रों को बेहतरीन खेल प्रदर्शन पर बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित कर जिला स्तरीय खेलों में प्रतिभाग करने की जानकारी दी। ओर अपनी उपस्थिति देकर विशेष सहयोग किया गया।

इगास के मौके पर मुख्यमंत्री आवास में जीवन्त हुई लोक संस्कृति, इगास पर्व के आयोजन की मुख्यमंत्री की पहल को सराहा गया प्रदेश भर में



 

मुख्यमंत्री ने भेलो पूजन कर तथा भेलो खेलकर की कार्यक्रम की शुरूआत

लोकगीत व लोकनृत्य की लोक कलाकरो ने दी शानदार प्रस्तुति। लोक नृत्य में लोक कलाकारों के साथ मुख्यमंत्री भी हुए शामिल।

मुख्यमंत्री ने सभी को दी इगास की बधाई, अपनी लोक परम्पराओं एवं लोक संस्कृति को आगे बढ़ाने का किया आह्वान।

प्रदेश में सभी संगठनों संस्थाओं के साथ आम जनता ने इगास पर्व के आयोजन में निभानी भागीदारी

ऋषिकेश देहरादून 4 नवंबर। इगास पर्व पर मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी की पहल पर प्रदेश भर में सभी संस्थाओं एवं संगठनों के साथ आम जनता द्वारा इस पर्व में अपनी भागीदारी निभायी। इस दौरान प्रदेश में लोक संस्कृति एवं लोक परम्परा के इस पर्व पर उत्साह का माहौल दिखायी दिया। इगास के मौके पर मुख्यमंत्री आवास में भी लोकगीत लोकनृत्य एवं लोक संस्कृति के साथ लोक परम्पराओं के जीवन्तता की झलक देखने को मिली। मुख्यमंत्री स्वयं भेलो पूजन कर, भेलो खेलने के साथ लोक कलाकारों के साथ लोक नृत्य में भी शामिल हुए।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी को इगास की बधाई दी तथा सभी से अपनी लोक संस्कृति एवं लोक परम्पराओं को आगे बढ़ाने में सहयोगी बनने की अपील की। उन्होंने कहा कि *प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में संपूर्ण देश में सांस्कृतिक विरासत और गौरव की पुनर्स्थापना हो रही है। उसी तरह उत्तराखंडवासी अपने लोकपर्व इगास को आज बङे उत्साह से मना रहे हैं।
प्रधानमन्त्री  नरेन्द्र मोदी जी ने लाल किले से आजादी के अमृत काल में पंच प्रण के संकल्पों के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया था। जिनमें से एक संकल्प यह है कि हम अपनी विरासत और संस्कृति पर गर्व करें। इगास पर्व का आयोजन उत्तराखंडी लोक संस्कृति से नयी पीढ़ी के जुड़ाव को और प्रगाढ़ बनाएगा।
मुख्यमंत्री ने प्रवासी उत्तराखण्डवासियों से भी अनुरोध किया कि वे भी अपने लोक पर्व को अपने गांव में मनाने का प्रयास करें तथा प्रदेश के विकास में सहभागी बने, सभी के सामुहिक प्रयासों से हम विकल्प रहित संकल्प के साथ उत्तराखण्ड को अग्रणी राज्यों में शामिल करने में सफल होंगे।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री  गणेश जोशी, प्रेमचन्द अग्रवाल, रेखा आर्या, सुबोध उनियाल, सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री  रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, नरेश बंसल विधायक उमेश शर्मा काऊ, सविता कपूर, पद्मश्री कल्याण सिंह रावत, महानिदेशक सूचना  बंशीधर तिवारी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य उपस्थित थे।

ऋषिकेश में उत्तराखंड लोक पर्व इगास बग्वाल की धूम मची लोक पर्व के मौके आयोजित कार्यक्रमों में महापौर ने की बतौर मुख्यातिथि के रुप में शिरकत



ऋषिकेश 04 नवंबर। देश विदेश के साथ उत्तराखंडी संस्कृति का प्रमुख इगास बग्वाल पर्व अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में भी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महापौर अनिता ममगाई ने समस्त प्रदेशवासियों को लोक पर्व इगास बग्वाल की बधाई देते हुए कहा कि यह महापर्व हमारी लोक संस्कृति का प्रतीक है।

शुक्रवार को इगास बग्वाल पर्व के मौके पर नगर निगम महापौर ने ऋषिकेश वेलफेयर सोसाइटी ऋषि लोक कॉलोन, उग्रसेन नगर आवासीय कल्याण समिति व अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा  द्वारा आयोजित    कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए भैलो खेल कार्यक्रम में मोजूद उपस्थिति को पर्व की बधाई देते हुए कहा कि इगास बग्वाल उत्तराखंड वासियों के लिए एक विशेष स्थान रखती है।

यह हमारी लोक संस्कृति का प्रतीक है। हम सब का प्रयास होना चाहिए कि अपनी सांस्कृतिक विरासत और परंपरा को जीवित रखें। नई पीढ़ी हमारी लोक संस्कृति और पारम्परिक त्योहारों से जुड़ी रहे, ये हमारा उद्देश्य होना चाहिए ।

रन फाॅर यूनिटी एवं रन अगेंस्ट ड्रग थीम पर आधारित मैराथन दौड़ में मुख्यमंत्री ने किया प्रतिभाग, उत्तराखण्ड को 2025 तक नशा मुक्त बना स्वस्थ समाज के लक्ष्य की ओर अग्रसर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी



ऋषिकेश/ देहरादून 30 अक्टूबर। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को पुलिस लाईन रेस कोर्स में ‘देहरादून मैराथन’ में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने 21 किमी की हाफ मैराथन एवं 10 किमी दौड़ का फ्लैग आॅफ किया। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत रन फाॅर यूनिटी एवं रन अगेंस्ट ड्रग थीम पर आधारित उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा देहरादून मैराथन का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय एकता एवं नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई। देहरादून मैराथन में हंस फाउण्डेशन द्वारा भी सहयोग दिया गया।

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल ने राष्ट्रीय एकता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प के साथ बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन राष्ट्रीय एकता में अहम भूमिका निभाते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2025 तक उत्तराखण्ड को नशा मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। नशा से मुक्ति के लिए सबको दृ़ढ़ संकल्प लेना होगा और अन्य लोगों को भी नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि एक अच्छे समाज के लिए सबका स्वस्थ शरीर होना जरूरी है। जीवन के सभी सुख निरोगी काया से ही संभव है। स्वस्थ मन, वचन, एवं कर्म के लिए मनुष्य का निरोगी होगा जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत को विश्वगुरू बनाने के लिए सबको अपना योगदान देना होगा। हमारी युवा पीढ़ी जो आने वाले समय में देश के कर्णधार होंगे, उन्हें सही दिशा मिलनी जरूरी है।

पुलिस महानिदेशक  अशोक कुमार ने कहा कि रन फाॅर यूनिटी एवं रन अगेंस्ट ड्रग थीम पर आधारित देहरादून मैराथन में 15 हजार से अधिक लोग प्रतिभाग कर रहे हैं। अनेक देशों के एथलीट भी इसमें प्रतिभाग कर रहे हैं। राष्ट्रीय एकता एवं नशा मुक्ति के उद्देश्य से देहरादून मैराथन का आयोजन किया जा रहा है।

इस अवसर पर मेयर  सुनील उनियाल गामा, विधायक  खजान दास, हसं फाउण्डेशन के संस्थापक  भोले महाराज, माता मंगला, अपर मुख्य सचिव  राधा रतूड़ी, बाॅलिवुड गायक कैलाश खैर एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

ऋषिकेश में भी धूमधाम से मनाया जाएगा उत्तराखंडी संस्कृति का लोकपर्व ईगास : अनिता ममगाई लोकपर्व ईगास पर अवकाश घोषित करने पर महापौर ने मुख्यमंत्री का जताया आभार



ऋषिकेश 29 अक्टूबर। – महापौर अनिता ममगाई ने लोकपर्व पर अवकाश घोषित करने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है।

उन्होंने बताया राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी द्वारा ईगास बग्वाल पर्व को लेकर शुरू की गई मुहिम को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने आगे बड़ाने का काम किया है।ईगास बग्वाल उत्तराखण्ड वासियों के लिए एक विशेष महत्व रखता है, इसकी धूम अब पूरे प्रदेश में दिखाई देगी। महापौर ने बताया कि तीर्थ नगरी में भी उत्तराखंडी संस्कृति के इस महापर्व की चमक दिखाई देनी शुरु हो गई है। पर्व को लेकर पहाड़ की संस्कृति से जुड़े लोगों में अपार उत्साह है।

आशुतोष नगर में आगामी 4 नंवबर को ईगास पर्व ऋषिलोक वैलफेयर सोसायटी द्वारा धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिससे भैला खेला जायेगा । साथ ही लोक संस्कृति के वाध्ययंत्रों के साथ उत्तराखण्डी व्यंजन भी कार्यक्रम का प्रमुख आर्कषण होंगे। ईगास को लेकर सोसायटी की बैठक में भी महापौर ने शिरकत की और पर्व की तमाम तैयारियों का जायजा लिया।

महापौर ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का तीर्थ नगरी पैतृक स्थान है । उनसे कार्यक्रम में सहभागिता के लिए आग्रह किया जायेगा। बैठक में  राजकुमारी जुगलान, अशर्फी राणावत ,फेरु जगवानी, दिनेश बिश्नोई, सतपाल चोपड़ा, नवीन अरोड़ा, गंगा जोशी, पुष्पा भट्ट, लता अरोड़ा, सुनीता,नमिता जगवानी,  कविता, राजेश्वरी लेखवार, सत्यनारायण लेखपार, मोहनलाल रतूड़ी, रोसा देवी सहित सोसायटी से जुड़े तमाम सदस्य मोजूद रहे।

नेशनल अंडर 14 खो खो प्रतियोगिता में उत्तराखंड से बालक बालिकाओ की चयनित टीम को किया गया सम्मानित



ऋषिकेश 20 अक्टूबर। महाराष्ट्र में 29 अक्टूबर से होने वाली नेशनल अंडर 14 खो खो प्रतियोगिता में उत्तराखंड से चयनित बालक बालिकाओ 30 प्रतिभगियों को सूर्य किरण सोसायटी द्वारा सम्मानित करते हुए टी शर्ट और हाफ पेंट भेंट की गई। उत्तराखंड में जिला स्तरीय प्रतियोगिता से चयनित 30 खिलाड़ियों की सोसाइटी द्वारा सम्मानित किया गया।

सोसायटी के अध्यक्ष डीबीपीएस रावत ने सभी खिलाड़ियों को नेशनल खेलने जा रहे सभी खिलाड़ियों को बधाई देकर सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्य अथिति राजेश भट्ट ने कहा कि सभी खिलाडी टीम भवन के साथ खेलें और उत्तराखंड का नाम रोशन करें।

उन्होने कहा कि प्रांत से सभी ज़िलों से चयनित अंडर 14 खोखो प्रतियोगिता में के 26 अक्टूबर को सतारा [महाराष्ट्र ] नेशनल खेलने जा रहे 26/10/2022 को जा रहे है ये हमारे लिये गर्व की बात है।

इस कार्यक्रम संस्था के अध्यक्ष डी बी पी एस रावत  मुख्य अतिथि राजेश भट्ट व डी पी रतूड़ी, नागेश राजपूत , हरेंद्र सिंह असवाल,  राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहे

41वीं नॉर्थ जोन पिस्तौल शूटिंग चैंपियनशिप का ऋषिटकेश की बेटी करेगी राज्य का प्रतिनिधित्व,  रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा है हिना



ऋषिकेश 12 अक्टूबर।   जीत की शुभकामनाओं के साथ ऋषिकेश की बेटी हिना थापा दिल्ली के लिए रवाना हुई । हिना 41वीं नॉर्थ जोन पिस्तौल शूटिंग चैंपियनशिप, तुगलकाबाद, नई दिल्ली में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी। 

उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव दिनेश पैन्यूली ने जानकारी देते हुवे बताया कि हिना का चयन उत्तराखंड से 10 मीटर शूटिंग रेंज में हुआ है और इससे पहले उन्होंने सितंबर माह में देहरादून के जसपाल राणा शूटिंग अकादमी मैं आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में क्वालीफाइंग राउंड पूर्ण किया जिसमें वह 318 पॉइंट लेकर नोर्थ जोन के लिए चयनित हुई थी ।

राज्य स्तर प्रतियोगिता से पहले हिना थापा ने रेड फोर्ट ट्रिगर अकादमी ऋषिकेश में हुई प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त करके ऋषिकेश का नाम रोशन किया था। हिना वर्तमान में रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा है।नॉर्थ जोन प्रतियोगिता हरियाणा राइफल एसोसिएशन एवं राष्ट्रीय राइफल एसोसिएशन भारत के माध्यम से तुग़लकाबाद नई दिल्ली में आयोजित हो रही है जिसमें की 10 राज्यों की टीमें प्रतिभाग कर रही है।

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी, सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कमांडर नोसेना मैडल प्राप्त वर्तिका जोशी, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी शेर सिंह थापा,सेवानिवृत्त प्रोफेसर प्रदीप जोशी,विनीता नेगी,संजीव अग्रवाल ने माला पहनाकर एवं शूटिंग ड्रेस भेंटकर जीत की शुभकामनाएं देते हुए हिना को रवाना किया।

न्याय पंचायत स्तरीय के दो दिवसीय खेल महाकुंभ 2022 का हुआ सफल अयोजन 



ऋषिकेश 12 अक्टूबर। न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ 2022 के दो दिवसीय खेलों का  सफल पूर्वक आयोजन किया गया है।

विकासखंड यम्केश्वर ब्लॉक के बनचूरी में 11 अक्टूबर और 12 अक्टूबर को रा उ मा वि परन्दा में न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य गुमाल गांव  विनोद डबराल  द्वारा सरस्वती प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित एवं रिबन काटकर किया गया।

प्रधानाचार्य श्रीनंद डोबरियाल  द्वारा उनका माल्यार्पण एवं बैच द्वारा मुख्य अतिथि विनोद डबराल  का हार्दिक अभिनंदन किया गया। न्याय पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिता में कबड्डी लंबी कूद चक्का फेंक 60 मीटर दौड़ विभिन्न प्रतियोगिता संपन्न हुई कबड्डी में राजकीय इंटर कॉलेज बनचूरी प्रथम, रा उ मा वि परन्दा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा ने कहा  कि छात्र-छात्राओ को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों पर भी ध्यान देना चाहिए।ताकि उनका सर्वागीण विकास हो सके और एक जिम्मेदार नागरिक बन सके मंच का सफल संचालन  शांति प्रकाश बर्थवाल द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि द्वारा छात्र-छात्राओं की सुरक्षा की दृष्टि से रेलिंग बनाने हेतु ₹200000(दो लाख रुपए)की घोषणा की गई अंत में प्रधानाध्यापक द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया और ₹2000 का नगद पुरस्कार भी दिया गया।

इस अवसर पर पूर्व प्रधान ग्राम सभा बिथ्यानी के  मोहन सिंह नेगी, ग्राम सभा परन्दा के प्रधान प्रतिनिधि  अनिल जोशी, समाजसेवी  सुमन जोशी, सुमित जोशी, ललित मोहन जोशी, नंदादत्त जोशी, ग्राम परन्दा  नरेंद्र सिंह रावत, शुभम जोशी, रविंद्र मोहन जोशी, रा उ मा वि परन्दा से  प्रदीप चौहान,  विपिन कुमार बिष्ट, चंद्र मोहन सिंह, गिरीश चंद सिंह रावत,वरिष्ठ सहायक अनिल बहुखंडी, नीलम जोशी  भावना राणा,मायाराम, सुमित सैनी तथा राजकीय इंटर कॉलेज बनचूरी से डॉ अरविंद गौड़, व्यायाम शिक्षक  प्रवीण चौधरी, रा उ मा वि चोपड़ा मल्ला से व्यायाम शिक्षक रोहित चौहान एवं न्याय पंचायत बनचूरी के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने खेल महाकुंभ में प्रतिभाग किया।

कोलकाता से ऋषिकेश राफ्टिंग करने आए 8 पर्यटको की राफ्ट‌‌ ‌शिवपुरी में पलटी, एक की हुई मौके पर मौत जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई – खुशाल सिंह नेगी



ऋषिकेश 11 अक्टूबर । कोलकाता से परिवार के साथ ऋषिकेश राफ्टिंग करने आए आठ‌ पर्यटकों से भरी एक राफ्ट के गंगा में पलट जाने के परिणाम स्वरूप एक पर्यटक की मौत हो गई जबकि राफ्ट के गाइड द्वारा 7 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है ।

मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता निवासी शुभाशीष वर्मन 62 वर्षीय अपनी तीन बेटियों सहित 8 लोगों के साथ रेड चिल्ली कंपनी की राफ्ट द्वारा द्वारा मंगलवार की सुबह 10:30 बजे शिवपुरी से ऋषिकेश तक राफ्टिंग के लिए निकले ही थे कि 11:15 बजे कुछ ही दूरी पर रोलर कोस्टर नामक स्थान पर राफ्ट पलट गई ,जिसके बाद राफ्ट के गाइड ने सभी 8 लोगों को बाहर निकाल लिया था ।

जिन्हें दूसरी राफ्ट के माध्यम से लाया ही जा रहा था। कि शुभाशीष की हालत बिगड़ गई जब तक उसे आपातकालीन सेवा 108 द्वारा राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश उपचार हेतु लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

यहां बताते चलें कि शुभाशीष अपने पूरे परिवार के साथ हरिद्वार और ऋषिकेश घूमने के साथ राफ्टिंग करने के लिए आया था , इस ग्रुप में कुल 16 लोगों थे, जो कि दो राफ्ट के माध्यम से राफ्टिंग कर रहे थे। जिसमें से एक पर्यटक के साथ ‌‌‌‌ उक्त हादसा घट गया जिसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच प्रारंभ कर दी है।

राफ्टिंग कंपनी के संचालक अरविंद भारद्वाज ने बताया कि इन पर्यटकों की बुकिंग ऑनलाइन के माध्यम से की गई थी। घटना की सूचना मिलते ही टिहरी जनपद के खेल साहसिक अधिकारी खुशहाल सिंह नेगी भी मौके पर पहुंचे हैं जिनका कहना है कि अभी जलस्तर कम होने के कारण राफ्टिंग को खोल दिया गया था, जिसके परिणाम स्वरूप राफ्टिंग करने वाले संख्या में ऋषिकेश पहुंच रहे थे लेकिन आज सुबह यह हादसा हो गया है जिसकी जांच कर जो भी‌ अधिकारियों द्वारा निर्णय लिया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।

ऋषिकेश: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने विजयदशमी पर शस्त्र पूजन कर संघ का 97 स्थापना दिवस मनाया



 

ऋषिकेश, 05 अक्टूबर ।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने विजयदशमी के अवसर पर संघ के 97 स्थापना दिवस के चलते नगर की सभी शाखाओं पर शस्त्र पूजन किया। बुधवार की सुबह मुख्य कार्यक्रम त्रिवेणी और भरत शाखा पर आयोजित किया गया। जहां संघ के स्वयंसेवकों ने सर्वप्रथम ध्वज प्रणाम करने के उपरांत शस्त्र पूजन किया।

 

नगर संघचालक भारत भूषण कुंदनानी की अध्यक्षता में मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर दयाधर दीक्षित ने उपस्थित स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज से 97 वर्ष पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना परम पूज्य डॉक्टर हेडगेवार द्वारा भारतीय संस्कृति को बचाए जाने के लिए की थी, तबसे आज तक विश्व भर में हजारों की संख्या में संघ के स्वयंसेवक एक स्थान पर एकत्रित होकर संघ के कार्य को निर्विरोध रूप से बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। जिसके प्रति समाज में भी विश्वास का भाव बढ़ा है ।

उन्होंने कहा कि संघ ने अपने स्थापना काल के बाद से अपने 93 वर्षों की यात्रा में काफी उतार-चढ़ाव भी देखे हैं ।उसके बावजूद भी संघ का काम निर्बाध गति से बढ़ रहा है ,उन्होंने कहा कि संघ के स्वयंसेवकों ने देश में विपरीत परिस्थितियों में भी अपने को स्थापित किए जाने का कार्य किया है ।

इस अवसर पर दयाधर दीक्षित ने कहा कि आज हम विजयदशमी का पर्व सत्य पर असत्य की विजय के प्रतीक के रूप में मना रहे हैं ।जोकि भारत में मनाए जाने वाले 4 पर्व के रूप में से एक महत्वपूर्ण पर्व विजयदशमी का है। जोकि बुराई को समाप्त कर अच्छाई के रूप में मनाए जाने का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि इसे क्षत्रिय समाज के लोग शस्त्र पूजन कर मनाते हैं।

वही भरत शाखा पर मुख्य वक्ता के रूप में सुदामा सिंगल ने संघ के स्वयंसेवकों को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित किया
जिन्होंने संघ के संबंध में विस्तार पूर्वक स्वयंसेवकों को बताया। इस दौरान,अशोक , अभिषेक , दीपक कुमार तायल ,रमेश अरोड़ा ,राजेंद्र रैना, रविंद्र गर्ग ,श्रीकांत ,विपिन , भारत भूषण ने कुंदनानी , कृष्ण कुमार सिंघल, शिव कुमार गौतम, सहित काफी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित थे।